उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में गहिलाओं एवं पुरूषों के लिए जेल वार्डर फायरमैन (पुरुष) एवं आरसी घुड़सवार पुलिस के पदों को गरे जाने के सम्बन्ध में बोर्ड द्वारा सूचना/ विज्ञप्ति संख्या पीआरपीबी-एक-2(कारा०वि०)/2015. दिनांक: 29-11-2018 एवं सूचना/ विज्ञप्ति संख्या-पीआरपीबी-एक-1(135)/2018, दिनांक 03.12.2018 प्रकाशित करते हुए जेल वार्डर (पुरूष) के 3012, जेल चार्जर (महिला) के 626, फायरमैन (पुरूष) 2065 तथा आरसी धुडसवार पुलिस के 102 कुल-5805 पदों पर भर्ती हेतु आन लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। इस चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत कुल-6,63,190 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र प्राप्त हुये। उका भर्ती प्रकिया के अन्तर्गत दिनांक 19.12.2020 एवं 20.12.2020 को लिखित परीक्षा आयोजित की गयी। उक्त लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों का प्रासामान्यीकृत (Normalization) करते हुये प्रासामान्यीकृत अंक (Normalized score) के आधार पर श्रेष्ठता सूची तैयार कर विज्ञप्ति दिनांकित 06.09.2021 के प्रस्तर-2 में वर्णित व्यवस्था के अनुसार अभ्यर्थियों को अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण हेतु दिनांक 12.03 2021 से 26 03.2021 तक विभिन्न तिथियों में बुलाया गया। अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा में सफल पाये गये अन्यर्थियों की दिनांक 22.02 2021 से 28.03.2021 तक विभिन्न तिथियों में अहंकारी प्रवृत्ति की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गयी। उक्त लिखित परीक्षा. अमिलेखों को संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये गये अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रासामान्यीक्त अंक INormalized score) के श्रेष्ठताकन के आधार पर आरक्षण नीति के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत प्रतिपादित सिद्धान्त के आलोक में, विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष चयनित अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जा रही है। 4 पुरुष अभ्यर्थियों 5,179 पदों के सापेक्ष अन्तिम चयनित अग्यर्थी के कट आफ गार्क्स
पुरूषों एवं महिलाओं के लिए जेल वार्डर, फायरमैन (पुरूष) एवं आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2018 की भर्ती का चयन परिणाम ।
विज्ञप्ति
सूची-1 पुरुष जेल वार्डर, फायरमैन (पुरुष) एवं आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों पर चयनित-5,179 पुरुष अभ्यर्थियों की संयुक्त सूची मेरिट वाइज।
सूची-1(A) – अनारक्षित श्रेणी के अन्तर्गत चयनित 2,592 अभ्यर्थियों की सूची।
सूची-1(B) – अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अन्तर्गत चयनित 1,398 अभ्यर्थियों की सूची।
सूची-1(C) – अनुसूचित जाति श्रेणी के अन्तर्गत चयनित 1,086 अभ्यर्थियों की सूची।
सूची-1(D) – अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अन्तर्गत चयनित 103 अभ्यर्थियों की सूची।
सूची-2- जेल वार्डर के पदों पर चयनित-626 महिला अभ्यर्थियों की मेरिट वाइज सूची।
सूची-2(A) – अनारक्षित श्रेणी के अन्तर्गत चयनित 314 महिला अभ्यर्थियों की सूची।
सूची-2(B) – अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अन्तर्गत चयनित 169 महिला अभ्यर्थियों की सूची।
सूची-2(C) – अनुसूचित जाति श्रेणी के अन्तर्गत चयनित 131 महिला अभ्यर्थियों की सूची।
सूची-2(D) – अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अन्तर्गत चयनित 12 महिला अभ्यर्थियों की सूची।
सूची-3(A) – जेल वार्डर (पुरुष) अभ्यर्थियों की रैंक वाइज सूची ।
सूची-3(B) – जेल वार्डर (पुरुष) अभ्यर्थियों की नामवार सूची।
सूची-4(A) – जेल वार्डर (महिला) अभ्यर्थियों की रैंक वाइज सूची ।
सूची-4(B) – जेल वार्डर (महिला) अभ्यर्थियों की नामवार सूची ।
सूची-5(A) – आरक्षी घुड़सवार पुलिस अभ्यर्थियों की रैंक वाइज सूची ।
सूची-5(B) – आरक्षी घुड़सवार पुलिस अभ्यर्थियों की नामवार सूची ।
सूची-6(A) – फायरमैन अभ्यर्थियों की रैंक वाइज सूची ।
सूची-6(B) – फायरमैन अभ्यर्थियों की नामवार सूची ।
उपरोक्त चयन परिणाम निम्नलिखित सूचियों के अनुसार बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित
है:सूची-1- पुरुष जेल वार्डर, फायरमैन (पुरूष) एवं आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों पर
चयनित-5,179 पुरुष अभ्यर्थियों की संयुक्त सूची मेरिट वाइज ।
सूची 1A- अनारक्षित श्रेणी के अन्तर्गत चयनित 2,592 अभ्यर्थियों की सूची।
सूची-1B- अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अन्तर्गत चयनित 1,398 अभ्यर्थियों की सूची।
सूची-1 C- अनुसूचित जाति श्रेणी के अनार्गत चयनित 1,086 अभ्यर्थियों की सूची।
सूची-1 D- अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अन्तर्गत चयनित 103 अभ्यर्थियों की सूची।
सूची-2- इसी तरह जेल वार्डर के पदों पर चयनिरा-626 महिला अभ्यर्थियों की मेरिट याइज
सूची।
सूची-2 A- अनारक्षित श्रेणी के अन्तर्गत चयनित 314 अभ्यर्थियों की सूची।
सूची-28- अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अन्तर्गत चयनित 169 अयर्थियों की सूची।
सूची-2 C- अनुसूचित जाति श्रेणी के अन्तर्गत चयनित 131 अभ्यर्थियों की सूची।
सूची-20- अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अनार्गत चयनित 12 आयर्थियों की सूची।
सूची-3-A जेल वार्डर (पुरूष) अभ्यर्थियों की रैंक वाइज सूची।
B-जेल वार्डर (पुरूष) नानवार सूची।
सूची-4-A जेल वार्डर (महिला) अभ्यर्थियों की रेक वाइज सूची।
B- जेल बार्डर (महिला) नामवार सूची।
सूची-5-A आरक्षी पुडसवार पुलिस अभ्यर्थियों की रैंक वाइज सूची।
B- आरथी घुड़सवार पुलिस अभ्यर्थियों की नामवार सूची।
सूची-6-A फायरमैन अभ्यार्थियों की रैंक वाइज सूची।
B- फायरमैन नामवार सूची।
यह चयन परिणाम बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.inपर उपलब्ध है।
अभ्यर्थी यह बयन परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रोलनम्बर/ रजिस्ट्रेशन नम्बर डालकर देख
सकते हैं।
Download Answer Key |
||||||||
Download Answer Key Notice |