📚 मूल अधिकार प्रीवियस ईयर प्रैक्टिस क्विज 1

📝 Total Questions: 20
⏱️ Total Time: 15 mins
मूल अधिकार प्रीवियस ईयर प्रैक्टिस क्विज 1
⏱️
15:00
प्रश्न 1 का 20
1. भारतीय संविधान में न्यायालय में कौन प्रवर्तनीय है? (SSC CGL 2002)
A
मूल अधिकार
B
नीति निर्देशक सिद्धांत
C
प्रस्तावना
D
मूल कर्तव्य
2. मौलिक अधिकारों का निलम्बन कौन कर सकता है? (UPPCS 2012)
A
संसद
B
राष्ट्रपति
C
सर्वोच्च न्यायालय
D
प्रधानमंत्री
3. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन विधायन सत्ता पर पूर्ण नियंत्रण लगाता है? (S.S.C. स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2011)
A
अनुच्छेद 16
B
अनुच्छेद 17
C
अनुच्छेद 14
D
अनुच्छेद 15
4. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त ‘समाजवाद’ शब्द को निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद/अनुच्छेदों के साथ मिलाकर पढ़ने से सर्वोच्च न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार परिभाषित करने की शक्ति प्राप्त हुई है? (SSC CGL 2017)
A
अनुच्छेद 14 व 16
B
अनुच्छेद 14
C
अनुच्छेद 14 व 15
D
अनुच्छेद 14, 15 व 16
5. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद में किसी भी रूप में अस्पृश्यता निषेध के लिए प्रावधान है? (SSC 2011)
A
अनुच्छेद 17
B
अनुच्छेद 19
C
अनुच्छेद 14
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
6. भारतीय संविधान में प्रदत्त ‘स्वतंत्रता का अधिकार’ के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं है? (S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2014)
A
भारत में भ्रमण की स्वतंत्रता
B
भाषण व अभिव्यक्ति की अबाधित स्वतंत्रता
C
संघ बनाने की स्वतंत्रता
D
इनमें से कोई नहीं
7. संविधान के किन अनुच्छेदों में शोषण के विरुद्ध अधिकार वर्णित है? (SSC CGL 2016)
A
अनुच्छेद 14-18
B
अनुच्छेद 19-22
C
अनुच्छेद 23-24
D
अनुच्छेद 25-30
8. मौलिक अधिकारों के अंतर्गत कौन-सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से संबंधित है? (BPSC 2013)
A
अनुच्छेद 17
B
अनुच्छेद 19
C
अनुच्छेद 23
D
अनुच्छेद 24
9. भारत के संविधान के अंतर्गत किस आयु के बालक को किसी खान अथवा अन्य संकटमय सेवा में लगाये जाने का प्रतिषेध किया गया है? (S.S.C संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014)
A
14 वर्ष से कम
B
16 वर्ष से कम
C
18 वर्ष से कम
D
21 वर्ष से कम
10. निम्नलिखित में से किस स्थिति में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका (Habeas Corpus writ) जारी किया जाता है? (SSC CHSL 2016)
A
अतिरिक्त कर की वापसी
B
दोषपूर्ण पुलिस नजरबंदी
C
भाषण की स्वतंत्रता का उल्लंघन
D
संपत्ति की हानि
11. किसी व्यक्ति का अवैध निरोध के मामले में न्यायालय द्वारा जारिकृत परमादेश निम्न में से कौन है? (SSC MTS 2019)
A
उत्प्रेषण (Certiorari)
B
अधिकार पृच्छा (Quo-warranto)
C
बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus)
D
परमादेश (Mandamus)
12. बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus) के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस याचिका को उच्च न्यायालय जारी कर सकता है? (S.S.C. Tax Asst. परीक्षा, 2009)
A
उत्प्रेषण (Certiorari)
B
परमादेश (Mandamus)
C
अधिकार पृच्छा (Quo-warranto)
D
उपर्युक्त सभी
13. निम्नलिखित में से किस याचिका (writ) का शाब्दिक अर्थ होता है – ‘हम आदेश देते हैं’? (RRB NTPC 2016)
A
परमादेश (Mandamus)
B
अधिकार पृच्छा (Quo-warranto)
C
उत्प्रेषण (Certiorari)
D
बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus)
14. निम्नोक्त समादेशों में से कौन-सा समादेश किसी अवैध व्यक्ति से सरकारी पद को बचाने के लिए जारी किया जाता है? (UP RO/ARO 2014)
A
निषेधाज्ञा
B
अधिकार पृच्छा (Quo-warranto)
C
उत्प्रेषण (Certiorari)
D
परमादेश (Mandamus)
15. मौलिक अधिकारों में संशोधन करने में कौन सक्षम है? (S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2014)
A
लोकसभा
B
सर्वोच्च न्यायालय
C
संसद
D
राष्ट्रपति
16. किसी कैदी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के लिए किस रिट (Writ) की आवश्यकता होती है? (RRB NTPC 2016)
A
अधिकार पृच्छा
B
उत्प्रेषण
C
परमादेश
D
बंदी प्रत्यक्षीकरण
17. निम्नलिखित में से किस याचिका के अधीन किसी कर्मचारी को ऐसी कार्यवाही करने से रोका जाता है, जिसके लिए सरकारी तौर पर वह हकदार नहीं है? (NDA 2014)
A
अधिकार पृच्छा
B
उत्प्रेषण
C
बंदी प्रत्यक्षीकरण
D
परमादेश
18. मौलिक अधिकार संविधान के किस भाग में वर्णित है? (S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2013)
A
भाग II
B
भाग III
C
भाग IV
D
भाग VI
19. मूल अधिकारों को सर्वप्रथम किस देश में संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई? (RRB NTPC 2016)
A
ब्रिटेन
B
भारत
C
संयुक्त राज्य अमेरिका
D
फ्रांस
20. डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के किस भाग को सर्वाधिक आलोकित भाग कहा है? (BPSC 2018)
A
भाग IV
B
भाग I
C
भाग II
D
भाग III