हिन्दी व्याकरण ( शब्द, वाक्य) प्रश्नोत्तरी

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपके लिए हिंदी व्याकरण के विगत वर्षों के प्रश्नों का संपूर्ण संकलन किया जो भविष्य में होने वाली उन सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसमें सामान्य हिंदी से प्रश्न पूछे जाते हैं। 

हमारे द्वारा संकलित यह सभी प्रश्न उत्तर भविष्य में होने वाली परीक्षा जैसे UP SI, UP POLICE CONSTABLE, UPPSC, UPSSSC, MPPSC, UKPSC, UKSSSC, आदि तथा अन्य उन सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

अगर आप हमारे द्वारा संकलित इन सभी प्रश्न उत्तर को अच्छी तरह से तैयार कर लेंगे तो आशा करता हूं आपको आने वाली आपकी परीक्षा में अधिक से अधिक प्रश्न दिए गए प्रश्नों में से मिलेंगे।

अगर आपको हमारी  यह पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों से जरूर शेयर करे 

Hindi previous year questions Answers



➡️1. ‘सदाचार’ में उपसर्ग है।
(a) सत्
(b) आ
(c) अव
(d) अचार

👉उत्तर-(a)

➡️2. ‘अत्युक्ति में उपसर्ग है।
(a) अधि
(b) दुर
(c) अति
(d) ऊन

👉उत्तर-(c)
➡️ 3. ‘समादर’ व ‘संरक्षण’ में उपसर्ग है।
(a) सम्
(b) प्रति
(c) वि
(d) उ
👉उत्तर-(a)

➡️4. ‘प्रत्युपकार, प्रतिदिन व प्रत्युपदेश में कौन उपसर्ग निहित है?
(a) वि
(b) प्रति
(c) नि
(d) उ

👉उत्तर-(b)

➡️5.’अध्यक्ष’ व ‘अधिष्ठाता में उपसर्ग है।
(a) अधि
(b) अति
(c) अध
(d) प्रति

👉उत्तर-(a)



➡️ 6. निम्नलिखित शब्दों में उपसर्ग पहचानिए :अभ्यास ,अभिमुख ,अभियान।
(a) अप
(b) अध
(c) अन
(d) अभि

👉उत्तर-(d)
➡️7. नि, परि, ऊन, उपसर्ग से संबंधित शब्द पहचानिए।
(a) निबंध, परिजन, उनतीस
(b) संरक्षण, दुर्जन, दुकाल
(c) प्रख्यात, संहार, अल्पज्ञ
(d) इनमें से कोई नहीं
👉उत्तर-(a)

➡️8. ‘अति’, उपसर्ग का अर्थ है।
(a) अधिक (बाहुल्य)
(b) सामीप्य
(c) पीछे
(d) ओर

👉उत्तर-(a)

➡️9 निम्नलिखित में कौन-सा शब्द अरबी-फारसी उपसर्ग युक्त नहीं है?
(a) समवाय
(b) नाकाम
(c) हमसफ़र
(d) बेधड़क

👉उत्तर-(a)

➡️10. हिन्दी उपसर्ग युक्त शब्द नहीं है।
(a) अवान
(b) उनचास
(c) कपूत
(d) उपमा

👉उत्तर-(d)




➡️11. संस्कृत उपसर्ग युक्त शब्द नहीं है।
(a) अनुजीवी
(b) अपशब्द
(c) प्रकर्ष
(d) लाचार

👉उत्तर-(d)
➡️12. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द हिंदी उपसर्ग यानी
(a) कपूत
(b) सुशासन
(c) संगम
(d) आमरण
👉उत्तर-(a)

➡️13. छलिया, पठनीय व कहानी में कौन-सा प्रत्यय निहित
(a) इत, ल, आवट
(b) इला, वाला, ईला
(c) ईला, वाला, इक
(d) इया, ईय, आनी

👉उत्तर-(d)

➡️14. चर्मकार, प्रभाकर में कौन-सा प्रत्यय निहित है?
(a) कार, कर
(b) इया, ईय
(c) वान, आड़ी
(d) त्व, तर

👉उत्तर-(a)

➡️15. खिलाड़ी, गमनीय शब्द में कौन-सा प्रत्यय प्रयुक्त है? .
(a) आड़ी, ईय
(b) ता, तर
(c) वत, हर
(d) ईला, नी

👉उत्तर-(a)


➡️16. गानेवाला, लघुत्तर शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) वत, ईला
(b) वाला, तर
(c) आन, इक
(d) ई, क
👉उत्तर-(b)

➡️17. खंडहर, लुटेरा शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) हर, ऐरा
(b) ईला, तर
(c) आज, क
(d) वत, तर

👉उत्तर-(a)

➡️18. जो प्रत्यय धातुओं के अन्त में लगते हैं, वे प्रत्यय हैं
(a) कृत प्रत्यय
(b) संबंध वाचक तद्धित
(c) गणनावाचक
(d) सादृश्यवाचक तद्धित

👉उत्तर-(a)

➡️19.जो प्रत्यय संज्ञा सर्वनाम व विशेषण में जुड़कर नया शब्द बनाते हैं; वे प्रत्यय हैं
(a) कृत् प्रत्यय
(b) तद्धित प्रत्यय
(c) कृत व तद्धित प्रत्यय
(d) इनमें से कोई नहीं

👉उत्तर-(b)

➡️20. कृदन्त् प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं?
(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) क्रिया
(d) अव्यय

👉उत्तर-(c)


➡️21. वे अविकारी शब्द, जो दो शब्दों वाक्यों अथवा वाक्य खण्डों को जोड़ते हैं, कहलाते हैं
(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) क्रिया
(d) अव्यय

👉उत्तर-(c)

➡️22.अलमारी’ किस विदेशी भाषा का शब्द है?
(a) अंग्रेजी
(b) फ्रांसीसी
(c) डच
(d) पुर्तगाली

👉उत्तर-(d)

➡️23. ‘पाण्डव’ शब्द में कैसा प्रत्यय है –
(a) कृदन्त
(b) तद्धित
(c) स्त्री
(d) प्रत्यय नहीं है

👉उत्तर-(b)

➡️24. ‘रिक्शा’ शब्द किस भाषा का है –
(a) अंग्रेजी
(b) उर्द
(c) तुर्की
(d) जापानी

👉उत्तर-(d)

➡️25. निम्नांकित में योगरूढ़ शब्द है –
(a) विशालकाय
(b) पुष्प
(c) कुमुदिनी
(d) पंकज

👉उत्तर-(d)

➡️ 26. निम्नलिखित श गरूढ़ शब्द कौन-सा है?
(a) चक्रपाणी
(b) पाठशाला
(c) उपचार
(d) अभिव्यक्ति .

👉उत्तर-(a)

➡️27. ‘ई’ प्रत्यय किस शब्द में नहीं है ?
(a) तेली
(b) रंगीला
(c) माली
(d) अलबेली

👉उत्तर-(b)

➡️28. ‘संस्कार’ शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ? 

(a) सम्
(b) सन्
(c) सम्स
(d) सन्स

👉उत्तर-(a)


➡️29. ‘रेलगाड़ी’ शब्द है
(a) तद्भव
(b) विदेशी
(c) देशज
(d) संकर

👉उत्तर-(d)
U.P.P.G.T. (Hindi) Exam. – 2005

➡️30. ‘वकील’ किस भाषा का शब्द है ?
(a) फारसी का
(b) अरबी का
(c) तुर्की का
(d) पुर्तगाली का

👉उत्तर-(b)

U.P.P.G.T. (Hindi) Exam. – 2005

➡️31. ‘संकर’ शब्द का अर्थ है –
(a) तत्सम शब्द
(b) तद्भव शब्द
(c) विदेशी शब्द
(d) दो भाषाओं के शब्दों से मिलकर बना शब्द

👉उत्तर-(d)

U.P.P.G.T. (Hindi) Exam. – 2005

➡️32. जिन शब्दों की व्युत्पत्ति का पता नहीं चलता, उन्हें कहा जाता है –
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) संकर

👉उत्तर-(c)
U.P. P.G.T. (Hindi) Exam. – 2005

➡️33. निम्नलिखित शब्द-युग्मों में कौन-सा असंगत है
(a) अफसोस-फारसी
(b) कैंची- तुर्की
(c) गमला -पुर्तगाली
(d) कारतूस-अंग्रेजी

👉उत्तर-(d)

U.P.P.G.T. (Hindi) Exam. – 2004,

➡️34. योगरूढ़ शब्द कौन है
(a) योद्धा
(b) दशानन
(c) राक्षस
(d) सुर

👉उत्तर-(b)

U.P.P.G.T. (Hindi) Exam. 2009

➡️35. ‘लौकिक’ शब्द में प्रत्यय है।
(a) लोइक्
(b) किक
(c) अक
(d) इक

👉उत्तर-(d)




U.P. P.G.T. (Hindi) Exam. -2009

➡️36. ‘उच्चारण शब्द में उपसर्ग है
(a) उच
(b) उच्च
(c) उत्
(d) उच्च

👉उत्तर-(c)

U.P.P.G.T. (Hindi) Exam. – 2010

➡️37.किस शब्द में उपसर्ग नहीं हैं?
(a) अपवाद
(b) पराजय
(c) प्रभाव
(d) ओढ़ना

👉उत्तर-(d)

U.P.S.S.S.C.Lower-III., Exam 2016

➡️38. रिपोर्ताज’ किस भाषा का शब्द है?

(a) फ्रांसीसी
(b) अंग्रेजी
(c) पुर्तगाली
(d) जापानी

👉उत्तर-(a)

U.P.P.G.T. (Hindi) Exam. – 2010

➡️39. ‘कारतूस’ किस भाषा का शब्द है –
(a) अरबी
(b) फ़ारसी
(c) फ्रैंच
(d) तुर्की

👉उत्तर-(c)

U.P. T.G.T. (Hindi) Exam. – 2010

➡️40. निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘उपसर्ग’ है ?
(a) लालिमा
(b) पराजय
(c) दशक
(d) कारीगर

👉उत्तर-(b)

U.P.T.G.T. (Hindi) Exam. – 2005

➡️41. ‘आलपीन’ और ‘ गमला’ किस विदेशी भाषा के शब्द हैं?

(a) फ्रेंच
(b) पुर्तगाली
(c) अंग्रेजी
(d) जापानी

👉उत्तर-(b)

U.P. T.G.T. (Hindi) Exam. – 2009

➡️42. रचना के आधार पर वाक्य के भेद हैं
(a) 6
(b) 3
(c) 8
(d) 4

👉उत्तर-(b)




U.P.T.G.T. (Hindi)Exam. – 2009

➡️43. अभिधा शब्द शक्ति में
(a) वाच्यार्थ प्रकट होता है
(b) लक्ष्यार्थ प्रकट होता है
(c) व्यंग्यार्थ प्रकट होता है
(d) विचित्र अर्थ प्रकट होता है

👉उत्तर-(a)

R.T.E.T.-2011, lind Paper

➡️44. दो भिन्न भाषाओं के मेल से बना शब्द कहलाता है
(a) तद्भव
(b) देशज
(c) विदेशज
(d) संकर

👉उत्तर-(d)

➡️45. निम्नलिखित में योगरूढ़ शब्द चुनिए
(a) पीला
(b) चक्रपाणि
(c) दूधवाला
(d) नैन

👉उत्तर-(b)

H.T.E.T-2011, Ind Paper

➡️46. ‘घुड़सवार’ शब्द निम्न में से क्या है?
(a) रूढ़ शब्द
(b) योगरूढ़ शब्द
(c) यौगिक शब्द
(d) निरर्थक शब्द

👉उत्तर-(c)

H.T.E.T.-2011, IId Paper

➡️47. ‘अजायबघर’ है
(a) देशी शब्द
(b) तत्सम शब्द
(c) विदेशी शब्द
(d) संकर शब्द

👉उत्तर-(d)

H.T.E.T.-2011, Ind Paper

➡️48. वर्गों के उस समूह को, जिससे कोई निश्चित अर्थ निकलता हो, कहा जाता है
(a) शब्द
(b) वर्ण
(c) वर्ण-समूह
(d) वक्तव्य

👉उत्तर-(a)

UPTET-2014, IInd Paper

➡️49. ‘सुत्’ शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए किस प्रत्यय का प्रयोग होगा?
(a) ईया
(b) ई
(c) इक .
(d) अदरका

👉उत्तर-(b)

U.P.T.E.T.-2014, iind Paper

➡️50. ‘लेखक’ शब्द के अन्त में कौन-सा प्रत्यय लगा हुआ है?

(a) क
(b) इक
(c) आक
(d) अक

👉उत्तर-(d)




U.P.T.E.T.-2013, IInd Paper

Other Hindi Quiz
नोट

दोस्तो आपको ये QUIZ कैसी लगी । हमें कमेंट करके जारुर बतायें

🙏Please Share This Post With Your Friends

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *