Q.1- इंटरनेट पर प्रत्येक होस्ट कम्प्यूटर रखता है-
(A) एक समान IP ऐड्रेस
(B) यूनिक 15 अंकीय नंबर
(C) यूनिक IP ऐड्रेस
(D) समान नाम व नंबर
Q.2- शेल क्या है-
(A) यह एक हार्डवेयर का भाग है-
(B) यह एक कमांड अनुवादक (Interpreter) है
(C) यह कम्प्यूटर का एक हिस्सा है
(D) यह CPU शेड्यूलिंग का एक टूल है
Q.3- प्रोसेस प्रक्रिया को खत्म होने में लगा प्रति यूनिट समय कहलाता है
(A) आउटपुट
(B) थ्रूपुट
(C) क्षमता (effeciency)
(D) केपेसिटी (capacity)
Q.4- ARPANET किस दशक में बनाया गया था-
(A) 1950 के
(B) 1960 के
(C) 1970 के
(D) 1980 के
Q.5- वर्चुअल मैमोरी है-
(A) बहुत बड़ी मेन (मुख्य) मैमोरी
(B) बहुत बड़ी द्वितीयक मैमोरी
(C) बहुत बड़ी मेन (मुख्य) मैमोरी का रूप दिखावा
(D) सुपर कंप्यूटर में प्रयोग होने वाली मैमोरी का एक प्रकार
Q.6- निम्न में से किस फाइल एक्सटेंशन से पता लगेगा कि फाइल किसी मुख्य फाइल की बेक-अप कॉपी है
(A) .txt
(B) .com
(C) . .bas
(D) bak
Q.7- U.S. सरकार के किस विभाग ने इंटरनेट को शुरुआती स्तर पर बनाया था-
(A) वाणिज्य विभाग
(B) रक्षा विभाग
(C) फौज विभाग
(D) न्यायिक विभाग
Q.8- बेकअप क्या है-
(A) जानकारी के बेकअप को रीस्टोर करना
(B) सिस्टम इंफॉर्मेशन की कॉपी करना
(C) सिस्टम फेलयर (Failure) की दशा में सिस्टम को दोबारा या चालू रखने की योग्यता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.9- निम्न में से किस ऑप्शन के प्रयोग द्वारा किसी ऑब्जेक्ट के रंग को उसके पुराने रंग में बदला जा सकता है-
(A) टेम्प्लेट
(B) ऑटो-मेटिक
(C) पेटर्न
(D) फिल कलर
Q.10- एक सैल को किसके द्वारा परिभाषित किया जा सकता है-
(A) कॉलम व रो को अलग करने वाला भाग
(B) एक इनपुट बॉक्स
(C) एक आयातकार मार्कर
(D) उपरोक्त सभी
Q.11- ई-मेल के लिए प्रयोग होने वाले स्टोरेज एरिया को कहते हैं-
(A) एक फोल्डर
(B) एक मेल बॉक्स
(C) एक डायरेक्ट्री
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.12- छोटे व सुविधाजनक कम्प्यूटर जो यात्रा करने वालों के लिए उपयोगी होते हैं-
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) प्लानर्स
(C) मिनी कम्प्यूटर
(D) लैपटॉप
Q.13- डायल-अप इंटरनेट एक्सेस का एक लाभ है-
(A) यह ब्रॉडबैंड तकनीक का प्रयोग करता है
(B) यह सुरक्षा के लिए राउटर का प्रयोग करता है
(C) मॉडम की गति बहुत तेज होती है
(D) यह पहले से उपलब्ध टेलीफोन लाइन का प्रयोग करता है
Q.14- एक प्रोग्राम जिसके द्वारा आप एक लिखित डॉक्यूमेंट तैयार करते हैं व वापस जाकर आवश्यकतानुसार उसमें सुधार कर सकते हैं-
(A) होम रो कीज (Home row keys)
(B) टूलबार
(C) फोल्डर
(D) वर्ड-प्रोसेसर
Q.15- वर्क बुक को सेव व सुरक्षित कर सकते हैं-
(A) आरक्षित पासवर्ड लिखकर
(B) पासवर्ड प्रोटेक्शन द्वारा
(C) केवल पढ़ने की सुविधा देकर
(D) उपरोक्त सभी
Q.16- डॉक्यूमेंट के प्रथम 5 पेजों को प्रिंट करने के लिए किस प्रिंट कमांड का प्रयोग करेंगे-
(A) प्रिंट प्रिव्यू
(B) पेज-सेटअप
(C) प्रिंट ऑल
(D) from……To……
Q.17- निम्न में से कौन-सी बार MS-वर्ड में उपलब्ध नहीं होती है-
(A) टूलबार
(B) फॉर्मूला बार
(C) मेन्यू बार
(D) उपरोक्त सभी
Q.18- पहले सेव किए गए डॉक्यूमेंट को दोबारा से खोलने के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है-
(A) कॉपी
(B) सेव
(C) ओपन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.19- एक्सेल में डाटा की बड़ी रेंज को एक टूल से सिलेक्ट करके जोड़ा जा सकता है, उस टूल को हम ……… कहते हैं-
(A) ऑटो-फिल
(B) ऑटो करेक्ट
(C) ऑटो-सम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.20- वर्क स्पेस से तात्पर्य है-
(A) कॉलम्स का ग्रुप
(B) वर्कशीट का ग्रुप
(C) रो का ग्रुप
(D) वर्कबुक का ग्रुप
Q.21- MS- वर्ड में निम्न में से किस व्यू में ग्राफिक्स नहीं दिखते हैं-
(A) नॉर्मल व्यू
(B) पेज ले-आउट व्यू
(C) प्रिंट प्रिव्यू
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.22- सॉफ्टवेयर प्रोग्राम की सेकेण्डरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में कॉपी करने की प्रक्रिया कहलाती है-
(A) कन्फिगरेशन
(B) डाउनलोड
(C) अपलोड
(D) इन्स्टॉलेशन
Q.23- समानार्थी (Synonym) शब्द ढूंढने के लिए आप वर्ड की किसी यूटिलिटी का प्रयोग करेंगे-
(A) स्पेल चेकर
(B) थीसोरस (Thesaures)
(C) आउटलाइनर
(D) ग्रामर चेकर
Q.24- SPOOLED डिवाइस का उदाहरण है-
(A) चल रहे प्रोग्राम के लिए डाटा को इनपुट करने वाला टर्मिनल
(B) वर्चुएल मेमोरी सिस्टम मे तृतीय मेमोरी
(C) आउटपुट कार्यों का प्रिंट लेने के लिए प्रयोग होने वाले प्रिंटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.25- किस प्रकार की वेबसाइट पर मेम्बर्स एकत्रित हो सकते हैं, व सामान्य विषयों पर अपने विचार प्रकट कर सकते हैं-
(A) वर्चुएल कम्युनिटी
(B) वेब कम्यूनिटी
(C) ई-मार्केटिंग
(D) वेब-कास्ट
Q.26- 1 K से 640 K की मैमोरी कहलाती है-
(A) Extented मैमोरी
(B) नॉर्मल मैमोरी
(C) Low मैमोरी
(D) कन्वेन्शनल मैमोरी
Q.27- TCP/IP का पूरा नाम है-
(A) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल/इंटरनेट प्रोटोकॉल
(B) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोसिजर/इंटरनेट प्रोसिजर
(C) ट्रांसलेशन कम्प्यूटिंग प्रोसिजर/इंटरनेशनल प्रोटोकॉल
(D) ट्रांसलेशन कम्प्यूटिंग प्रिंटिंग /इंटरनेट प्रोटोकॉल
Q.28- एक ट्री स्ट्रक्चर्ड फाइल डायरेक्ट्री सिस्टम है-
(A) आसानी से संरक्षण अनुमति प्रदान करता है व फाइलों के नाम पुनः प्रदान करने की अनुमति देता है
(B) यह बिना किसी काम की सुविधा है जिस पर बहुत अधिक चर्चा हो चुकी है
(C) जब हमारे पास हजारों फाइलें हो तब या फायदेमंद (सुविधाजनक) नहीं है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.29- केवल एक कार्य CPU व I/O डिवाइस को व्यस्त नहीं रख सकता है इस समस्या को दूर करने के लिए किस तकनीक को बनाया गया-
(A) टाइम-शेयरिंग
(B) स्पूलिंग
(C) प्रीमीटिव शेड्यूलिंग
(D) मल्टी-प्रोग्रामिंग
Q.30- अधिकतर ऑपरेटिंग सिस्टम में किस प्रकार की डायरेक्ट्रीज का प्रयोग किया जाता है-
(A) सिंगल लेवल डायरेक्ट्री स्ट्रक्चर
(B) टू लेवल डायरेक्ट्री स्ट्रक्चर
(C) ट्री लेवल डायरेक्ट्री स्ट्रक्चर
(D) असाईक्लिक (Acyclic) डायरेक्ट्री स्ट्रक्चर
Q.31- कंसोलिडेट डायलॉग बॉक्स में निम्न में से कौन-सा फंक्शन नहीं होता है-
(A) प्रिंट (Print)
(B) एवरेज (Average)
(C) सम (Sum)
(D) मैक्स (Max)
Q.32- एक्सेल में एक संख्या को भाग देने के बाद उसके शेषफल को वापस प्राप्त करने के लिए किसका प्रयोग करते हैं-
(A) ROUND( )
(B) MOD( )
(C) DIV( )
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.33- MS एक्सेल में एक संपूर्ण कॉलम को सैलेक्ट करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग करते हैं-
(A) Ctrl + C
(B) Ctrl + Arrow key
(C) Ctrl + S
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.34- इंटरनेट है-
(A) नेटवर्कों का एक बड़ा नेटवर्क
(B) व्यापार के लिए प्रयोग होने वाला एक इंटरनल कम्यूनिकेशन सिस्टम
(C) भारत सरकार का एक कम्यूनिकेशन सिस्टम
(D) भारत के कुछ राज्यों का कम्यूनिकेशन सिस्टम
Q.35- माउस की बायीं कुंजी को दबाकर स्लाइड के पास में मूव करने का क्या उद्देश होता है-
(A) हाइलाइटिंग (highlighting)
(B) ड्रैगिंग (draging)
(C) सैलेक्टिंग (selecting)
(D) (b) व (c) दोनों
Q.36- ऑर्गेनाइज़ेशन चार्ट ऑब्जेक्ट का आकार है-
(A) प्रेजेन्टेशन के डिजाइन पर निर्भर करता है व इसे बदला नहीं जा सकता है
(B) यह प्रेजेन्टेशन के डिजाइन पर निर्भर करता है, लेकिन इसे पावर-पॉइंट द्वारा बदला जा सकता है
(C) ऑर्गेनाइजेशन चार्ट में उपलब्ध टेक्स्ट पर निर्भर करता है
(D) (b) व (c) दोनों
Q.37- रूलर व गाइड के सम्बन्ध में निम्न में से क्या सकते हैं-
(A) रुलर व गाइड को चालू या बंद किया जा सकता है
(B) रूलर व गाइड, स्लाइड में ऑब्जेक्ट के स्थान निर्धारण में मदद करते हैं
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.38- डॉक्यूमेंट के हेडर व फुटर को किस मेन्यू के प्रयोग से एडिट किया जा सकता है-
(A) इंसर्ट
(B) एडिट
(C) व्यू
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.39- टेलीफोन सिस्टम को निर्धारित किया जा सकता है-
(A) Simplex and Symmetrical
(B) Duplex and Asymmetrical
(C) Simplex and Asymmetrical
(D) Duplex and Symmetrical
Q.40- वर्ड डॉक्यूमेंट मैं कौन से भागों का प्रयोग किया जाता है-
(A) डॉक्यूमेंट को अलग-अलग भागों में बांटने के लिए ताकि जब प्रिंट कमांड दी हुई हो, तब प्रत्येक भाग स्वतंत्र प्रिंट हो
(B) डॉक्यूमेंट को अलग-अलग भागों में बांटने के लिए ताकि डॉक्यूमेंट की अलग-अलग भाग टेबल के डाटा को दर्शा सकें
(C) डॉक्यूमेंट को अलग-अलग भागों में बांटने के लिए ताकि डॉक्यूमेंट के अलग-अलग भाग इंटरनेट के डाटा को दर्शा सकें
(D) डॉक्यूमेंट के अंतर्गत विभिन्न ले-आउट और पेजों की अलग-अलग फॉर्मेटिंग अपनी इच्छानुसार करने के लिए डॉक्यूमेंट को अलग-अलग भागों में बांटने के लिए
Q.41- वर्ड में टेबल में उपस्थित टैक्स्ट को वर्टिकल (vertical) प्रिंट करने के लिए आप क्या करेंगे-
(A) ड्राइंग टूलबार में उपस्थित फ्री-रोटेट बटन का प्रयोग करेंगे
(B) ड्रा मेन्यू से फ्लिप वर्टिकल सैलेक्ट करेंगे
(C) फॉर्मेट मेन्यू से टैक्स्ट डायरेक्शन चुनेंगे
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.42- एक नयी एक्सेल वर्कबुक में कितनी शीट होती है-
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Q.43- किस कुंजी को दबाकर इंटरनेट एक्सप्लोरर में हिस्ट्रीबार को खोला जा सकता है-
(A) Ctrl + E
(B) Ctrl + F
(C) Ctrl + H
(D) Ctrl + I
Q.44- ……… इथरनेट 1000Mbps गीगाबाइट के डाटा रेट को सपोर्ट करता है-
(A) CAT1
(B) Thinnnert
(C) CAT5
(D) CAT5e
Q.45- Thesaurus का प्रयोग किसलिए होता है-
(A) स्पेलिंग ऑप्शन
(B) ग्रामर ऑप्शन
(C) समानार्थी व विपरीत शब्दों के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.46- निम्न में से क्या सुविधा MS-वर्ड में उपलब्ध नहीं है-
(A) मार्जिन व पेज की लंबाई को इच्छानुसार परिवर्तित करना
(B) स्पेलिंग की जांच व बदलने की सुविधा स्पेल चेक के द्वारा
(C) डाटा कंसोलिडेशन, गोल सीक, सिनेरियो, आदि टूल्स की उपलब्धता
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Q.47- वह मेन्यू आइटम जो फीके रंगों /ग्रे रंग द्वारा दर्शाए होते हैं वह बताते हैं कि मेन्यू-
(A) वर्तमान कार्य के लिए वह मेन्यू उपलब्ध नहीं है
(B) मेन्यू की अधिक आवश्यकता नहीं है
(C) Toggle मेन्यू है
(D) मेन्यू का अधिक प्रयोग हुआ है
Q.48- MS-वर्ड में कार्य करते समय आपको कार्य करना पड़ेगा-
(A) माउस के साथ
(B) की-बोर्ड के साथ
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.49- अपने कम्प्यूटर के लिए सिस्टम सॉफ्टवेयर चुनते समय आप निम्न में से किस बात का ध्यान रखेंगे-
(A) जो सॉफ्टवेयर आप प्रयोग करना चाह रहे हैं वह कम्प्यूटर के अनुकूल हो
(B) वह महंगा हो
(C) यह आपके कम्प्यूटर के हार्डवेयर के अनुकूल हो
(D) (a) व (c) दोनों
Q.50……… एक B2B व्यापारिक नेटवर्क है जो व्यापारी तथा उनके ट्रेडिंग पार्टनर्स को आपस में जोड़ता है-
(A) बिटस्ट्रीम
(B) वेब कम्युनिटी
(C) वर्चुएल नेटवर्क
(D) प्राइवेट ट्रेडिंग नेटवर्क