Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/rojgarbo/public_html/wp-content/plugins/pt-content-views-pro/includes/components/live-filter/_main.php on line 38
इस पोस्ट में मैंने सामान्य हिंदी की प्रैक्टिस के लिए बहुविकल्प प्रश्नों पोस्ट किया है जो कि UPSSSC, UP POLICE, UPPSC, MPPSC, UKPSC, UKSSSC, UPPCL, HIGH COURT आदि परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है l आशा करते हैं कि आप को यह पोस्ट बहुत ही पसंद आयेगी l अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कमेन्ट करे.
🔷सामान्य हिंदी प्रैक्टिस सेट 10🔷
(1) ‘बुढ़ापा’ शब्द में कौन सी संज्ञा है।
(2) ‘उपकूल’ में कौन सा समास है।
(3) वे शब्द जो धातु या शब्द के अन्त में जोड़े जाते है, उन्हें क्या कहते है।
(4) निम्न में किस शब्द में उमसर्ग का प्रयोग हुआ है।
(5) ‘औंधी खोपड़ी’ मुहावरे का अर्थ है।
(6) ‘त्याग-पत्र’ उपन्यास के उपन्यासकार कौन है।
(7) निम्नलिखित में कौन सा वाक्य शुद्ध है।
(8) कौन-सी वर्तनी शुद्ध है।
(9) ‘चौराहा’ शब्द में कौन सा समास है।
(10) ‘बिना पढ़ा हुआ अंश’ वाक्यांश के लिए शब्द होगा।
(11) वर्णों के उस समूह को, जिससे कोई निश्चित अर्थ निकलता हो, कहा जाता है।
(12) वे कथन जो आपसी व्यवहार में सामान्य रूप से प्रयुक्त होते है, उन्हें कहते है।
(13) निम्न में से किस पत्रिका का सम्बन्ध इलाहाबाद से है।
(14) निम्न में से कौन सा शब्द अमात्रिक है।
(15) ‘तरनि-तनूजा तट तमाल तरूवर बहु छाए’ में कौन सा अलंकार है।
(16) ‘पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं’ किस रचनाकार की पंक्ति है।
(17) ‘वह थोड़ा बीमार है’ इस वाक्य में ‘थोड़ा’ में कौन सा क्रिया विशेषण है।
(18) ‘कपटी मित्र’ के लिए सही मुहावरा है।
(19) ‘इन्द्रियों को जीतने वाले’ के लिए एक शब्द है।
(20) पवन का संधि विच्छेद है।
Other Hindi Quiz
नोट