ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 4

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपके लिए उत्तर प्रदेश की #लेखपाल की परीक्षा जोकि #UPSSSC LUCKNOW द्वारा संचालित की जाएगी जिसमें हिंदी गणित जनरल नॉलेज और ग्राम विकास और ग्राम समाज संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.

इस पोस्ट में मैंने आपके लिए ग्राम विकास और ग्राम समाज से संबंधित प्रश्नों का संकलन किया है यह प्रश्न आने वाली लेखपाल परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आशा करता हूं आपको यह प्रश्न उत्तर पसंद है और यह भी आशा करता हूं क्या आप इन प्रश्नों को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे किसी भी समस्या के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करे.

👉UPSSSC LEKHPAL EXAM QUESTION ANSWER

61. निम्नलिखित में से कौन-सा भूमि सुधार भारत में सबसे पहले प्रारम्भ किया गया?
(a) चकबन्दी
(b) वेशी भूमि का भूमिहीनों में वितरण
(c) जमींदारी उन्मूलन
(d) कृषि जोत की अधिकतम सीमा का निर्धारण
[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer ” collapse_text=”Hide Answer ” ]

👉उत्तर-c

[/bg_collapse] 62. निम्नलिखित में से कौन-सी लम्बाई के मापन हेतु प्रयुक्त नहीं की जाती?
(a) रूड
(b) करम
(c) जरीब
(d) पोल

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer ” collapse_text=”Hide Answer ” ]

👉उत्तर-a

[/bg_collapse]

63. भूमि सुधारों से सम्बन्धित विषयों का उल्लेख भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची की किस सूची में है?
(a) राज्य सूची
(b) संघ सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer ” collapse_text=”Hide Answer ” ]

👉उत्तर-a

[/bg_collapse]

64. निम्नलिखित में से कौन-सा चकबन्दी का उद्देश्य नहीं है?
(a) कृषकों के अलग-अलग खेतों का एक स्थान पर एकत्रित करना
(b) जोतों का उपविभाजन रोकना
(c) कृषि जेतों का उपखण्डन रोकना
(d) बड़े पैमाने की कॉर्पोरेट खेती को बढ़ावा देना

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer ” collapse_text=”Hide Answer ” ]

👉उत्तर-d

[/bg_collapse]

65. निम्नलिखित में किस चेन की लम्बाई 66 फीट होती है?
(a) इंजीनियर चेन
(b) रेवेन्यू चेन
(c) गन्टर चेन
(d) मीटर चेन

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer ” collapse_text=”Hide Answer ” ]

👉उत्तर-c

[/bg_collapse]

66. निम्नलिखित में से कौन-से संविधान संशोधन से भारत में भूमि सुधारों का मार्ग प्रशस्त हुआ?
(a) संविधान (पहला संशोधन) अधिनियम, 1951
(b) संविधान (चौथा संशोधन) अधिनियम, 1955
(c) संविधान (सत्तरहवाँ संशोधन) अधिनियम 1964
(d) संविधान (चवालीसवाँ संशोधन) अधिनियम, 1978

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer ” collapse_text=”Hide Answer ” ]

👉उत्तर-a

[/bg_collapse]

67. निम्नलिखित में से कौन-सा भूमि सुधार है?
I. मध्यस्थों का उन्मूलन
II. काश्तकारी सुधार
III. भू-जोत की अधिकतम सीमा का निर्धारण
IV. भूमिहीनों को कृषि योग्य भूमि का वितरण
V. चकबन्दी
(a) केवल I, II, III सही हैं
(b) केवल II, III, IV सही हैं
(c) केवल I, III, V सही हैं
(d) उपर्युक्त सभी सही हैं

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer ” collapse_text=”Hide Answer ” ]

👉उत्तर-d

[/bg_collapse]

68. एक बिस्वा कितने के बराबर होता है?
(a) 20 बिस्वान्सी
(b) 10 बिस्वान्सी
(c) 5 बिस्वान्सी
(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer ” collapse_text=”Hide Answer ” ]

👉उत्तर-a

[/bg_collapse]

69. पटल सर्वेक्षण को सर्वाधिक प्रभावित करता है, प्लेन टेबल का
(a) दिक् स्थापन
(b) समतलन
(c) संकेन्द्रण
(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer ” collapse_text=”Hide Answer ” ]

👉उत्तर-a

[/bg_collapse]

70. दिक्स्थापन की कौन-सी विधि शुद्ध और बाहरी प्रभावों से मुक्त विधि है?
(a) पश्चावलोकन विधि
(b) द्रोणी कम्पास विधि
(c) दोनों विधि
(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer ” collapse_text=”Hide Answer ” ]

👉उत्तर-a

[/bg_collapse]

71. निम्नलिखित में से कौन-सा भूमि सुधार से सम्बन्धित है?
(a) भूदान आन्दोलन
(b) चिपको आन्दोलन
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) न (a) और न (b)

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer ” collapse_text=”Hide Answer ” ]

👉उत्तर-a

[/bg_collapse]

72. निम्नलिखित में से कौन-सी योजना सबसे बाद में (हाल ही में) प्रारम्भ की गई है?
(a) सांसद आदर्श ग्राम योजना
(b) जवाहर रोजगार योजना
(c) लघु कृषक विकास योजना
(d) निर्मल ग्राम योजना

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer ” collapse_text=”Hide Answer ” ]

👉उत्तर-a

[/bg_collapse]

73. भूदान आन्दोलन के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है 
(a) यह एक सरकारी आन्दोलन था जिसमें सरकार ने बड़े किसानों से उनके द्वारा खेती न की जा रही, भूमि को अधिगृहित करके उसे भूमिहीनों में वितरित कर दिया।
(b) यह आन्दोलन सर्वप्रथम तेलंगाना के पोचमपल्ली गाँव से सन् 1951 में प्रारम्भ हुआ।
(c) यह आन्दोलन सर्वोदयी नेता सन्त विनोबा भावे द्वारा प्रारम्भ किया गया ।
(d) यह एक स्वैच्छिक आन्दोलन था जिमसें लोगों ने स्वेच्छा से वेशी भूमि भूमिहीनों को दान कर दी।

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer ” collapse_text=”Hide Answer ” ]

👉उत्तर-a

[/bg_collapse]

74. एयर, मापन की एक इकाई है। इसे किसके मापन हेतु प्रयुक्त किया जाता है।
(a) लम्बाई
(b) आयतन
(c) क्षेत्रफल
(d) घनत्व

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer ” collapse_text=”Hide Answer ” ]

👉उत्तर-c

[/bg_collapse]

75. निम्नलिखित में से कौन-सा एक एकड़ के बराबर है?
(a) 4840 वर्गगज
(b) 0.4048 हेक्टेयर
(c) 100 बिस्वा
(d) ये सभी

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer ” collapse_text=”Hide Answer ” ]

👉उत्तर-d

[/bg_collapse]

76. किस व्यवस्था में भूमि पर ग्राम समुदाय का संयुक्त स्वामित्व होता था?
(a) जमींदारी
(b) महालवाड़ी व्यवस्था
(c) काश्तकारी व्यवस्था
(d) रैयतवाड़ी

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer ” collapse_text=”Hide Answer ” ]

👉उत्तर-b

[/bg_collapse]

77. दाएं विचलन कोण से सीधे चढ़ा जा सकता है उपकरण को सेट करके
(a) पिछले स्टेशन या शून्य पर
(b) पिछले स्टेशन या 90° पर
(c) पिछले स्टेशन या 180° पर
(d) पिछले स्टेशन या 270° पर

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer ” collapse_text=”Hide Answer ” ]

👉उत्तर-a

[/bg_collapse]

78. ग्रामीण अवस्थापना (Rural Infrastructure) विकास कोष का वित्तीयन किया जा रहा है
(a) ग्रामीण विकास मन्त्रालय द्वारा
(b) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(c) नाबार्ड द्वारा
(d) कुछ चुने हुए राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer ” collapse_text=”Hide Answer ” ]

👉उत्तर-c

[/bg_collapse]

79. ग्रामीण क्षेत्रों में कमजोर वर्गों विशेषकर महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने की पहली कड़ी है
(a) मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम
(b) स्वास्थ्य मिशन
(c) आशा
(d) बाल विकास कार्यक्रम

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer ” collapse_text=”Hide Answer ” ]

👉उत्तर-c

[/bg_collapse]

80. आशा निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है
(a) चिकित्सक
(b) चिकित्सा प्रभारी
(c) स्वास्थ्य अधिकारी
(d) सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer ” collapse_text=”Hide Answer ” ]

👉उत्तर-d

[/bg_collapse]

👉इन्हें भी देखे ⤵️

दोस्तो आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे

किसी भी सुझाव और सहायता के लिए कमेन्ट करे

Leave a Comment