General Science Question Answer ( Physics) part 2

21. जब रंगीन अक्षरों पर समतल कांच की पट्टी रखी जाती है, तो कौन-सा अक्षर कम उठा हुआ दिखाई देता है?
(a) लाल VO
(b) हरा
(c) बैंगनी
(d) नीला

22. श्वेत प्रकाश कितने रंगों का मिश्रण होता है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7

23. अवतल लेंस हमेशा किस प्रकार का प्रतिबिंब बनाते हैं?
(a) वास्तविक प्रतिबिंब
(b) आभारी प्रतिबिंब
(c) वस्तु की विशेषता के अनुरूप प्रकाश का प्रतिबंब
(d) लेंस की वक्रता के अनुरुप प्रकार का प्रतिबिबं

24. प्रकश-विद्यवत प्रभाव धातु की सतह से किस स्थिती में इलेक्ट्रॉनों के निष्कासन के रूप में व्याख्ययित किया जाता है?
(a) वह गर्म हो जाए
(b) उसे सशक्त विद्युत क्षेत्र में रख दिया जाए
(c) उपयुक्त वेग के इलेक्ट्रॉन उससे टकराएं
(d) उपयुक्त तरंगदेर्य का प्रकाश उस पर गिरे

25. आजकल सड़कों पर रोशनी के लिए प्रायः पीले लैंपों का प्रयोग किया जाता हैं उन लैंपों में निम्न में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
(a) सोडियम
(b) निऑन
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन

26. प्रकशीय फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(a) अपवर्तन
(b) प्रकीर्णन
(c) व्यतिकरण
(d) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

27. ऑप्टिकल फाइबर का आविष्कार किसने किया?
(a) सैमुएल कोहने
(b) नरिंदर कपानी
(c) पर्सी एल. स्पेन्सर
(d) टी. एच. मइमाह

28. प्रकाशित तंत् के प्रयोग निम्नलिखित में से किसके लिए किया जाता है?
(a) बुनाई
(b) वाद्य यंत्र
(c) आंख की शल्य-क्रिया
(d) संचार सेवा

29. अंतरिक्ष यात्री को आकाश कैसा दिखाई देता है?
(a) श्वेत
(b) गहर नीला
(c) हल्का नीला
(d) काला

30. आकाश में नीला रंग प्रकट होने के साथ संबंधित प्रकाश की परिघटना कौन-सी है?
(a) व्यतिकरण
(b) परावर्तन
(c) अपवर्तन
(d) प्रतीर्णन

31. इंद्रधनुष की रचना किससे होती है?
(a) जल की बूंदों में से सूर्य के प्रकाश के विसरण से
(b) जल की बूंदों के आयनन से
(c) जल की बूंदों द्वरा सूर्य के प्रकश के अपवर्तन और परावर्तन से
(d) जल की बूंदों द्वारा सूर्य के प्रकाश के अवशोषण

32. पृथ्वी पर दूरस्थ वस्तुओं को देखने के लिए प्रयुक्त उपकरण कौन-सा है?
(a) पार्थिव दूरदर्शक
(b) खगोलीय दूरदर्शक
(c) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी
(d) आवर्धक लेंस

33. प्रकाश के परिक्षेण का अध्यन करने के लिए निम्नलिखित में से किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
(a) सूक्ष्मदर्शी
(b) दूरबीन
(c) स्पेक्ट्रोमीटर
(d) फोटोमीटर

34. पानी की टंकी ऊपर से देखने पर कम गहरी दिखाई देने का कारण क्या है?
(a) प्रकाश का ऋजुरेखीय संचारण
(b) परावर्तन
(c) पूर्ण आंतरिक परिवर्तन
(d) अपवर्तन

35. निम्न में कौन-सा प्रकाश के वायुमंडलीय अपवर्तन का परिणाम नहीं है?
(a) सूर्य के सूर्यास्त के समय लाल दिखाई दोना
(b) रात में तारों की टिमचिमाहट
(c) सूर्य के आकाश में अपनी वास्तविक उंचाई से ज्यादा ऊंचाई पर दिखना
(d) सूर्य का अपने वास्तविक उदय से दो या तीन मिनट पहले दिखाई पड़ना

36. तरल से भरे हुए बीकर का तल किस कारण से कुछ ऊपर उठा हुआ दिखाई देता है?
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) व्यतिकरण
(d) विवर्तन

37. दृष्टि के स्थायित्व का सिद्धांत किसके पीछे का सिद्धांत है?
(a) दूरबीन
(b) सिनेमा
(c) परिदर्शी
(d) कैमरा

38. ‘मरीचिका’ किसका एक उदाहरण है?
(a) केवल प्रकाश के अपवर्तन का
(b) केवल प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
(c) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परिवर्तन का
(d) केवल प्रकाश के परिक्षेपण का

39. सर सी. वी. रमन को उनके किस प्रयोग के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था?
(a) प्रकाश परावर्तन
(b) अवतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) परवलीय दर्पण

40. वाहन पीछे से आने वाली वस्तुओं को देखने के लिए किसका प्रयाग करते हैं?
(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) उत्तल दर्पण
(d) अवतल दर्पण b. S.S.C. C.P.O. परीक्षा, 2015

[bg_collapse view=”button-green” color=”#000000″ icon=”eye” expand_text=”Show Answers” collapse_text=”Hide Answers” ]

 

21. (a) 22. (d) 23. (b) 24. (d) 25. (b)

26. (d) 27. (b) 28. (d) 29. (d) 30. (d)

31. (c) 32. (a) 33. (c) 34. (d) 35. (a)

36. (b) 37. (b) 38. (c) 39. (c) 40. (c) 

[/bg_collapse]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *