📚 राज्य के नीति निदेशक तत्व प्रैक्टिस क्विज 1

📝 Total Questions: 20
⏱️ Total Time: 15 mins
राज्य के नीति निदेशक तत्व प्रैक्टिस क्विज 1
⏱️
10:00
प्रश्न 1 का 20
1. नीति निर्देशक तत्त्वों का क्रियान्वयन निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करता है? (SSC CGL 2002)
A
सरकार के पास उपलब्ध संसाधनों पर
B
स्वतंत्र न्यायपालिका पर
C
राष्ट्रपति की इच्छा पर
D
सशक्त विपक्ष पर
2. मूल अधिकार और राज्य के नीति निर्देशक तत्व में क्या अंतर है? (UPPCS 2012)
A
राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व वाद योग्य है जबकि मूल अधिकार नहीं
B
मूल अधिकार वाद योग्य है जबकि राज्य के नीति निर्देशक तत्व नहीं
C
राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व बंधनकारी है जबकि मूल अधिकार नहीं
D
उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. मौलिक अधिकार एवं राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों के विषय में कौन-सा कथन सही है? (S.S.C. स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2011)
A
उन दोनों में कोई अंतर नहीं है
B
वे दोनों वाद योग्य हैं
C
वे एक-दूसरे के पूरक हैं
D
वे परस्पर विरोधी है
4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संविधान के 42वें संशोधन द्वारा नीति निदेशक तत्त्वों में नहीं जोड़ा गया? (SSC CGL 2017)
A
उद्योगों के प्रबन्धन में श्रमिकों की भागीदारी
B
शोषण से युवाओं तथा बच्चों की सुरक्षा
C
समान न्याय तथा नि:शुल्क कानूनी सलाह
D
सभी नागरिकों के लिए समान आचार संहिता
5. शराबबंदी संविधान की किस धारा में निर्देशित हैं? (SSC 2011)
A
धारा 47
B
धारा 37
C
धारा 50
D
धारा 48
6. मूलभूत संविधान में कौन-से भाग में राज्य लोक कल्याण की संकल्पना सम्मिलित की गई है? (S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2014)
A
संविधान की तीसरी अनुसूची में
B
राज्य के नीति निर्देशक तत्व में
C
संविधान की प्रस्तावना में
D
संविधान की दूसरी अनुसूची में
7. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों के अनुसार किस आयु तक के बच्चों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने की आशा की जाती है? (SSC CGL 2016)
A
16 वर्ष
B
18 वर्ष
C
14 वर्ष
D
15 वर्ष
8. भारतीय संविधान के कौन-से संशोधन अधिनियम द्वारा टकराव की दशा में राज्य की नीति-निर्देशक तत्त्वों को मूल अधिकारों पर वरीयता प्रदान की गई है? (BPSC 2013)
A
43वां
B
52वां
C
26वां
D
42वां
9. भारतीय संविधान के अंतर्गत कल्याणकारी राज्य की अवधारणा निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है? (S.S.C संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014)
A
अनुच्छेद 38
B
अनुच्छेद 49
C
अनुच्छेद 51
D
अनुच्छेद 36
10. समान न्याय और नि:शुल्क विधि सहायता का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है? (SSC CHSL 2016)
A
अनुच्छेद 39
B
अनुच्छेद 39 A
C
अनुच्छेद 40
D
अनुच्छेद 44
11. नीति निर्देशक तत्त्वों को कार्यान्वित करने के लिए क्या मूल अधिकारों का हनन हो सकता है? (SSC MTS 2019)
A
हाँ
B
नहीं
C
कुछ का
D
विवादग्रस्त है
12. भारतीय संविधान के निम्नोक्त भागों में से किस एक में न्यायपालिका तथा कार्यपालिका के पार्थक्य का प्रावधान है? (S.S.C. Tax Asst. परीक्षा, 2009)
A
सातवीं तालिका
B
प्रस्तावना
C
मूल अधिकार
D
राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
13. काम करने के अधिकार को राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत रखा गया है? (RRB NTPC 2016)
A
अनुच्छेद 41
B
अनुच्छेद 46
C
अनुच्छेद 18
D
अनुच्छेद 21
14. इनमें से कौन राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों में सम्मिलित नहीं है? (UP RO/ARO 2014)
A
समान कार्य हेतु समान वेतन
B
सूचना का अधिकार
C
मद्य निषेध
D
काम का अधिकार
15. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है? (S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2014)
A
अनुच्छेद 51
B
अनुच्छेद 32
C
अनुच्छेद 40
D
अनुच्छेद 48
16. संविधान के किस अनुच्छेद में न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण का उल्लेख किया गया है? (RRB NTPC 2016)
A
अनुच्छेद 45
B
अनुच्छेद 46
C
अनुच्छेद 58
D
अनुच्छेद 50
17. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों में से किस अनुच्छेद का संबंध अंतर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा के संवर्द्धन से है? (NDA 2014)
A
अनुच्छेद 51
B
अनुच्छेद 52
C
अनुच्छेद 54
D
अनुच्छेद 48
18. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा अनुच्छेद निम्न दुर्बल वर्गों को शिक्षा सम्बन्धी सुरक्षा प्रदान की गई है? (S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2013)
A
अनुच्छेद 45
B
अनुच्छेद 46
C
अनुच्छेद 47
D
अनुच्छेद 48
19. राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख भारतीय संविधान के किस भाग में हैं? (RRB NTPC 2016)
A
भाग II
B
भाग III
C
भाग IV
D
भाग V
20. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों का उल्लेख है? (BPSC 2018)
A
अनुच्छेद 34-52
B
अनुच्छेद 33-46
C
अनुच्छेद 34-48
D
अनुच्छेद 36-51