इस पोस्ट में मैंने सामान्य हिंदी की प्रैक्टिस के लिए बहुविकल्प प्रश्नों पोस्ट किया है जो कि UPSSSC, UP POLICE, UPPSC, MPPSC, UKPSC, UKSSSC, UPPCL, HIGH COURT आदि परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है l आशा करते हैं कि आप को यह पोस्ट बहुत ही पसंद आयेगी l अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कमेन्ट करे.
🔷सामान्य हिंदी प्रैक्टिस सेट 16🔷
(1) मौन पठन के विषय में धारणा है।
(2) ‘तदीय समास’ की स्थापना किसने की थी।
(3) ‘तथैव’ शब्द का संधि विच्छेद है।
(4) ‘चरण-कमल बन्दौ हरिराई।’
उपरोकत पंक्ति में अलंकार है।
(5) ‘आधे-अधूरे’ नाटक के रचनाकार है।
(6) वर्तनी की दृष्टि से निम्नलिखित में शुद्ध शब्द है।
(7) ‘कर्म कारक’ का चिन्ह है।
(8) ‘बाजार’ से किस संज्ञा का बोध होता है।
(9) निम्नलिखित में से कौन गुणवाचक विशेषण नहीं है।
(10) मुख्य क्रिया के अर्थ को स्पष्ट करने वाली क्रिया होती है।
(11) ‘अजातशत्रु’ में कौन सा समास है।
(12) कौन सा महीना ‘भाद्रपद’ महीने के बाद आता है।
(13) ‘लघूर्मि’ में कौन सी सन्धि है।
(14) ‘कपूर’ शब्द है।
(15) एक मुँह दो बात मुहावरे का अर्थ है।
(16) ‘अन्धा-कुआँ’ नाटक के लेखक है।
(17) ‘अज्’ शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए किस प्रत्यय का प्रयोग होगा।
(18) संकर शब्द किसे कहते है।
(19) ‘सुत्’ शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए किस प्रत्यय का प्रयोग होगा।
(20) ‘नाक का बाल होना’ मुहावरे का अर्थ है।
Other Hindi Quiz
नोट
दोस्तो आपको ये QUIZ कैसी लगी । हमें कमेंट करके जारुर बतायें
Please Share This Post With Your Friends