सर्वनाम (Pronoun) प्रश्नोत्तरी

इस पोस्ट में मैंने सामान्य हिंदी की प्रैक्टिस के लिए बहुविकल्प प्रश्नों पोस्ट किया है जो कि UPSSSC, UP POLICE, UPPSC, MPPSC, UKPSC, UKSSSC, UPPCL, HIGH COURT आदि परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है l आशा करते हैं कि आप को यह पोस्ट बहुत ही पसंद आयेगी l अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कमेन्ट करे. 


🔷सामान्य हिंदी सर्वनाम प्रैक्टिस सेट 🔷


Q.1: सर्वनाम के भेदों (sarvanam ke bhed) की संख्या कितनी है ?
[A] पांच
[B] चार
[C] छह
[D] सात[

सही उत्तर 👉c

Q.2: प्रश्नवाचक सर्वनाम का उदाहरण कौन सा है ?
[A] जो
[B] वे
[C] कौन
[D] आप

सही उत्तर 👉c

 

Q.3: ‘मैं‘ किस प्रकार का सर्वनाम है ?
[A] निजवाचक सर्वनाम
[B] पुरूषवाचक सर्वनाम
[C] निश्चयवाचक सर्वनाम
[D] अनिश्चयवाचक सर्वनाम

सही उत्तर 👉B

 

Q.4: ‘कोई‘ किस प्रकार के सर्वनाम का उदाहरण है ?
[A] प्रश्नवाचक सर्वनाम
[B] अनिश्चयवाचक सर्वनाम
[C] संबंधवाचक सर्वनाम
[D] निजवाचक सर्वनाम

सही उत्तर 👉B

 

Q.5: ‘कौन आ रहा है‘ इस वाक्य में ‘कौन‘ कौन-सा सर्वनाम है ?
[A] निजवाचक
[B] निश्चयवाचक
[C] अनिश्चयवाचक
[D] प्रश्नवाचक

सही उत्तर 👉D

 

Q.6: ‘वह अच्छा है।‘ इस वाक्य में ‘वह‘ कौन-सा सर्वनाम है ?
[A] निजवाचक
[B] प्रश्नवाचक
[C] पुरूषवाचक
[D] निश्चयवाचक

सही उत्तर 👉D

 

Q.7: ‘आप आजकल कहां है?‘ इस वाक्य में ‘आप‘ कौन सा सर्वनाम है ?
[A] निजवाचक
[B] प्रश्नवाचक
[C] पुरूषवाचक
[D] संबंधवाचक

सही उत्तर 👉A

 

Q.8: कौन सा अनिश्चयवाचक सर्वनाम नहीं है ?
[A] कुछ भी
[B] कुछ न कुछ
[C] सब कुछ
[D] जो, वह

सही उत्तर 👉D

 

Q.9: ‘वे‘ किस प्रकार का सर्वनाम है ?
[A] निश्चयवाचक
[B] अनिश्चयवाचक
[C] संबंधवाचक
[D] पुरूषवाचक

सही उत्तर 👉D

 

Q.10: ‘जो, सो‘ किस प्रकार का सर्वनाम (sarvanam in hindi) है ?
[A] संबंधवाचक
[B] प्रश्नवाचक
[C] निश्चयवाचक
[D] अनिश्चयवाचक

सही उत्तर 👉A

 

Q.11: ‘तुम्हारा‘ किस सर्वनाम का उदाहरण है ?
[A] संबंधवाचक सर्वनाम
[B] पुरूषवाचक सर्वनाम
[C] प्रश्नवाचक सर्वनाम
[D] अनिश्चयवाचक सर्वनाम

सही उत्तर 👉A

 

Q.12: ‘मुझे‘ पुरूषवाचक सर्वनाम के किस रूप का शब्द है ?
[A] उत्तम पुरूष
[B] मध्यम पुरूष
[C] अन्य पुरूष
[D] कोई नहीं

सही उत्तर 👉A

 

Q.13: ‘यह‘ कौन सा सर्वनाम (sarvanam in hindi) है ?
[A] पुरूषवाचक सर्वनाम
[B] निजवाचक सर्वनाम
[C] निश्चयवाचक सर्वनाम
[D] संबंधवाचक सर्वनाम

सही उत्तर 👉C

 
 
Q. 14: मेरा खिलौना टूटा है। वाक्य में सर्वनाम है –

(A) निजवाचक
(B) अनिश्चयवाचक
(C) पुरूषवाचक
(D) संबंधवाचक

सही उत्तर 👉C

 

Q. 15: निम्न में से पुरूष वाचक सर्वनाम है –
(A) यह
(B) वह
(C) उस
(D) तुम

सही उत्तर 👉C

 

Q. 16: प्रश्नवाचक सर्वनाम का उदाहरण है –
(A) कब
(B) किन्हें
(C) उसको
(D) कहां

सही उत्तर 👉B

 

Q.17: निजवाचक सर्वनाम का उदाहरण नहीं है –
(A) मेरा
(B) अपने आप
(C) स्वयं
(D) अपनी

सही उत्तर 👉A

 

Q.18: मध्यम पुरूष वाचक सर्वनाम का बहुवचन है –
(A) तुझे
(B) तुझमें
(C) तेरे
(D) तुम्हें

सही उत्तर 👉A

 

Q.19: किस विकल्प में सर्वनाम का संबंधकारक प्रयुक्त हुआ है –
(A) तेरा
(B) आपने
(C) उसके
(D) उन्हें

सही उत्तर 👉A

 

Q.20: उसका भाई खेलता है, वाक्य में सर्वनाम है –
(A) संबंधवाचक
(B) पुरूषवाचक
(C) निजवाचक
(D) निश्चयवाचक

सही उत्तर 👉B

 

इन्हें भी देखे ⤵️ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *