1. राज्य विधानसभा में धन विधेयक किसकी पूर्व अनुमति से प्रस्तुत
किया जा सकता है?
(a) राज्य का राज्यपाल
(b) राज्य का मुख्यमंत्री
(c) विधानसभा का अध्यक्ष
(d) राज्य का वित्त मंत्री
2. पं. भीमसेन जोशी के क्रियाकलाप का क्षेत्र क्या रहा है?
(a) साहित्य
(b) शास्त्रीय संगीत (गायन)
(c) शिक्षा
(d) पत्रकारिता
3. त्रिभाषा सूत्र की सिफारिश किस समिति ने की थी?
(a) शर्मा समिति
(b) कोठारी समिति
(c) राजमन्नार समिति
(d) दत्त समिति।
4. भोपाल गैस त्रासदी किस वर्ष घटित हुई?
(a) 1982 ई.
(b) 1984 ई.
(c) 1986 ई.
(d) 1989 ई.
अर्थशास्त्र की रचना किसने की थी?
(a) धनानन्द
(b) कौटिल्य
(c) बिम्बिसार
(d) पुष्यमित्र
6. निम्नलिखित में से किसे टाइम पर्सन ऑफ द ईयर 2017 चुना गया?
(a) द साइलेंस ब्रेकर्स
(b) नरेन्द्र मोदी
(c) एण्टोनियो गुटरेस
(d) डोनाल्ड ट्रंप
7. पुस्तक ‘किस ऑफ लाइफ’ के लेखक हैं
(a) आदित्य राय कपूर
(b) शेखर सुमन
(c) कोकणा सेन
(d) इमरान हाशमी
8. ‘विश्व जल दिवस’ तिथि को मनाया जाता है?
(a) 21 मार्च
(b) 22 मार्च
(c) 11 अप्रैल
(d) 14 अप्रैल
9. निम्नलिखित व्यक्तिओं और उनकी विधा में कौन सही सुमेलित नहीं
है?
(a) मजरूह सुल्तानपुरी – शायर
(b) राजपाल यादव-अभिनव
(c) आरउस बिष्ट-चित्रकार
(d) राजन-साजन मिश्र -रंगमंच
10. भारतीय संविधान में किसकी सिफारिशों पर मूल कर्त्तव्यों को
सम्मिलित किया गया?
(a) संथानम समिति
(b) स्वर्ण सिंह समिति
(c) शाह आयोग
(d) प्रशासनिक सुधार आयोग
11. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) झीलों की भूमि – फिनलैण्ड
(b) सफेद हाथियों की भूमि – अर्जेन्टीना
(c) गोल्डन पैगोडा की भूमि – म्यांमार
(d) उगते सूर्य की भूमि – जापान
12. निम्नलिखित में से कौन रासायनिक उर्वरक का उदाहरण नहीं है?
(a) यूरिया
(b) पोटाश
(c) फॉस्फेट
(d) कम्पोस्ट
13. ‘गदर पाटी’ संस्थापक कौन था?
(a) सचिन्द्रनाथ सान्याल
(b) चन्द्रशेखर आजाद
(c) लाला हरदयाल
(d) बटुकेश्वर दत्त
14. शीत युद्ध (Cold War) के सन्दर्भ में निम्नलिखित घटनाओं को
कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए।
1. कोरिया युद्ध
2. वियतनाम युद्ध
3. क्यूबा मिसाइल संकट
4. बर्लिन की दीवार का विखण्डन कूटः
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 4, 3, 1
(d) 1, 3, 2, 4
15. निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी एक ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
(a) CO2,
(b) NO2,
(c) CH4,
(d) O3
16. भारत का प्रथम विधि अधिकारी कौन होता है?
(a) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(b) भारत का महान्यायवादी
(c) भारत का राष्ट्रपति
(d) लोकसभा अध्यक्ष
17. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता हैं?
(a) सिलिकॉन
(b) ऐस्टैटीन
(c) सीरियम
(d) वैनेडियम
18. किसी देश के यूरोपीय संघ से अलग होने की प्रक्रिया किस सन्धि के 50वें अनुच्छेद के प्रावधानों के अनुसार प्रारम्भ होती है?
(a) बर्लिन सन्धि
(b) लिस्बन सन्धि
(c) मॉस्कों सन्धि
(d) स्टॉकहोम सन्धि
19. ‘व्यष्टि अर्थशास्त्र’ और ‘समष्टि अर्थशास्त्र’ शब्दों का निर्माण किसने किया था?
(a) अल्फ्रेड मार्शल
(b) कार्ल मार्क्स
(c) रेगनर फ्रिश्च
(d) जेएम कीन्स
20. ‘ड्रेन ऑफ वेल्थ’ का सिद्धान्त (The Theory of Drain of Wealth) किसने प्रतिपादित किया था?
(a) मार्शल
(b) दादाभाई नेरौजी
(c) एडम स्मिथ
(d) इनमें से कोई नहीं
21. ‘संसार की छत’ किसे कहते हैं?
(a) किलिमंजारो पठार
(b) कंचनजंगा
(c) पामीर नॉट
(d) इन्दिरा कोल
22. हरमनप्रीत कौर किस खेल से सम्बन्धित हैं
(a) टेनिस
(b) हॉकी
(c) निशानेबाजी
(d) क्रिकेट
23. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरा संघ (ISO) का मुख्यालय रोम में हैं।
2. आईएसओ 9000 गुणवत्ता प्रबन्धन तंत्र और मानकों से सम्बद्ध
3.आईएसओ 14000 पर्यावरण प्रबन्धन तंत्र मानकों से सम्बद्ध है।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 2 और 3
(d) कोई भी नहीं
24. भारत में पर्यावरण निशान का चिन्ह है
(a) उगता हुआ सूर्य
(b) मिट्टी का बर्तन
(c) सिंह
(d) गेंहूँ की बाली
25. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्त कौन करता हैं?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) राज्यपाल
(d) मुख्यमंत्री
26. प्रथम पंचवर्षीय योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता किसे दी गई थी?
(a) कृषि
(b) उद्योग
(c) व्यापार
(d) वाणिज्य
27..किस राज्य सरकार ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण प्रभावित राज्य के MSMEs क्षेत्र को सहारा देने के लिये ‘रीस्टार्ट’ नाम से एक नया कार्यक्रम शुरू किया है?
a. पंजाब
b. कर्नाटक
c. दिल्ली
d. आंध्र प्रदेश
28. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, भारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी
(a) खारे पानी का मगर
(b) ऑलिव रिडले टर्टल (कूर्म)
(c) गंगा की डॉलफिन
(d) घड़ियाल
29. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें किस तिथि से लागू हुई?
(a) 2 अक्टूबर, 2015
(b) 1 जनवरी, 2016
(c) 1 अप्रैल, 2016
(d) 1 जनवरी, 2017
30.हाल ही में कौन सा देश दो महीने के कम समय के अंदर पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है?
a. नेपाल
b. भारत
c. बांग्लादेश
d. भूटान
31.किस राज्य सरकार ने हाल ही में सैनिकों के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू की?
a. बिहार
b. झारखंड
c. हिमाचल प्रदेश
d. राजस्थान
32. निम्नलिखित साहित्यकार और उनकी रचना में कौन-सही सुमेलित
नहीं हैं?
(a) केशवदास-रसिकप्रिया
(b) प्रेमचन्द-कर्मभूमि
(c) महादेवी वर्मा-यामा
(d) जयशंकर प्रसाद- यशोधरा
33. पश्चिम में कौन-सी नदी काफी हद तक उत्तर प्रदेश की सीमा
निर्धारित करती हैं?
(a) चम्बल
(b) केन
(c) गंगा
(d) यमुना
34. प्रदेश में सर्वप्रथम किस पक्षी विहार की स्थापना की गयी?
(a) सांडी पक्षी विहार
(b) नवाबगंज पक्षी विहार
(c) समान पक्षी विहार
(d) सूरसरोवर पक्षी विहार
35. पूर्व-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण कॉरीडोर (6 लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग)
को एक-दूसरे से मिलने का स्थान है।
(a) भोपाल
(b) ग्वालियर
(c) झाँसी
(d) नागपुर
36. दिल्ली का नया राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अनिल बैजल
(b) सी. रामानाथन
(c) गोपाल सिंह
(d) करन बाजवा
37. फरवरी, 2018 को इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज, चांदीपुर से पृथ्वी-II
मिसाइल का सफल परिक्षण किया गया। इसकी मारक क्षमता है
(a) 350 किमी.
(b) 450 किमी.
(c) 500 किमी.
(d) 550 किमी.
38. हाल ही में किसे ‘राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी)’ का महानिदेशक
नियुक्त किया गया?
(a) समित गोहेल
(b) आदित्य तारे
(c) शिवा केशवन
(d) विनोद वशिष्ठ
39. ‘हर्ष चरित’ निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिखी गई थी?
(a) कालिदास
(b) बाणभट्ट
(c) वाल्मीकि
(d) व्यास
40. शून्य के सिद्धांत8 का प्रतिपादन किसने किया?
(a) चरक
(b) चाणक्य
(c) आर्यभट्ट
(d) वराहमिहिर
41. निम्नलिखित तत्सम तद्भव शब्दों के युग्म में से कौन युग्म त्रुटिपूर्ण है?
(a) घृत-पी
(b) उट्र-ऊँट
(c) त्वरित-तुरत
(d) तिक्त-तीता
42. निम्नलिखित तत्सम तद्भव शब्दों के युग्म में से त्रुटिपूर्ण है:
(a) गोमय-गोबर
(b) क्षीर-खीर
(c) पर्यक-पटरी
(d) सपत्नी-सौत
43. सीमा कुत्ते से डरती है। इस वाक्य में कौन सा कारक है?
(a) अपादान कारक
(b) करण कारक
(c) कर्म कारक
(d) सम्बोधन कारक
44. ‘ऐ राकेश! यहाँ आओ’ इस वाक्य में कौन सा कारक है?
(a) अधिकरण कारक
(b) सम्बोधन कारक
(c) कर्ता कारक
(d) करण कारक
45. ‘हनुमान’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(a) पवनसुत
(b) विनायक
(c) मारूति नन्दन
(d) इनमें से कोई नहीं
46.’पक्षी’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) शार्दूल
(b) उरग
(c) विहग
(d) वृन्द
47. ‘तनय, सुत, आत्मज…. विकल्पों में से सही पर्यायवाची शब्द चुनिए।
(a) पुत्र
(b)
(c) भाई
(d) पिता
48. जब वाक्य में एक समान अधिकरण का प्रयोग होता है तो किस
विराम चिह्न का प्रयोग होता है?
(a) अल्प विराम
(b) अर्द्धविराम
(c) संकेत चिह्न
(d) लाघव चिह्न
49. मिश्रित तथा संयुक्त वाक्यों में विरोध का भाव प्रकट करने के लिए
किस विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है?
(a) अर्द्ध विराम
(b) उपविराम
(c) योजक चिह्न
(d) कोष्ठक
50. ‘दुष्कर’ में कौन सा उपसर्ग है?
(a) दुष्
(b) दुस्
(c) दुश्
(d) कोई नहीं
51. निम्न में से किस उपसर्ग का अर्थ विशिष्ट या भिन्न है?
(a) विश्
(b) विष्
(c) विशिश्
(d) वि
52. निम्न में से किस शब्द में ‘निर’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हैं?
(a) निर्जिव
(b) निर्धन
(c) नीरोग
(d) कोई नहीं
53. ‘चौपाई’ में कौनसा उपसर्ग प्रयोग किया गया है?
(a) हिन्दी उपसर्ग
(b) संस्कृत उपसर्ग
(c) विदेशी उपसर्ग
(d) कोई नहीं
54. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध है?
(a) तुम्हारे से कोई काम नहीं हो सकता
(b) नेताजी की मृत्यु क्षोभजनक है
(c) फलों का विक्रेता मुझे प्रतिदिन फल दे जाता है
(d) दिन भर वह कड़े परिश्रम करता है
55. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य अशुद्ध है
(a) तुम्हारे माता-पिता क्या काम करते हैं
(b) उसने अपनी बात धीरे-से बताई
(c) गर्मियों की एक बात सुनाता हूँ
(d) तुम तुम्हारे घर चले जाओ
56. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य अशुद्ध है
(a) प्रत्यक्ष को प्रमाण में आवश्यकता नहीं होती
(b) प्रत्यक्ष के प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती
(c) प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती
(d) प्रत्यक्ष को प्रमाण के साथ आवश्यकता नहीं होती
57. ‘बारहसिंगा’ शब्द में समास है
(a) बहुव्रीहि समास
(b) कर्मधारय समास
(c) द्वन्द्व समास
(d) अव्ययीभाव समास
58. कर्मधारय समास का उदाहरण है
(a) गगनचुम्बी
(b) पाठशाला
(c) श्वेतपत्र
(d) नीलकण्ठ
59. ‘परमानन्द’ में समास है:
(a) द्वन्द्व समास
(b) कर्मधारय समास
(c) अव्ययीभाव समास
(d) बहुव्रीहि समास
60. निम्नलिखित में से कौन-सा समास नहीं है?
(a) अव्ययीभाव समास
(b) कर्मकारक समास
(c) द्वन्द्व समास
(d) बहुव्रीहि समास
61. किस समास में दोनों पद प्रधान होते हैं?
(a) बहुव्रीहि समास
(b) तत्पुरुष समास
(c) द्वन्द्व समास
(d) द्विगु समास
62. वीभत्स रस का स्थाई भाव हैं
(a) क्रोध
(b) उत्साह
(c) शोक
(d) इनमें से कोई नहीं
63. ‘अवसर का लाभ उठाना’ के लिए उपयुक्त है
(a) बहती गंगा में हाथ धोना
(b) आकाश-पाताल एक करना
(c) फूलों न समाना
(d) अंगारों पर पैर रखना
64. ‘बाधा डालना’ मुहावरे का अर्थ है
(a) पाला पड़ना
(b) रोड़ा अटकाना
(c) बरस पड़ना
(d) दांतों में जीभ होना
65. ‘अपना हाथ जगन्नाथ’ का अर्थ है
(a) मनमानी करना
(b) अपना हाथ पूजनीय होता है
(c) अपने आप से काम करना ही उपयुक्त होता है
(d) अपने हाथ से दान करना
66. ‘मैं तुम सबको सूब समझता हूं, तुम सब एक जैसे हो के लिए
उपयुक्त हैं
(a) चोर-चोर मौसेरे भाई
(b) एक ही थैली के चट्टे-बट्टे
(c) केर-बेर का संग
(d) जैसे नागनाथ वैसे सांपनाथ
67. देखि सुदामा की दीन दशा। करुणा कर के करुणानिधी रोये।।
पानी परायत को हाथ छुओं नाहिं। नयनन के जल से पग धोये।।
उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा अंलकार है
(a) उल्लेख
(b) अन्योक्ति
(c) अतिश्योक्ति
(d) भांतिमान
68. चारु चन्द की चंचल किरणें । खेलि रही थी जल थल में ।।
उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा अंलकार है
(a) अनुप्रास
(b) यमक
(c) उपमा
(d) प्रतीक्षा
69. हृदय के वे भाव जो सुसुप्त अवस्था में पड़े होते है। विषय को
देखकर आश्रय के दिन में जागृत होते है। कहलाते है
(a) स्थाई भाव
(b) विभाव
(c) अनुभाव
(d) संचारी भाव
70. ‘कृत्रिम’ का विलोमार्थी शब्द है
(a) प्राकृतिक
(b) स्वनिर्मित
(c) स्वभाविक
(d) स्वचालित
71. ‘उदात्त’ का विलोमार्थी शब्द है
(a) उदधत
(b) दानशील
(c) अनुदात्त
(d) क्षमावान्
72. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा शब्द ‘उदार’ का विलोम है।
(a) कठोर
(b) निर्भय
(c) अपव्यय
(d) अनुदार
73. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘गो’ का अर्थ नहीं है?
(a) गाय
(b) नदी
(c) इन्द्रिय
(d) गज
74. अनेकार्थी शब्द ‘अब्ज’ के गलत विकल्प का चयन कीजिए:
(a) शंख
(b) चन्द्रमा
(c) मेघ
(d) कपूर
75. निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ ‘पतवार’ भी है:
(a) कान
(b) कर्ण
(c) श्रृति
(d) श्रवणेन्द्रिय
निर्देश (प्र.स. 76-80): दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
जहां तक मैं समझता हूँ, मेरी आत्मिक शक्तियों के विकास में बार्सिलोना और उसके निवासियों का सबसे सुंदर चित्रण भी सहायक नहीं हो सकता था। स्योम्का और फेद्का को पीटर्सबर्ग के जलमार्गों को जानने की
क्या जरूरत है, अगर जैसी कि संभावना है, वे वहां कभी नहीं जा पाएंगे? अगर स्योम्का का वहां कभी जाना होगा भी, तो उस इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि उसने यह स्कूल में पढ़ा था या नहीं, क्योंकि तक इन
जलमार्गों को वह व्यवहार में जान ही जाएगा और अच्छी तरह जान जाएगा। मैं नहीं समझ सकता कि उसकी आत्मिक शक्तियों के विकास में इस बात की जानकारी से कोई मदद मिल सकती है कि वोल्गा में सन से
लदे जहाज नीचे की ओर जाते हैं और अलकतरे से लदे जहाज ऊपर की ओर; कि दुबोब्का नाम का एक बंदरगाह है; कि फलाँ भूमिगत परत फलाँ जगह तक जाती है; कि सामोयेद लोग बारहसिंगा गाड़ियों पर सफर
करते हैं, वगैरह-वगैरह।
76. स्योम्का और फेद्का हैं
(a) कर्मचारियों के नाम
(b) शहरों के नाम
(c) शिक्षकों के नाम
(d) विद्यार्थियों के नाम
77. लेखक के अनुसार वह पढ़ाई निरर्थक है
(a) जिसका उपयोग बच्चे अपने रोजमर्रा के जीवन में न करते हों
(b) जिसमें जलमार्गों के बारे में नहीं पढ़ाया जाता
(c) जानकारी नहीं दी जाती
(d) जो बंदरगाहों के बारे में न बताए
78. ‘निवासी’ का बहुवचन रूप है
(a) निवासों
(b) निवासियों
(c) निवासी
(d) निवासिएँ
79. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘चित्रण’ के लिए उपयुक्त विशेषण
नहीं है?
(a) सौंदर्य
(b) कलात्मक
(c) सुंदर
(d) मनोहरी
80. ‘फर्क’ का समानार्थी है
(a) हानि
(b) प्रभावकारी
(c) असरदार
(d) अंतर
81. सही उत्तर चुनिए यदि RAJ = 29 तो EDUCATION = ?
(a) 98
(b) 88
(c) 93
(d) 86
निर्देश (प्र.स. 82-86 ): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द/संख्या/समूह को चुनिए।
82. विद्युत प्रवाह : एम्पियर : : भार : ?
(a) स्केल
(b) किलोग्राम
(c) वस्तु
(d) माप
83. 624 : 426 : : 745 😕
(a) 475
(b) 726
(c) 547
(d) 645
84. MASTER : OCUVGT :: LABOUR : ?
(a) NCDQWT
(b) NDERWT
(c) NBECRWT
(d) NEDRWT
85. नाक : चेहरा : : ऊँगली : ?
(a) हथेली
(b) शरीर
(c) भुजा
(d) हाथ
86. MK:169/121::JH : ?
(a) 81/100
(b) 64/120
(c) 100/81
(d) 100/64
निर्देश (प्र.स. 87-92 ): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या को चुनिए।
87 (a) IKMO (b) ACEG
(c) FHJL (d) TVWY
88. (a) मौज (b) विशिष्टता
(c) सनक (d) दुर्बलता
89. (a) 121-196 (b) 144-225
(c) 36-83 (d) 16-49
90. (a) शाक ( b) फूल
(c) पेड़ (d) झाड़ी
91. (a) I (b) J (c) K (d) L
92. (a) ISRO (b) PONM (c) DCBA (d) MRVX
निर्देश (प्र.स. 93-94 ): निम्नलिखित प्रश्नों में, दिए गए विकल्पों में से लुप्त अंक ज्ञात कीजिए।
93.
(a) 49
(b) 45
(c) 64
(d) 56
94.
6 15 20
8 4 5
3 5 20
51 65 ?
(a) 120
(b) 51
(c) 12
(d) 56
95. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में दिए गए क्रम के अनुसार
लिखें।
1. Necrology
2. Necromancy
3. Necropolis
4. Necrophilia
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 2, 4, 3
(c) 2, 1, 3, 4
(d) 2, 1, 4, 3
96. यदि किसी कोड में ‘AMOUNT’ को ‘BNPTMS’ लिखते हैं, तो
उसी कोड में ‘AROUND’ को क्या लिखेंगे?
(a) BSPUNT
(b) BSUPTN
(c) BSPTMC
(d) ZSPVOE
97. करण का मुँह दक्षिण की ओर था। वह 2 किमी सीधे चला, वहाँ से 90° अपनी दाईं ओर घूमा और 2 किमी चला। फिर वह 45° अपनी बाई ओर घूमा और 1 किमी चला। वह अपने आरम्भिक स्थान से कहाँ होगा?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
98. लड़कों की एक पंक्ति में, यदि A जो बायीं ओर 10वाँ है और B
जो दाहिनी ओर 9वाँ है, अपने स्थान बदल लेते हैं, तो A बायीं
ओर से 15वाँ हो जाता है। उस पंक्ति के लड़कों की संख्या बताएँ।
(a) 23
(b) 27
(c) 28
(d) 31
99. यदि जॉन ने अपना विजय दिवस मंगलवार 5 जनवरी, 1965 को
मनाया, तो वह अपना विजय उसी दिन कब मनाएगा?
(a) 5 जनवरी, 1970
(b) 5 जनवरी, 1971
(c) 5 जनवरी, 1973
(d) 5 जनवरी, 1974
100. A, B का भाई है, C,A की माँ है, D, C का पिता है, F, A का
पुत्र है। यह बताइए कि F का D से क्या सम्बन्ध है?
(a) पुत्र
(b) पुत्र
(c) प्रपौत्र
(d) पौत्री
101. यदि ‘+’ का अर्थ ‘-‘ है, ‘-‘ का अर्थ ‘x’ है ‘÷ ‘ का अर्थ ‘+’
है, ‘x’ का अर्थ ‘÷’ है तो 15 x 3 ÷ 4 – 6 + 7 का मान निर्धारित कीजिए।
(a) 22
(b) 25
(c) 9
(d) 175/3
102. निर्देशः निम्नलिखित प्रश्नों में, दिए गए अक्षरों का कौन-सा समूह
खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा? ab_ _ baa_ _ab_
(a) baabb
(b) aabab
(c) aabaaa
(d) aaaaa
103. निम्न प्रश्न में श्रृंखला के निकटवर्ती अक्षरों के बीच छूटे हुए अक्षर
क्रमशः एक-एक बढ़ते जा रहे हैं। निम्नलिखित में से कौन-सी श्रृंखला इस नियम का पालन करती है?
(a) ONLKJ
(b) OMJFA
(c) OIGDC
(d) OMKIG
104. दिए गए विकल्पों में से श्रृंखला की लुप्त आकृति ज्ञात कीजिए।
105. दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के
अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता। STIMULATION
(a) STATION
(b) NATION
(c) MOTION
(d) MOUTH
106. एक बेंच पर पाँच दोस्त उत्तर की ओर मुँह करके बैठ हुए हैं। अंकित, अंजुम के ठीक दाहिने में बैठा हुआ है। अमित, प्रिया के बाएँ और राम के ठीक दाएँ में बैठा हुआ है। राम, अंकित के दाएँ में बैठा हुआ है। दायीं ओर अन्तिम स्थान पर कौन बैठा हुआ है?
(a) अमित
(b) अंकित
(c) प्रिया
(d) अंजुम
107. निम्नलिखित चित्रों में एक ही पासे की तीन विभिन्न स्थितियाँ
दिखायी गई हैं। लाल पृष्ठ के विपरीत कौन-सा रंग होगा?
(a) सफेद
(b) भूरा
(c) पीला
(d) हरा
108. प्रेरणा स्कूल जाने के लिए अपने घर से उत्तर की ओर रहती है,फिर बाई ओर मुड़ती है, फिर दाई ओर मुड़ती है तथा अन्त में फिर बाई ओर मुड़ती है तथा स्कूल पहुँच जाती है। उसका स्कूल उसके घर की किस दिशा में स्थित है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
109. यदि ‘_’ से अभिप्राय है भाग, ‘+’ से अभिप्राय है गुणा, ‘÷’ से
अभिप्राय है घटाना तथा ‘x’ से अभिप्राय है जोड़ना, तो कौन-सा समीकरण सही है?
(a) 30 +5 – 12 ÷ 8 x 12 = 70
(b) 30 – 5 + 12 ÷ 8 x 12 = 76
(c) 30 x 5 – 12 + 8 ÷ 12 = 60
(d) 30 ÷ 5 x 12 + 8 – 12 = 24
निर्देश (प्र.स. 110-111): निम्नलिखित प्रश्नों में एक अनुक्रम दिया गया है जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर अनुक्रम को पूरा कीजिए।
110. 110, 132, 156, ?, 210
(a) 162
(b) 172
(c) 182
(d) 192
111. AZBY, ?, EVFU, GTHS
(a) BYCZ
(b) CYDR
(c) MTSG
(d) CXDW
112. यदि परसों बृहस्पतिवार था, तो रविवार कब होगा?
(a) (आगामी) कल को
(b) (आगामी) परसों को
(c) आज
(d) आज से दो दिन बाद
113. किसी कूट भाषा में REFORM को 426349 लिखा जाता है और
FORMULA को 6349871, तो उसी भाषा में MULE को कैसे लिखा जाएगा?
(a) 8792
(b) 9872
(c) 7982
(d) 2978
114. यदि एक दर्पण रेखा ‘MN’ पर रखा जाए, तो दी गई उत्तर
आकृतियों में से कौन-सी उत्तर आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी? प्रश्न आकृति
उत्तर आकृत्तियाँ
115. दी गई प्रश्न आकृति में कितने वर्ग हैं?
(a) 10
(b) 12
(c) 8
(d) 9
116. अंकुर अपने घर से यात्रा शुरू करता है और अपने दोस्त के घर जाता है, जो 12 किमी दूर है। वह 6 किमी सीधे जाता है, फिर दाएँ मुड़ता है तथा 4 किमी जाता है। वह 90° वामावर्त घूमता है तथा 4 किमी जाता आखिरकार 270° दक्षिणावर्त घूमता है तथा 4 किमी जाता है अब वह दोस्त के घर से कितना दूर है?
(a) 24 किमी
(b) 2 किमी
(c) 4 किमी
(d) 20 किमी
117. अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी
गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करती है? sr tr srs r srstr
(a) ttssrr
(b) tsrtsr
(c) strtrs
(d) tsttt
118. दिए गए विकल्पों में से कौन-सा निम्नलिखित शब्दों का सार्थक
आरोही क्रम दर्शाएगा?
1. परीवीक्षा (प्रोबेशन) 2. साक्षात्कार 3. चयन 4. नियुक्ति 5. विज्ञापन
(a) 5, 3, 2, 1, 4
(b) 5, 4, 2, 3, 1
(c) 4, 5, 1, 2, 3
(d) 5, 2, 3, 4, 1
119. दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के
अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता। DEPARTMENT
(a) ENTER
(b) PARENT
(c) TEMPER
(d) PARADE
120. निम्नलिखित शब्दों को सार्थक क्रम में लिखिए।
1. जन्म 2. मृत्यु 3. बाल्यावस्था 4. बचपन (शिशु अवस्था) 5. किशोरावस्था 6. प्रौढ़ावस्था 7. वृद्धावस्था
(a) 2, 6, 7, 5, 4, 3, 1
(b) 1, 4, 3, 5, 6, 7, 2
(c) 1, 4, 3, 6, 5, 7, 2
(d) 2, 7, 6, 4, 5, 3, 1
121. ? ÷ 0.5 x 24 = 5652 में प्रश्नचिन्ह का मान हैं
(a) 171.75
(b) 117.25
(c) 171.25
(d) 117.75
122. 50 किमी/घंटा की गति से चलती हुई एक कार के आगे एक बस 30 किमी/घंटा की गति से चल रही है।
यदि उस कार को बस को पकड़ने में 15 मिनट लगते हैं, तो वे दोनों कितनी दूरी पर हैं?
(a) 5 किमी
(b) 7.5 किमी
(c) 12.5 किमी
(d) 15 किमी
123. यदि b/y = 0.25 हो, तो 2a-b/2a+b + 2/9, का मान क्या है?
(a) 1
(b) 4/9
(c) 5/9
(d) 2
124. एक स्कूल में 12 शिक्षक हैं। उनमें से एक 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गया एवं उसके स्थान पर नए शिक्षक की नियुक्ति हुई।
इस परिवर्तन से स्टाफ की औसत आयु 3 वर्ष कम हो जाती है। नए शिक्षक की आयु क्या है? ।
(a) 22 वर्ष
(b) 24 वर्ष
(c) 26 वर्ष
(d) 28 वर्ष
125. एक पिता अपने पुत्र की आयु से दोगुनी आयु का है। 20 वर्ष पूर्व पिता की आयु से 12 गुना अधिक थी। पिता की वर्तमान आयु कितने वर्ष है?
(a) 45 वर्ष
(b) 32 वर्ष
(c) 44 वर्ष
(d) 40 वर्ष
126
(a) 0.3
(b) 0.5
(c) 3
(d) 5
127. 300 ग्राम नमक के घोल में 40% नमक है। घोल में कितना नमक और मिलाया जाए कि इसकी मात्रा 50% हो जाए?
(a) 40 ग्राम
(b) 60 ग्राम
(c) 70 ग्राम
(d) 80 ग्राम
128. स्कोर्स के निम्न सेटों का औसत है।
253, 124, 255, 534, 836, 375, 101, 443, 760
(a) 427
(b) 413
(c) 441
(d) 409
129. श्री कुमार अपने कार्य पर 48 किमी/घंटा औसत चाल से गाडी चलाकार जाते हैं। पहली 60% दूरी तय करने में शेष दूरी को तय करने में लगने वाले समय की अपेक्षा 10 मिनट ज्यादा लगते हैं। उनका कार्य स्थल कितनी दूरी पर है?
(a) 30 किमी
(b) 40 किमी
(c) 45 किमी
(d) 48 किमी
130. सुभाष 50 पृष्ठों की नकल 10 घंटे में कर सकता है। सुभाष और प्रकाश 300 पृष्ठों की नकल 40 घंटों में कर सकते हैं। प्रकाश 30 पृष्ठों की नकल कितने समय में कर सकता हैं?
(a) 12 घंटे
(b) 9 घंटे
(c) 13 घंटे
(d) 10 घंटे
131. यदि A : B = 4 : 9 और A : C = 2 : 3 हो, तो (A+ B) : (A + C) है
(a) 15 : 13
(b) 10 : 13
(c) 13 : 10
(d) 13 : 15
132. 10%, 20% और 40% की छूट श्रृंखला कितनी एकल छूट के
बराबर है?
(a) 50%
(b) 56.8%
(c) 70%
(d) 70.28%
133. ₹8.50 प्रति मी की दर से फर्श बनाने की किसी कमरे की लागत ₹510 आती है। यदि कमरे की लम्बाई 8 मी. हो, तो उसकी चौड़ाई कितनी होगी?
(a) 7.5 मी
(b) 8.5 मी
(c) 10.5 मी
(d) 12.5 मी
134. एक व्यापारी के पास 100 किग्रा चीनी थी। इसमें से कुछ चीनी 7% लाभ पर बेची गई तथा शेष चीनी 17% लाभ पर बेची गई। कुल व्यापार में 10% का लाभ हुआ। 17% लाभ पर उसने कितनी चीनी बेची?
(a) 80 किग्रा
(b) 70 किग्रा
(c) 60 किग्रा
(d) 30 किग्रा
135. एक समूह में 36 विद्यार्थी हैं, जिनमें लड़के तथा लड़कियाँ 3:1 के अनुपात में हैं। कितनी और लड़कियाँ इस समूह में सम्मिलित की जाएँ, जिससे लड़के तथा लड़कियों का अनुपात 9 : 5 हो जाए?
(a) 8
(b) 3
(c) 4
(d) 6
136. एक ठेकेदार ने 100 दिन में एक सड़क बनाने के दायित्व लिया। उसने 110 व्यक्तियों को काम पर लगा दिया। 45 दिन में उसने पाया कि सड़क केवल 1/4 भाग ही बन पाई है। कार्य को समय पर पूरा करने कि लिए और कितने लोगों को कार्य पर लगाया जाएँ?
(a) 120
(b) 160
(c) 180
(d) 270
137. यदि एक समबाहु त्रिभुज की प्रत्येक भुजा 4 सेमी लम्बी है, इस
त्रिभुज का क्षेत्रफल कितना होगा?
138. 800 मी. की दौड़ में A ने B को 15 सेकण्ड से हराया। यदि A की चाल 8 किमी/घंटा रही हो, तो B की चाल थी
(a) 717/5 किमी/घंटा
(b) 817/25 किमी/घंटा
(c) 16/27 किमी/घंटा
(d) 2716 किमी/घंटा
139. एक भवन निर्माता ने ₹ 2550 उधार लिए, जो उसे 4% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर दो वर्षों के अन्तराल से बराबर की वार्षिक किस्तों में वापस करने थे। प्रत्येक किस्त कितने रुपये की होगी?
(a) ₹ 1352
(b) ₹ 1377
(c) ₹ 1275
(d) ₹ 1283
140. 3 से विभाजित होने वाली 100 और 200 के बीच की सभी प्राकृतिक संख्याओं का योग क्या होगा?
(a) 5000
(b) 4950
(c) 4980
(d) 4900
141. A की आय का 5% B की आय के 15% के बराबर है तथा B की आय का 10%, C की आय के 20% के बराबर है। यदि C की आय रू 2000 है तो A तथा C की आय का अन्तर क्या है?
(a) ₹ 7200
(b) ₹ 14000
(c) ₹ 10000
(d) ₹ 18000
142. किसी घनाभ के तीन संलग्न तलों के पृष्ठीय क्षेत्रफल p, q, r हैं,
उसका आयतन होगा।
143. दिलीप एक टीवी उसके मूल्य से 20% छूट पर खरीदता है और उसके मूल्य से 20% अधिक पर बेचता है,
तो उसे कितने प्रतिशत लाभ हुआ?
(a) 40%
(b) 50%
(c) 60%
(d) 70%
144. पंचभुज के सभी अन्तः कोणों के योग का मान बताइये।
(a) 180°
(b) 360°
(c) 540°
(d) 720°
145. दो उम्मीदवारों के बीच हुए एक चुनाव में एक को कुल वैध मतों में से 72% मत प्राप्त हुए। कुल मतों में से 25% अवैध मत है। यदि कुल मत 8200 हैं, तो अन्य उम्मीदवार को प्राप्त हुए वैध मतों की संख्या क्या है?
(a) 1835
(b) 1722
(c) 2050
(d) 4428
146. तीन अंकों की एक संख्या 11 से भाज्य है और इकाई के स्थान पर उसका अंक 1 है। वह संख्या उन अंकों को उलटने पर बनीं संख्या से 297 अधिक है। वह संख्या क्या है?
(a) 121
(b) 231
(c) 561
(d) 451
147. यदि एक वस्तु 5% की हानि के स्थान पर 5% लाभ पर बेची
जाती है, तो विक्रेता ₹6.72 अधिक प्राप्त करता है। वस्तु का लागत मूल्य हैं?
(a) ₹ 120
(b) ₹ 134.40
(c) ₹ 240
(d) ₹ 67.20
148. एक व्यक्ति ने एक कमीज व पैन्ट उनके आरम्भिक मूल्य से 25%
छूट पर खरीदा, उससे 40% अधिक पर बेच दिया। नया विक्रय मूल्य आरम्भिक मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक था?
(a) 5%
(b) 7.5%
(c) 9%
(d) 12.5%
149. एक आयताकार खेत की लम्बाई तथा चौड़ाई 4 : 3 के अनुपात में है। यदि इसका क्षेत्रफल 300 मी’ हो,
तो परिमाप के साथ-साथ र 1.80 प्रति मी. की दर से 1- मी ऊँची दीवार बनवाने की लागत क्या होगी?
(a) ₹ 196
(b) ₹ 189
(c) ₹ 191
(d) ₹ 94.50
150. किसी वस्तु का अंकित मूल्य, उसके लागत मूल्य से ₹ 600 अधिक है। दुकानदार 12.25% छूट देता है और 17% लाभ कमाता है। उस वस्तु का लागत मूल्य कितना हैं?
(a) ₹ 2400
(b) ₹ 2200
(c) ₹ 2000
(d) ₹ 1800
151. एक क्रिकेट खिलाड़ी ने 20 पारियां पूरी और उसके रनों का औसत 44.5 है। उसे अपना औसत 45 तक पहुँचाने के लिए अगली पारी में कितने रन बनाने होंगे?
(a) 55
(b) 60
(c) 50
(d) 54
152. ₹1, 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्कों के मूल्य का योग ₹ 180
है जो क्रमशः 5 : 6 : 8 के अनुपात में हैं, तो ₹ 1 के सिक्कों की संख्या है?
(a) 168
(b) 105
(c) 100
(d) 90
153. A और B की वर्तमान आयु का योग उनकी आयु के बीच अन्तर का सात गुना है। 5 वर्ष पश्चात् उनकी आयु का योग उनकी आयु के बीच अन्तर का 9 गुना हो जाएगा। दोनों में से बड़े की वर्तमान आयु क्या है?
(a) 10 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) ज्ञात नही हो सकती
154. यदि किसी संख्या में 5/2 जोड़ा जाए, योग को 9/2 से गुणा करके 3 जोड़ा जाए, शेषफल को 6/5 से भाग दिया जाए तो परिणाम 25 हो जाता है। संख्या क्या है?
(a) 9/2
(b)5/2
(c)7/2
(d) 11/2
155. 5% प्रति वर्ष साधारण ब्याज की दर से, वह वार्षिक किश्त क्या
होगी, जिससे ₹ 6450 का ऋण 4 वर्षों में पूरा चुका दिया जाएं?
(a) ₹ 1650
(b) ₹ 1835
(c) ₹ 1500
(d) ₹ 1950
156. 6, 12, 20, 30, 42, ? अनुक्रम को पूरा कीजिए।
(a) 46
(b) 48
(c) 56
(d) 50
निर्देश (प्र.स. 157-160 ): नीचे दिए गए ग्राफ का अध्ययन करें एवं दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। मार्च, 2015 में पाँच कम्पनियों के रंगीन टीवी की माँग व उत्पादन
157. कम्पनियाँ जिनकी माँग उत्पादन से अधिक है, की संख्या से उन
कम्पनियाँ की संख्या जिनका उत्पादन माँग से ज्यादा है, का अनुपात क्या है?
(a) 3 : 2
(b) 2 : 3
(c) 4 : 1
(d) 1 : 4
158. सभी कम्पनियों के संयोजित टीवी की औसत माँग एवं औसत
उत्पादन के मध्य कितना अन्तर है?
(a) 280
(b) 380
(c) 480
(d) इनमें से कोई नहीं
159. कम्पनी D का टीवी उत्पादन, कम्पनी । के टीवी उत्पादन का
कितना गुना हैं?
(a) 3.0
(b) 0.55
(c) 1.80
(d) इनमें से कोई नही
160. कम्पनी B द्वारा निर्मित टीवी की माँग, कम्पनी C द्वारा निर्मित
द्वारा टीवी की माँग का कितने प्रतिशत है?
(a) 24%
(b) 30%
(c) 40%
(d) इनमें से कोई नही
Some correct Answer
27 – d
31-d