GK Quiz For SSC UPSSSC UPPSC UPSC UPP Part 1

01. निम्न में से किसे भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक
माना जाता है?
a) लॉर्ड डलहौजी
b) लॉर्ड कैनिंग
c) लॉर्ड कर्जन
d) लॉर्ड रिपन

सही उत्तर
उत्तर – d


02. किसने यह विचार किया था कि भारत में ब्रिटिश
आर्थिक नीति घिनौनी है?
a) बाल गंगाधर तिलक
b) दादा भाई नौरोजी
c) कार्ल मार्क्स
d) एडम स्मिथ

सही उत्तर
उत्तर – c


03. इनमें से वह प्रथम नेता कौन था, जिसने भारत में
मजदूर आंदोलन को संगठित किया?
a) बी.पी. वालिया
b) लाला लाजपत राय
c) एन.एम. लोखंडे
d) एन.जी.रंगा

सही उत्तर
उत्तर – c

04. अमेरिका में ‘फ्री हिंदुस्तान’ अखबार किसने शुरू
किया था?
a) रामनाथपुरी
b) जी डी कुमार
c) लाला हरदयाल
d) तारकनाथ दास

सही उत्तर
उत्तर – d


05. पुख- भूमि में बड़ी संख्या में सैनिकों के मारे जाने
अथवा आहत हो जाने के बाद किस भारतीय गण अथवा
राज्य की स्त्रियों ने सिकंदर के विरुद्ध शस्त धारण किया
था?
a) अभिसार
b) ग्लउसाइ
c) कठ
d) मस्सग

सही उत्तर
उत्तर – d


06. सातवाहनों की राजधानी कहाँ अवस्थित थी?
a) अमरावती
b) नांदेड़ में
c) नालदुर्ग में
d) दुर्ग में

सही उत्तर
उत्तर – a


07. नालंदा विश्वविद्यालय में तीन महान पुस्तकालय थे निम्नलिखित में से कौन सा पुस्तकालय नहीं था?
a) रत्नसागर पुस्तकालय
b) रतशोधक पुस्तकालय
c) रनोदधि पुस्तकालय
d) रत्नरंजक पुस्तकालय

सही उत्तर
उत्तर – b

08. दिल्ली की कुव्बत-उल-इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में
प्रसिद्ध लौह-स्तंभ किसकी स्मृति में बना है?
a) अशोक
b) चंद्र
c) हर्ष
d) अनंगपाल

सही उत्तर
उत्तर – b

09. विजयनगर का प्रसिद्ध हजारा मंदिर किसके शासन
काल में निर्मित हुआ था
a) कृष्णदेव राय
b) देवराय।
c) देवराय-॥
d) हरीहर-1

सही उत्तर
उत्तर – a

 10. 13वीं और 14वीं शताब्दी का एक प्रधान सूफी संत
निजामुद्दीन औलिया किससे संबंध रखता था?
a) चिश्ती सिलसिला
b) सुहारावर्दी सिलसिला
c) महादवी सिलसिला
d) नक्शबंदी सिलसिला

सही उत्तर
उत्तर – a

11. अकबर की दूसरी राजधानी कौन-सी थी?
a) दिल्ली
b) आगरा
c) फतेहपुर सीकरी
d) पटना

सही उत्तर
उत्तर – c

12. संगीत सम्राट तानसेन ,स्वामी हरिदास तथा बैजू
बाबरा हिंदुस्तानी संगीत शैली के किस रूप से सम्बद्ध
गायक थे ,जिनका प्रभाव संपूर्ण उत्तर भारत में था?
a) तराना
b) धमार
c) धूपद
d) खयाल

सही उत्तर
उत्तर – c

13. भारत के राज्यों का निम्नलिखित में से कौन सा एक
युग्म सबसे पूर्वी और सबसे पक्षिमी राज्य को इंगित करता
है?
a) असम और राजस्थान
b) अरुणाचल प्रदेश का राजस्थान
c) असम और गुजरात
d) अरुणाचल प्रदेश और गुजरात

सही उत्तर
उत्तर – d


14. भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए निम्न में से कौन-सी
फसल उगाई जाती है।
a) गेहूं
b) चावल
c) उड़द
d) गना

सही उत्तर
उत्तर – c

15. निम्नलिखित में से कौन-सा पृथ्वी के अधिकतम
प्रतिशत क्षेत्र पर फैला हुआ है?
a) शुष्क प्रदेश
b) अर्द्ध-शुष्क प्रदेश
c) उपाद्र प्रदेश
d) आर्द्र प्रदेश

सही उत्तर
उत्तर – a

16. ग्रीष्मकाल में आन का अनुभव होता है, जब मौसम –
a) अपक होता है
b) तीक्ष्ण होता है
c) झुलसाने वाला होता है
d) उमस वाला होता है

सही उत्तर
उत्तर – d

17. निम्नलिखित में से कौन अनाज के दानों का उत्पाद है?
a) ओट मील
b) सेगो
c) सोया फ्लोर
d) आरारोट

सही उत्तर
उत्तर – a

18. मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों
ओर परिक्रमा करने वाले सेल के छोटे टुकड़ों के समूह को
क्या कहते हैं?
a) उल्का
b) धूमकेतु
c) उल्का पिड
d) एद्र ग्रह

सही उत्तर
उत्तर – d


19.सकोश नदी किसकी सीमा बनाती है .
a) बिहार एवं पक्षिम बंगाल के बीच
b) असम एवं अरुणाचल प्रदेश के बीच
c) असम एवं पश्चिम बंगाल के बीच
d) बिहार एवं झारखंड के बीच

सही उत्तर
उत्तर – c

 20. निम्नलिखित में से कौन-सा पुग्म सही सुमेलित नहीं है।
a) गोवा – कोंकणी
b) मेघालय-खासी
c) नागालैंड- आगामी
d) सिक्किम-तिब्बती

सही उत्तर
उत्तर – d

21. पृथ्वी की जुड़वा बहन कहे जाने वाले ग्रह का नाम है.
a) बुध
b) शुक्र
c) मंगल
d) प्लूटो

सही उत्तर
उत्तर – b

 22. निम्नलिखित में से कौन सा बाह्य पत्तंन का विशिष्ट
उदाहरण है।
a) पोरबंदर
b) हल्दिया
c) विशाखापट्टनम
d) पणजी

सही उत्तर
उत्तर – b

23. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य के नीति निर्देशक
तत्वों में निहित है?
a) अपराधों के लिए दोष सिद्धि के संबंध में संरक्षण
b) प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण
c) अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण
d) पुरुषों तथा स्तियों दोनों का समान काम के लिए समान
वेतन हो

सही उत्तर
उत्तर – d

24. निम्नलिखित में से भारत में एक उच्च न्यायालय के बारे
में क्या सही नहीं है?
a) द्वितीय अपील उच्च न्यायालय के अपीसीय क्षेत्राधिकार में
है।
b) उच्च न्यायालय के प्रत्येक न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति
करता है।
c) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति राज्यपाल
करता है।
d) उच्च न्यायालय लोकहितवाद से संबंधित आवेदन स्वीकार
कर सकता है।

सही उत्तर
उत्तर – c

25. संपत्ति के मौलिक अधिकार को कब समाप्त किया
गया?
a) 1978 में संविधान के 44 वें संशोधन द्वारा
b) 1982 में संविधान के 46 वें संशोधन द्वारा
c) 1973 में संविधान के 31वें संशोधन द्वारा
d) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर
उत्तर – a

 26. सी.आई.ए किस देश की सूचना एजेंसी है?
a) रूस
b) इंग्लैंड
c) भारत
d) यू.एस.ए

सही उत्तर
उत्तर – d

 27. किस राज्य विधानसभा की सर्वाधिक सदस्य संख्या है
a) आंध्र प्रदेश
b) पश्चिम बंगाल
c) महाराष्ट्र
d) उत्तर प्रदेश

सही उत्तर
उत्तर – d

28. संविधान संशोधन करने के विधेयक को वीटो करने
की राष्ट्रपति की शक्ति ‘सहमति देनी होगी शब्द से
स्थापन्न करके किस संशोधन द्वारा छीन ली गई है?
a) 44 वां संशोधन
b) 23वां संशोधन
c) 24 वां संशोधन
d) 42वां संशोधन

सही उत्तर
उत्तर – a


29. निम्न में से कौन-सा कर केंद्र सरकार द्वारा लगाया
जाता है पर राज्य सरकारों द्वारा एकत्रित और आवंटित
किया जाता है।
a) स्टांप शुल्क
b) यात्री एवं वस्तु कर
c) संपदा शुल्क
d) अखबारों पर कर

सही उत्तर
उत्तर – a


30. भारत में मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है

a) वृहद एवं कुटीर उद्योगों का सह-अस्तित्व
b) आर्थिक विकास एवं विदेशों का सहयोग
c) सर्वजनिक एवं निजी क्षेत्र का सह-अस्तित्व
d) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर
उत्तर – c

 31. मानव पूंजी में बढ़ता हुआ विनियोग अग्रसारित करता
a) संसाधनों का समुचित प्रयोग
b) उत्पादकता में वृद्धि
c) कुशलता में विकास
d) उपरोक्त सभी

सही उत्तर
उत्तर – d

32. 20 सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम सर्वप्रथम कब प्रारंभ
किया गया?
a) 1969 में
b) 1975 में
c) 1977 में
d) 1980 में

सही उत्तर
उत्तर – b

 33. किसे प्लास्टिक मनी कहा जाता है?
a) कागजी मुद्रा
b) क्रेडिट कार्ड
c) डिस्काउंट कूपन
d) शेयर

सही उत्तर
उत्तर – b

34. चालू खाते में रुपया के पूर्ण परिवर्तनीयता को किस
वर्ष से घोषित किया गया?
a) 1994 से
b) 1996 से
c) 1998 से
d) 2001 से

सही उत्तर
उत्तर – a


35. विषाणुओं में क्या होता है?
a) केवल DNA
b) केवल RNA
c) RNA और DNA दोनों
d) ut at RNA UT DNA

सही उत्तर
उत्तर – d


 36. जल सहसंयोजक का ज्यामितीय आकार क्या है?
a) कोणीय
b) टेट्राहेड्रल
c) तलीय
d) समरेख

सही उत्तर
उत्तर – a

37. जंग किसका उदाहरण है?
a) यौगिक का
b) मिश्रण का
c) मिश्र धातु का
d) तत्व का

सही उत्तर
उत्तर – a


38. ‘ब्ल्यू बेबी’ नामक प्रदूषण कारित बीमारी पीने वाले
जल में निम्न में से किसके अधिक विद्यमान होने के कारण
होती है?
a) फ्लोराइड
b) क्लोराइड
c) नाइट्रेट
d) आर्सेनिक

सही उत्तर
उत्तर – c


39. अगर अग्नाशय में खराबी हो तो क्या होगा?
a) पाचन क्रिया ठीक नहीं होगी
b) इंसुलिन और ग्लूकागॉन नहीं बनेंगे
c) रक्त निर्माण बंद हो जाएगा
d) रक्तचाप बढ़ जाएगा

सही उत्तर
उत्तर – b

40. सेलुलोज किसका बना होता है?
a) ग्लूकोज का
b) सुक्रोज का
c) फ्रुक्टोज का
d) प्रोटीन का

सही उत्तर
उत्तर – a


41. निम्नलिखित फलीदार पौधों में से कौन पेट्रो पादप भी
a) अरहर
b) मटर
c) चना
d) करंज

सही उत्तर
उत्तर – d


42. अत्यधिक शीत ऋतु में पहाड़ों पर पानी की पाइप
लाइनें क्यों फट जाती है?
a) पाइप ठंडक से सिकुड़ जाती है
b) पाइप में पानी जमने पर सिकुड़ जाता है
c) पाइप में पानी जमने पर फैल जाता है
d) पाइप ठंडक पाकर बढ़ जाते हैं

सही उत्तर
उत्तर – c


43. ‘विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस’ मनाया जाता है .
a) 2 दिसंबर को
b) 5 जुलाई को
c) 4 नवंबर को
d) 3 नवंबर को

सही उत्तर
उत्तर – a


 44. जिस बिंदु पर किसी पदार्थ की ठोस, तरल तथा गैसीय
रूपों का सह-अस्तित्व होता है, उसे कहते क्या हैं?
a) क्वथनांक
b) गलनांक
c) त्रिक बिंदु
d) हिमांक

सही उत्तर
उत्तर – c


 45. परमाणु जिनमें प्रोटॉनों की संख्या समान परंतु न्यूट्रॉनों
की संख्या भिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते हैं?
a) Isobars
b) Isomers
c) Isotones
d) Isotopes

सही उत्तर
उत्तर – d


46. श्वेत प्रकाश का विभिन्न रंगों में विभाजित होना क्या
कहलाता है?
a) अपवर्तक
b) शोगण
c) संधि
d) विक्षेपण

सही उत्तर
उत्तर – d


 47. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?
a) सोनीपत
b) जोधपुर
c) करणाल
d) उदयपुर

सही उत्तर
उत्तर – c


48. रथयात्रा महोत्सव कहां होता है?
a) कोणार्क
b) पुरी
c) द्वारका
d) हरिद्वार

सही उत्तर
उत्तर – b


49. भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग कहां स्थित है?
a) नई दिल्ली
b) कोलकाता
c) चेन्नई
d) बेंगलुरु

सही उत्तर
उत्तर – b


50. विश्व के सर्वोच्च शिखर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली
पहली भारतीय महिला पर्वतारोही कौन है ?
a) अरुणिमा सिन्हा
b) बसेंद्री पाल
c) संतोष यादव
d) कुंगा भाटिया

सही उत्तर
उत्तर – b

Updated: 31/10/2021 — 11:48 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *