Samanya Hindi Practice Set 11 (For upsssc, up police, uppsc)


Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/rojgarbo/public_html/wp-content/plugins/pt-content-views-pro/includes/components/live-filter/_main.php on line 38

इस पोस्ट में मैंने सामान्य हिंदी की प्रैक्टिस के लिए बहुविकल्प प्रश्नों पोस्ट किया है जो कि UPSSSC, UP POLICE, UPPSC, MPPSC, UKPSC, UKSSSC, UPPCL, HIGH COURT आदि परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है l आशा करते हैं कि आप को यह पोस्ट बहुत ही पसंद आयेगी l अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कमेन्ट करे. 


🔷सामान्य हिंदी प्रैक्टिस सेट 11🔷


 

(1) उसे क्‍या पता जिसे कभी कोई कष्‍ट न हुआ हो। में कौन सा सर्वनाम है।






(2) घंटी बजी है , कोई आया पंक्ति में कौन सा सर्वनाम है।






(3) सर्वनाम के कितने भेद होते है।






(4) किस क्रम में प्रश्‍नवाचक सर्वनाम नहीं है।







(5) निम्‍नलिखित में से अनिचयवाचक सर्वनाम है।






(6) यह लड़का बहुत होशियार है। में कौन सा विशेषण है।







(7) ईमानदार व्‍यक्ति का सम्‍मान होता है। में किस शब्‍द में विशेषण है।






(8) गर्म दूध पीना लाभदायक होता है। में कौन सा विशेषण है।






(9) चाय में थोडा दूध मिलाओं। में किस शब्‍द में विशेषण है।






(10) परिश्रमी छात्र कभी असफल नहीं होते । में किस शब्‍द में विशेषण है।






(11) त वर्ग का उच्‍चारण स्‍थान है।






(12) प वर्ग का उच्‍चारण स्‍थान है।






(13) च वर्ग का उच्‍चारण स्‍थान है।






(14) वर्णों के समूह को क्‍या कहते है।






(15) क्ष, त्र और ज्ञ ये तीनों कौन सा व्‍यंजन है।







(16) पुस्‍तक कौन सा शब्‍द है।






(17) आग कौन सा शब्‍द है।






(18) पृथ्‍वी कौन सा शब्‍द है।






(19) टेबल कौन सा शब्‍द है।






(20) नाक कौन सा शब्‍द है।






Other Hindi Quiz
नोट

दोस्तो आपको ये QUIZ कैसी लगी । हमें कमेंट करके जारुर बतायें

Please Share This Post With Your Friends

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *