
इस पोस्ट में मैंने सामान्य हिंदी की प्रैक्टिस के लिए बहुविकल्प प्रश्नों पोस्ट किया है जो कि UPSSSC, UP POLICE, UPPSC, MPPSC, UKPSC, UKSSSC, UPPCL, HIGH COURT आदि परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है l आशा करते हैं कि आप को यह पोस्ट बहुत ही पसंद आयेगी l अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कमेन्ट करे.
🔷सामान्य हिंदी प्रैक्टिस सेट 2🔷
(1) आदिकाल में पहेलियाँ लिखने वाले कवि थे।
(2) ‘पेड़ से बन्दर कूदा’, वाक्य में कौन सा कारक है।
(3) श्रृंगार रस का स्थायी भाव है।
(4) निम्नलिखित में तद्भव शब्द है।
(5) ‘चौपाई’ छन्द के प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएँ होती है।
(6) ‘तेरी बरछी ने बर छीने है, खलन के’ पंक्ति में कौन सा अलंकार है।
(7) ‘सूर्योदय’ शब्द का सन्धि-विच्छेद है।
(8) यथाशक्ति में समास है।
(9) इनमें कौन-सा शब्द तद्भव है।
(10) ‘मुदरी’ का तत्सम रूप है।
(11) परमाल रासो किसके द्वारा रचित है।
(12) ‘मृगावती’ किसकी रचना है।
(13) ‘आगे कुआँ पीछे खाई’ का अर्थ है।
(14) ‘रामचरितमानस’ की भाषा क्या है।
(15) ‘उत्कर्ष’ शब्द का विलोम लिखिए।
(16) ‘आनन्द कादम्बिनी’ के सम्पादक कौन थे।
(17) ‘नई कविता’ पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से आरम्भ हुआ है।
(18) अयोगवाह कहा जाता है।
(19) वाचन के समय पुस्तक की आँखो से दूरी होनी चाहिए।
(20) ‘तोडने ही होगे मठ और गढ़ सब’ किसकी पंक्ति है।
Other Hindi Quiz
नोट
दोस्तो आपको ये QUIZ कैसी लगी । हमें कमेंट करके जारुर बतायें
Please Share This Post With Your Friends