नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपके लिए उत्तर प्रदेश की #लेखपाल की परीक्षा जोकि #UPSSSC LUCKNOW द्वारा संचालित की जाएगी जिसमें हिंदी गणित जनरल नॉलेज और ग्राम विकास और ग्राम समाज संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.
इस पोस्ट में मैंने आपके लिए ग्राम विकास और ग्राम समाज से संबंधित प्रश्नों का संकलन किया है यह प्रश्न आने वाली लेखपाल परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आशा करता हूं आपको यह प्रश्न उत्तर पसंद है और यह भी आशा करता हूं क्या आप इन प्रश्नों को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे किसी भी समस्या के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करे.
👉UPSSSC LEKHPAL EXAM QUESTION ANSWER
41. भारत में भूमि सुधार के किस कार्यक्रम को सर्वाधिक सफल कहा जा सकता है?
(a) चकबन्दी
(b) भूमिहीनों को भूमि का वितरण
(c) मध्यस्थों (जमींदारों) का उन्मूलन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-green” color=”#000000″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer ” collapse_text=”Hide Answer ” ]
👉उत्तर-c
[/bg_collapse] 42. मरुस्थल विकास कार्यक्रम निम्नलिखित में से किस राज्य में नहीं चलाया गया?(a) जम्मू एवं कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश [bg_collapse view=”button-green” color=”#000000″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer ” collapse_text=”Hide Answer ” ]
👉उत्तर-d
[/bg_collapse]43. एकीकृत जल संभर प्रबन्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत कौन-कौन से कार्यक्रमों को मिला दिया गया है?
(a) सूखा प्रवण क्षेत्र कार्यक्रम
(b) मरुस्थल विकास कार्यक्रम
(c) एकीकृत बंजर भूमि विकास कार्यक्रम
(d) उपर्युक्त सभी
👉उत्तर-d
[/bg_collapse]44. राजस्व लेखपाल एवं भू-मापन विधियाँ 44. जरीब सर्वेक्षण में क्षेत्र को किस ज्यामितीय आकृति में बाँटकर नापना आसान होता है?
(a) वृत्त
(b) वर्ग
(c) आयत
(d) त्रिभुज
👉उत्तर-d
[/bg_collapse]45. एक हेक्टेयर का मान निम्नलिखित में से कितना है?
(a) 1,000 वर्गमीटर
(b) 5,000 वर्गमीटर
(c) 10,000 वर्गमीटर
(d) 15,000 वर्गमीटर
👉उत्तर-c
[/bg_collapse]
46. एक एकड़ में कितना बीघा (कच्चा) रकवा होता है?
(a) 5 बीघा
(b) 7 बीघा
(c) 10 बीघा
(d) 12 बीघा
👉उत्तर-a
[/bg_collapse]47. भूमि सुधारों से सम्बन्धित विषयों का उल्लेख भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची की किस सूची में है।
(a) राज्य सूची
(b) संघ सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) इनमें से कोई नहीं
👉उत्तर-a
[/bg_collapse]48. भारतीय संविधान अनुच्छेद 31B निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित
(a) मौलिक अधिकारों से सम्बन्धित अनुच्छेद 31A के अन्तर्गत कतिपय अधिनियमों को विधिमान्य किए जाने से सम्बन्धित
(b) भूमि सुधारों से सम्बन्धित राज्य सरकारों द्वारा पारित कानूनों कोbन्यायालयों द्वारा अवैध घोषित होने से बचाने से सम्बन्धित
(c) अधिकतम जोत सीमा निर्धारण से सम्बन्धित कानूनों को न्यायालयों द्वारा अवैध घोषित होने से बचाने से सम्बन्धित
(d) उपर्युक्त सभी
👉उत्तर-d
[/bg_collapse]49. निम्नलिखित में से किसे चकबन्दी के अधीन नहीं लिया जा सकता?
(a) स्थायी चरागाह
(b) बाग
(c) श्मशान/कब्रिस्तान
(d) ये सभी
👉उत्तर-d
[/bg_collapse]50. भारत में सम्पत्ति का अधिकार है एक
(a) मौलिक अधिकार
(b) सामाजिक अधिकार
(c) आर्थिक अधिकार
(d) विधिक अधिकार
👉उत्तर-d
[/bg_collapse]
51. भूमि सुधार कार्यक्रम को सर्वाधिक सफलता किस राज्य में मिली है?
(a) प. बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) पंजाब
👉उत्तर-a
[/bg_collapse]52. डम्पी लेवल यन्त्र में समतलन स्क्रू की संख्या होती
(a)6
(b) 3 या 5
(c) 4
(d) 5
👉उत्तर-b
[/bg_collapse]53. निम्नलिखित में से कौन-सा चकबन्दी का उद्देश्य नहीं है?
(a) कृषि जोतों का अपखण्डन रोकना
(b) जोतों का उपविभाजन रोकना
(c) बड़े पैमाने की कार्पोरेट खेती को बढ़ावा देना
(d) कृषकों को अलग-अलग खेतों को एक स्थान पर एकत्रित करना
👉उत्तर-c
[/bg_collapse]54. ज्ञात उच्चता का सापेक्षतः स्थिर बिन्दु कहलाता है
(a) घटाया हुआ तल
(b) डेटम बिन्दु
(c) बैंच मार्क
(d) निर्देश बिन्दु
👉उत्तर-c
[/bg_collapse]55. भू-धारण प्रणाली की रैयतवाड़ी व्यवस्था की शुरुआत भारत में किसने की थी?
(a) टामस मुनरो
(b) विलियम बेंटिंक
(c) लॉर्ड कार्नवालिस
(d) लॉर्ड चेम्सफोड
👉उत्तर-a
[/bg_collapse]
56. निम्नलिखित में से किसने ग्रामीण सामाजिक विकास में सर्वाधिक योगदान दिया है?
(a) भूमिहीन श्रमिकों को वेशी भूमि के पट्टे देना
(b) समाज के कमजोर वर्गों के पाल्यों को छात्रवृत्ति प्रदान करने
(c) संविधान के 73वें संशोधन से पंचायती राज संस्थाओं में एक-तिहाई स्थानों का महिलाओं के लिए आरक्षण
(d) राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम का क्रियान्वयन
👉उत्तर-c
[/bg_collapse]57. निम्नलिखित में कौन सी भू-क्षेत्रफल मापन की अन्तर्राष्ट्रीय स्तरीय इकाई है?
(a) बीघा
(b) हेक्टेयर
(c) एकड़
(d) किला
👉उत्तर-b
[/bg_collapse]58. भारत में पारम्परिक तौर पर भू-क्षेत्रफल के मापन हेतु निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता था?
(a) जरीब
(b) चतक
(c) अंकनम
(d) ये सभी
👉उत्तर-a
[/bg_collapse]59. जमींदारी प्रथा का प्रारम्भ किसने किया था?
(a) लॉर्ड मिन्टो
(b) कार्नवालिस
(c) जॉनशोर
(d) विलियम बेंटिंक
👉उत्तर-b
[/bg_collapse]60. पारम्परिक मापन इकाई चेन निम्नलिखित में से किसके बराबर होती है?
(a) 66 फुट
(b) 22 गज
(c) 100 कड़ियाँ
(d) ये सभी
👉उत्तर-d
[/bg_collapse]
👉इन्हें भी देखे ⤵️
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 8
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 7
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 6
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 5
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 4
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 3
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 2
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 1