बेटी को नकल कराने के लिए प्रधानाचार्य ने किया पेपर आउट

 

जासं, प्रयागराज बेटी को नकल कराने के
लिए पर्चा आउट करने के आरोप में गिरफ्तार
डा. केएन काटजू इंटर कालेज के प्रिंसिपल
राम नयन द्विवेदी ने कई जतन किए थे।
साल्वर की व्यवस्था करने के लिए अपने
स्कूल के वाइस प्रिंसिपल आकाश खरे को
छुट्टी दे दी थी। ताकि भारत स्काउट एंड
गाइड स्कूल जाकर उसकी बेटी को पास
कराने में मदद कर सके। किसी तरह का
जोखिम होने की आशंका पर प्रिंसिपल ने
अपने बेटे अनुग्रह को भी अवैध गतिविधि के के
लिए मोहरा बनाया।
पूछताछ के दौरान एसटीएफ को कई और
जानकारी हाथ लगी है। इस आधार पर अब
पता लगाया जा रहा है कि प्रिंसिपल, वाइस
प्रिंसिपल और सहायक अध्यापक ने जो पर्चा
आउट किया था, उसके जरिए केएन काटजू
स्कूल में परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को
तो लाभ नहीं पहुंचाया गया। साथ ही पूर्व
में आयोजित हुई परीक्षाओं में उनकी क्या
गतिविधि रही, इस बारे में भी छानबीन चल
रही है। हालांकि अभी तक एसटीएफ को
केवल साल्वर का नाम ही मिल सका है। वह
कहां का रहने वाला है और उसे पेपर साल्व
करने के लिए कितना पैसा दिया गया था,
इसका पता वाइस प्रिंसिपल की गिरफ्तारी होने 

पर चलेगा। फिलहाल एसटीएफ फरार चारों
आरोपितों के मोबाइल की लोकेशन खंगाल
रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी का
दावा कर रही है।

Click here

Updated: 20/10/2021 — 2:24 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *