📚 हिंदी गद्यांश: रिक्त स्थान पूर्ति क्विज
हिंदी गद्यांश: रिक्त स्थान पूर्ति क्विज
⏱️
05:00
प्रश्न 1 का 10
यह सत्य है कि चुनाव के समय जब ______ (1) ______ राजनीतिक दलों द्वारा प्रस्तुत ______ (2) ______ में से किसी एक को चुनना होता है तब हमारी स्वतन्त्रता ______ (3) ______ हो जाती है। हो सकता है कि हम उनमें से किसी को भी ______ (4) ______ न समझते हों और उनके अतिरिक्त किसी ______ (5) ______ योग्य व्यक्ति पर हमारी दृष्टि हो किन्तु दलों का चुनाव-अभियान ऐसे जोरों से चलता है और ______ (6) ______ प्रत्याशी पर इतना धन ______ (7) ______ किया जाता है निर्दलीय प्रत्याशी को भी अपनी ______ (8) ______ के लिए किसी न किसी दल का ______ (9) ______ लेना पड़ता है। इस प्रकार आधुनिक युग की प्रजातांत्रीय पद्धति में राजनीतिक दलों का ऐसा महत्व ______ (10) ______ हो गया है कि जो व्यक्ति किसी दल में न हो उसका मानो राजनीतिक अस्तित्व ही नहीं रहता।
1. रिक्त स्थान (1) के लिए सही विकल्प चुनें:
2. रिक्त स्थान (2) के लिए सही विकल्प चुनें:
3. रिक्त स्थान (3) के लिए सही विकल्प चुनें:
4. रिक्त स्थान (4) के लिए सही विकल्प चुनें:
5. रिक्त स्थान (5) के लिए सही विकल्प चुनें:
6. रिक्त स्थान (6) के लिए सही विकल्प चुनें:
7. रिक्त स्थान (7) के लिए सही विकल्प चुनें:
8. रिक्त स्थान (8) के लिए सही विकल्प चुनें:
9. रिक्त स्थान (9) के लिए सही विकल्प चुनें:
10. रिक्त स्थान (10) के लिए सही विकल्प चुनें: