📚 मूल अधिकार प्रीवियस ईयर प्रैक्टिस क्विज (भाग 2)

📝 Total Questions: 20
⏱️ Total Time: 15 mins
मूल अधिकार प्रीवियस ईयर प्रैक्टिस क्विज (भाग 2)
⏱️
15:00
प्रश्न 1 का 20
1. स्वतंत्रता का अधिकार संविधान के किन अनुच्छेदों में वर्णित है? (S.S.C. स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2010)
A
अनुच्छेद 19 से 22
B
अनुच्छेद 23 से 24
C
अनुच्छेद 25 से 30
D
अनुच्छेद 14 से 18
2. अनुच्छेद 19 में वर्णित स्वतंत्रताएं निम्नलिखित में से किसको प्राप्त है? (RRB NTPC 2016)
A
भारत में पैदा हुए सभी व्यक्ति को
B
केवल भारतीय नागरिकों को
C
भारत के निवासियों को
D
उपर्युक्त सभी को
3. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 निम्नलिखित में से किसके विरुद्ध संरक्षण प्रदान करता है? (SSC 2017)
A
केवल विधायिका के विरुद्ध
B
केवल न्यायपालिका के विरुद्ध
C
कार्यपालिका तथा विधायिका दोनों के विरुद्ध
D
केवल कार्यपालिका के विरुद्ध
4. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता से सम्बन्धित है? (S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008)
A
अनुच्छेद 20
B
अनुच्छेद 21
C
अनुच्छेद 22
D
अनुच्छेद 19
5. निम्नलिखित में से नागरिकों का स्वतंत्रता संबंधी सही अधिकार कौन है? (SSC CGL 2016)
A
भाषण तथा विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता
B
विदेश में घूमने की स्वतंत्रता
C
हथियार सहित सभा करने की स्वतंत्रता
D
सरकार के विरुद्ध षड्यंत्र करने की स्वतंत्रता
6. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद के द्वारा दिया गया है? (UPPCS 2015)
A
अनुच्छेद 22
B
अनुच्छेद 25
C
अनुच्छेद 20
D
इनमें से कोई नहीं
7. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संवैधानिक उपचारों का अधिकार दिया गया है? (S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011)
A
अनुच्छेद 30
B
अनुच्छेद 31
C
अनुच्छेद 32
D
अनुच्छेद 35
8. निम्नलिखित मौलिक अधिकारों में से किसे डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने ‘संविधान का हृदय एवं आत्मा’ की संज्ञा दी? (SSC CGL 2016)
A
संपत्ति का अधिकार
B
शिक्षा का अधिकार
C
धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
D
संवैधानिक उपचारों का अधिकार
9. संपत्ति के मौलिक अधिकार को कब समाप्त किया गया? (BPSC 2019)
A
1978 में संविधान के 44वें संशोधन द्वारा
B
1982 में संविधान के 16वें संशोधन द्वारा
C
1973 में संविधान के 31वें संशोधन द्वारा
D
इनमें से कोई नहीं
10. 44वें संविधान संशोधन विधेयक द्वारा किस मौलिक अधिकार को सामान्य वैधानिक अधिकार बना दिया गया? (संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012)
A
समानता का अधिकार
B
संपत्ति का अधिकार
C
सांस्कृतिक तथा शैक्षणिक अधिकार
D
स्वतंत्रता का अधिकार
11. निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है? (SSC CHSL 2016)
A
देश भर में आजादी के साथ आने-जाने का अधिकार
B
संवैधानिक प्रतिकार का अधिकार
C
संपत्ति का अधिकार
D
शांतिपूर्वक एकत्र होने का अधिकार
12. संवैधानिक उपचारों का अधिकार किन परिस्थितियों में निलम्बित हो जाता है? (SSC CHSL 2016)
A
आपात स्थिति की घोषणा के दौरान
B
सेना सदस्यों के सम्बन्ध में
C
जब सैनिक विधि लागू हो
D
उपर्युक्त सभी परिस्थितियों में
13. संविधान के अंतर्गत बंदी प्रत्यक्षीकरण समादेश जारी करने का अधिकार किसमें निहित है? (UPPCS 2014)
A
उच्च तथा उच्चतम न्यायालय दोनों
B
जनपद न्यायालय तथा उनके ऊपर के सभी न्यायालय
C
केवल उच्च न्यायालय
D
केवल उच्चतम न्यायालय
14. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल अधिकार नहीं है? (CGPCS 2011)
A
समता का अधिकार
B
संपत्ति का अधिकार
C
स्वतंत्रता का अधिकार
D
सांविधानिक उपचारों का अधिकार
15. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है और किसी भी रूप में इसके व्यवहार का निषेध करता है? (IAS (Pre) 1997)
A
अनुच्छेद 15
B
अनुच्छेद 16
C
अनुच्छेद 17
D
अनुच्छेद 18
16. मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए रिट जारी की जाती है- (BPSC 1994)
A
चुनाव आयोग द्वारा
B
संसद द्वारा
C
राष्ट्रपति द्वारा
D
उच्चतम न्यायालय द्वारा
17. मूल अधिकारों को प्रवर्तित करने की शक्ति प्राप्त है- (BPSC 2000)
A
उच्चतम व उच्च न्यायालयों को
B
राष्ट्रपति को
C
संसद को
D
केवल उच्चतम न्यायालय को
18. भारतीय संविधान में प्रदत्त मूलभूत अधिकारों को निलंबित करने वाली सत्ता है- (SSC 2014)
A
प्रधानमंत्री
B
राष्ट्रपति
C
सर्वोच्च न्यायालय
D
संसद
19. समानता का अधिकार भारतीय संविधान के किन पांच अनुच्छेदों में दिया गया है? (Uttarakhand PCS (Pre) 2016)
A
अनुच्छेद 5 से 9
B
अनुच्छेद 9 से 13
C
अनुच्छेद 14 से 18
D
अनुच्छेद 17 से 21
20. निम्नलिखित में से कौन-से मामले उच्च न्यायालय तथा उच्चतम न्यायालय की अधिकारिता में आते हैं? (SSC CGL 2015)
A
संविधान के उल्लंघन से संरक्षण
B
केंद्र व राज्यों के बीच विवाद
C
राज्यों के परस्पर विवाद
D
मूल अधिकार का प्रवर्तन