उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना (विज्ञप्ति) जारी की यह उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जो उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तकनीकी पदों पर सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विवरण, जैसे आवेदन की तिथियां, योग्यता, चयन प्रक्रिया और वेतन नीचे दिए गए हैं।

up police

Vacancy Overview
OrganizationUttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (UPPRPB)
Vacancy NameComputer Operator Grade-A (Direct Recruitment – 2025)
Total Post1352
Application ModeOnline
Last Date15 January 2026
Official Websitehttps://uppbpb.gov.in

1

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 18 दिसंबर 2025
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2026
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2026

*आयु की गणना 01 जुलाई 2025 को मानी जाएगी।

2

Application Fee (आवेदन फीस)

  • सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी: ₹ 500/-
  • एससी / एसटी: ₹ 400/-

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई) करना होगा।

3

Vacancy Information (वैकेंसी)

कुल पद: 1352

श्रेणीरिक्तियाँ
अनारक्षित (UR)545
ईडब्ल्यूएस (EWS)134
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)136
अनुसूचित जाति (SC)283
अनुसूचित जनजाति (ST)26
कुल योग1352

4

Qualification (योग्यता)

  1. शैक्षिक योग्यता: भौतिक शास्त्र एवं गणित विषयों के साथ इंटरमीडिएट (12वीं) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  2. तकनीकी योग्यता (विकल्पों में से कोई एक):
    • विकल्प A: DOEACC (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र) से कंप्यूटर में ‘ओ’ लेवल परीक्षा उत्तीर्ण।
    • विकल्प B: प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश या समकक्ष से कंप्यूटर एप्लीकेशन / सूचना प्रौद्योगिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

*योग्यता की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 है।

5

Age Limit (आयु सीमा)

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष (01 जुलाई 2025 तक)
  • अधिकतम आयु: 28 वर्ष (01 जुलाई 2025 तक)
  • जन्म तिथि सीमा: 02 जुलाई 1997 से 01 जुलाई 2007 के बीच (दोनों दिन शामिल)।
  • आयु छूट: राज्य सरकार के नियमानुसार यूपी के मूल निवासी SC/ST/OBC आदि श्रेणियों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

6

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Apply OnlineClick Here 
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Our WhatsAppClick Here

7

How To Apply (आवेदन कैसे करें)

  1. OTR (One Time Registration): सबसे पहले UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर OTR पंजीकरण करें।
  2. लॉग इन: OTR आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें।
  3. फॉर्म भरें: “कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए” भर्ती का लिंक चुनकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
  4. दस्तावेज़ अपलोड: शैक्षिक, आरक्षण संबंधी प्रमाणपत्रों की स्कैन कॉपी और रियल टाइम (Live) फोटो व स्कैन किए हस्ताक्षर अपलोड करें।
  5. शुल्क भुगतान: श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  6. सबमिट एवं प्रिंट: आवेदन फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।

8

Other Information (अन्य जानकारी)

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न (Selection Process and Exam Pattern)

चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, टंकण परीक्षा (टाइपिंग टेस्ट), और अभिलेखों की संवीक्षा (Document Verification) पर आधारित होगी
A. लिखित परीक्षा (Written Examination)
लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे (Objective Type)
अवधि: 02 घंटा (120 मिनट)
प्रश्नों की कुल संख्या: 160
परीक्षा मोड: ओएमआर (OMR) आधारित लिखित परीक्षा
विषयों का विवरण:
क्रम सं.
विषय (Subject)
प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)
अधिकतम अंक (Max. Marks)
1
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
40
50 अंक
2
मानसिक सामर्थ्य एवं तार्किक (Mental Aptitude & Reasoning)
40
50 अंक
3
कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science)
80
100 अंक
योग (Total)
160
200 अंक
न्यूनतम अर्हता: लिखित परीक्षा में न्यूनतम क्वालीफाइंग प्रतिशत (प्रसामान्यकृत/Normalised) अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा
प्रसामान्यकरण (Normalization): यदि परीक्षा एक से अधिक पालियों में आयोजित होती है, तो प्राप्त अंकों के प्रसामान्यकरण की कार्यवाही की जाएगी
B. टंकण परीक्षा (Typing Test)
लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को टंकण परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा
हिंदी टंकण गति: 25 शब्द प्रति मिनट (Unicode Inscript की-बोर्ड पर आधारित)
अंग्रेजी टंकण गति: 30 शब्द प्रति मिनट
प्रत्येक टंकण परीक्षा के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा
C. अंतिम योग्यता सूची (Final Merit List)
सफल पाए गए अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यकृत (Normalised) अंकों के आधार पर राज्य की आरक्षण नीति के अनुसार अंतिम योग्यता सूची तैयार की जाएगी

वेतनमान: पे बैंड ₹ 5200-20200 (ग्रेड पे ₹ 2400)। 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल-4, ₹ 25500-81100।

इस भर्ती से सम्बन्धित किसी भी सहायता के लिये 9450732616 पर मैसेज कर सकते है।

Other Important Vacancy