1. ग्रामीण विकास हेतु केन्द्र से आवंटित की जाने वाली धनराशि सीधे ग्राम प्रधानों के नाम से संचालित खातों में हस्तान्तरित किए जाने की व्यवस्था सर्वप्रथम किस कार्यक्रम में की गई?
(a) जवाहर रोजगार योजना
(b) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम
(c) राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना
(d) मनरेगा
[bg_collapse view=”button-green” color=”#ffffff” expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]👉उत्तर-a
(a) 1950 में
(b) 1976 में
(c) 1986 में
(d) अभी नहीं बना [bg_collapse view=”button-green” color=”#ffffff” expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]👉उत्तर-c [/bg_collapse]
3. गाँवों में जल प्रदूषण का कौन-सा स्रोत नहीं है?
(a) भूमि कटाव से
(b) लाउडस्पीकर के द्वारा ध्वनि
(c) पशुओं के जलाशयों में नहाने से
(d) मानव अवशिष्ट एवं वहित मल द्वारा
4. भूमि प्रदूषण उत्पन्न होता है
(a) फसलों में रासायनिक दवाओं के अनुचित प्रयोग एवं इनके अपघटित अवशेषों से
(b) उद्योग-धन्धों के ठोस तथा जलीय उपद्रव्यों के भूमि में निकासी से
(c) कूड़ा-करकट, गंदगी, मलमूत्र के अनियंत्रित विसर्जन
(d) उपर्युक्त सभी
5. राष्ट्रीय एकता समिति का गठन हुआ था
(a) 1967 को
(b) 1977 को
(c) 1987 को
(d) 1997 को
6. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम भारत में हरित क्रान्ति कार्यक्रम का आधार बना?
(a) सघन कृषि जनपद कार्यक्रम
(b) सघन कृषि क्षेत्र कार्यक्रम
(c) सीमान्त कृषक एवं भूमिहीन कृषि श्रमिक कार्यक्रम
(d) a तथा b दोनों
7. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘हरित क्रान्ति’ का घटक नहीं है?
(a) अधिक उपज देने वाली प्रजातियों के बीजों का प्रयोग
(b) उन्नत सिंचाई
(c) रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग
(d) उपर्युक्त सभी
8. निम्नलिखित में से ऐसा कौन-सा कार्यक्रम है जिसके पाँच अन्य संघटक कार्यक्रम थे?
(a) जवाहर रोजगार योजना
(b) जवाहर ग्राम समृद्धि योजना
(c) स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना
(d) एकीकृत ग्राम्य विकास कार्यक्रम
9. भारत में भूदान आन्दोनल किसके द्वारा प्रारम्भ किया गया?
(a) सन्त विनोबा भावे
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) महात्मा गाँधी
(d) श्रीमन्नारायण
10. गाँवों में रसोईघरों में प्रयुक्त परम्परागत चूल्हे में ईंधन से उत्पन्न ऊष्मा का……..(लगभग) भाग बेकार चला जाता है।
(a) 70%
(b) 10%
(c) 30%
(d) 90%
11. गाँवों में वायु की दुर्गन्ध को समाप्त करने लिए दिशा जंगल (मानव,मल यानी विष्ठा त्यागने हेतु …..चाहिए।
(a) गाँव से दूर जाना
(b) महात्मा गाँधी के अनुसार पाखाना फिरने के लिए गड्ढा खोदना चाहिए और बाद में उसे ढक देना चाहिए
(c) उपर्युक्त दोनों से
(d) इनमें से कोई नहीं
12. गाँवों के कुओं का पानी मनुष्यों के क्रियाकलापों से ही दूषित होता है,अतः रोकने का उपाय करना चाहिए।
(a) कुओं में यदा-कदा लाल दवा (पोटैशियम परमैंगनेट) का प्रयोग
(b) कुओं में गन्दी बाल्टी न डालें
(c) गाँवा के पनघट के चारों तरफ गन्दा नहीं हो
(d) उपर्युक्त सभी
13. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम पहली पंचवर्षीय योजना में प्रारम्भ किया गया?
(a) अधिक अन्न उपजाओ
(b) सामुदायिक विकास कार्यक्रम
(c) राष्ट्रीय प्रसार सेवा कार्यक्रम
(d) उपर्युक्त सभी
14. स्वास्थ्य निर्देशन सेवाओं का उद्देश्य है
(a) उचितभाव विकास
(b) अच्छी आदत विकास
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
15. स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करने की विधि है
(a) स्वास्थ्य सप्ताह
(b) क्रमबद्धता
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
16. जल, वायु एवं भूमि प्रदूषण की समस्या ……… पर्यावरण की है।
(a) आन्तरिक
(b) बाह्य
(c) बाह्य एवं आन्तरिक दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं
17. ‘निर्मल ग्राम योजना’ का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) विवाद रहित ग्राम से
(b) स्वच्छ पेय जलापूर्ति से
(c) मलमूत्र, ठोस एवं अर्द्ध ठोस कचरे के स्वच्छ निस्तारण से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
18. नेशनल फूड फॉर वर्क प्रोग्राम (NFWP) की शुरुआत कब से की गई?
(a) 14 नवम्बर, 2001
(b) 14 नवम्बर, 2002
(c) 14 नवम्बर, 2003
(d) 14 नवम्बर, 2004
19. जिला ग्राम्य विकास अधिकरण का कार्य है
(a) ग्रामीण विकास के लिए योजनाएँ बनाना
(b) शासन से प्राप्त अनुदान का ग्राम पंचायतों को आवंटन
(c) विकास परियोजनाओं का अनुमोदन
(d) उपर्युक्त सभी
20. देश में ग्रामीण विकास हेतु ‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना’ (PMGSY)कब शुरू की गई?
(a) मई 1999
(b) मई 1995
(c) दिसम्बर 2000
(d) इनमें से कोई नहीं