नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपके लिए उत्तर प्रदेश की #लेखपाल की परीक्षा जोकि #UPSSSC LUCKNOW द्वारा संचालित की जाएगी जिसमें हिंदी गणित जनरल नॉलेज और ग्राम विकास और ग्राम समाज संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.इस पोस्ट में मैंने आपके लिए ग्राम विकास और ग्राम समाज से संबंधित प्रश्नों का संकलन किया है यह प्रश्न आने वाली लेखपाल परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आशा करता हूं आपको यह प्रश्न उत्तर पसंद है और यह भी आशा करता हूं क्या आप इन प्रश्नों को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे किसी भी समस्या के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करे. 

📚 ग्रामीण विकास एवं मापन प्रैक्टिस क्विज

📝 Total Questions: 20
⏱️ Total Time: 15 mins
ग्रामीण विकास एवं मापन प्रैक्टिस क्विज
⏱️
15:00
प्रश्न 1 का 20
1. अगम्य बिन्दुओं में प्लेन टेबल पर प्लॉट करने के लिए किया जाता है
A
विकिरण
B
ट्राउसिंग
C
प्रतिच्छेदन
D
ये सभी
2. लेवल यन्त्र से स्टाफ पठनांक पढ़ना चाहिए
A
ऊपर से नीचे की ओर
B
नीचे से ऊपर की ओर
C
ऊपर या नीचे
D
स्टाफ अंशांकित नहीं होते
3. पंजाब, हिमाचल प्रदेश तथा हरियाणा में निम्नलिखित में से किस इकाई का प्रयोग भू-क्षेत्रफल के मापन हेतु किया जाता है?
A
धुर
B
लेचा
C
गुन्ठा
D
मुरब्बा
4. निम्नलिखित में से कौन-सी भू-क्षेत्रफल मापन की इकाई नहीं है?
A
करम
B
एकड़
C
कैनाल
D
अंकनम
5. एक शाहजहाँनी ज़रीब की लम्बाई कितनी होती है?
A
132 फुट
B
220 फुट
C
165 फुट
D
1780 फुट
6. एक गंटारी जरीब की लम्बाई कितनी होती है?
A
165 फुट
B
148 फुट
C
132 फुट
D
192 फुट
7. लम्बाई मापने की परम्परागत इकाई है
A
मील
B
फर्लाग
C
गज
D
ये सभी
8. ‘क्रॉप एग्रीकल्चर प्रोड्यूज लोन स्कीम’ (APL) प्रारम्भ की गई है
A
स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा
B
यूनियन बैंक द्वारा
C
कॉरपोरेशन बैंक द्वारा
D
इनमें से कोई नहीं
9. वास्तविक याम्योत्तर तथा चुम्बकीय याम्योत्तर के बीच क्षैतिज कोण कहलाता है
A
नमन कोण
B
चुम्बकीय मान
C
दिक्मान
D
संसृति
10. जब सुई उत्तर दिशा को इंगित करे तो प्रिज्म के अन्तर्गत पठन होना चाहिए
A
शून्य
B
10°
C
30°
D
60°
11. भारतीय ग्रामीण समाज को मुख्यतः बाँटा जा सकता है
A
जमींदार वर्ग एवं काश्तकार वर्ग
B
जनजातीय समाज और जमींदार वर्ग
C
जनजातीय समाज और कृषक समाज
D
उच्चजाति एवं निम्नजाति समूह
12. विभिन्न परिस्थितियों में नाप लेने में सबसे कम त्रुटि होती है
A
परीक्षित चेन से
B
इस्पात फीता से
C
इनवार फीता से
D
पहाड़ी क्षेत्र के मापन में
13. छोटे खसकों का मापन होता है
A
इस्पात टेप से
B
इनवार फीता से
C
धातु के टेप से
D
साधारण चेन से
14. सर टॉमस मुनरो किस भू-राजस्व बंदोबस्त से सम्बद्ध थे?
A
रैयतवाड़ी बंदोबस्त
B
महालवाड़ी बंदोबस्त
C
स्थायी बंदोबस्त
D
उपर्युक्त में से कोई नहीं
15. प्लेन टेबल स्टेशन के बिन्दुओं की स्थिति का निर्धारण करता है
A
ट्राउसिंग विधि से
B
अन्तछेदन विधि से
C
दोनों से
D
प्रतिच्छेदन से
16. भूमि सुधार हेतु कानून बनाने की शक्ति किसके पास है?
A
राज्य सरकार
B
केन्द्र सरकार
C
पंचायती राज संस्थाएँ
D
(a) तथा (b) दोनों
17. ग्रामीण जीवन एवं ग्रामीण समस्याओं का अध्ययन किया जाता है
A
औद्योगिक समाजशास्त्र
B
नगरीय समाजशास्त्र
C
ग्रामीण समाजशास्त्र
D
अपराधशास्त्र
18. ग्रामीण समाज में उत्पादन एवं उपभोग के बीच
A
अन्योन्यता बनी रहती है
B
असंतुलन बना रहता है
C
सन्तुलन बना रहता है
D
इनमें से कोई नहीं
19. खतौनी में लेखपाल परिवर्तन करता है
A
लाल रोशनाई से
B
हरी रोशनाई से
C
नीली रोशनाई से
D
काली रोशनाई से
20. लेखपाल के कागजात पर हस्ताक्षर होते हैं
A
जिलाधिकारी
B
राजस्व अधिकारी के
C
ब्लॉक प्रमुख के
D
बैंक के महाप्रबन्धक के

MCQ Format Quiz

👉UPSSSC LEKHPAL EXAM QUESTION ANSWER 

81. अगम्य बिन्दुओं में प्लेन टेबल पर प्लॉट करने के लिए किया जाता है
(a) विकिरण
(b) ट्राउसिंग
(c) प्रतिच्छेदन
(d) ये सभी

सही उत्तर

👉उत्तर-c

82. लेवल यन्त्र से स्टाफ पठनांक पढ़ना चाहिए
(a) ऊपर से नीचे की ओर
(b) नीचे से ऊपर की ओर
(c) ऊपर या नीचे
(d) स्टाफ अंशांकित नहीं होते

सही उत्तर

👉उत्तर-a

83. पंजाब, हिमाचल प्रदेश तथा हरियाणा में निम्नलिखित में से किस इकाई का प्रयोग भू-क्षेत्रफल के मापन हेतु किया जाता है?
(a) धुर
(b) लेचा
(c) गुन्ठा
(d) मुरब्बा

सही उत्तर

👉उत्तर-d

84. निम्नलिखित में से कौन-सी भू-क्षेत्रफल मापन की इकाई नहीं है?
(a) करम
(b) एकड़
(c) कैनाल
(d) अंकनम

सही उत्तर

👉उत्तर-a

85. एक शाहजहाँनी ज़रीब की लम्बाई कितनी होती है?
(a) 132 फुट
(b) 220 फुट
(c) 165 फुट
(d) 1780 फुट

सही उत्तर

👉उत्तर-c

86. एक गंटारी जरीब की लम्बाई कितनी होती है?
(a) 165 फुट
(b) 148 फुट
(c) 132 फुट
(d) 192 फुट

सही उत्तर

👉उत्तर-c

87. लम्बाई मापने की परम्परागत इकाई है
(a) मील
(b) फर्लाग
(c) गज
(d) ये सभी

सही उत्तर

👉उत्तर-d

88. ‘क्रॉप एग्रीकल्चर प्रोड्यूज लोन स्कीम’ (APL) प्रारम्भ की गई है
(a) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा
(b) यूनियन बैंक द्वारा
(c) कॉरपोरेशन बैंक द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर

👉उत्तर-c

89. वास्तविक याम्योत्तर तथा चुम्बकीय याम्योत्तर के बीच क्षैतिज कोण कहलाता है
(a) नमन कोण
(b) चुम्बकीय मान
(c) दिक्मान
(d) संसृति

सही उत्तर

👉उत्तर-b

90. जब सुई उत्तर दिशा को इंगित करे तो प्रिज्म के अन्तर्गत पठन होना
चाहिए
(a) शून्य
(b) 10°
(c) 30°
(d) 60°

सही उत्तर

👉उत्तर-a

91. भारतीय ग्रामीण समाज को बाँटा जा सकता है,मुख्यतः
(a) जमींदार वर्ग एवं काश्तकार वर्ग
(b) जनजातीय समाज और जमींदार वर्ग
(c) जनजातीय समाज और कृषक समाज
(d) उच्चजाति एवं निम्नजाति समूह

सही उत्तर

👉उत्तर-c

92. विभिन्न परिस्थितियों में नाप लेने में सबसे कम त्रुटि होती है
(a) परीक्षित चेन से
(b) इस्पात फीता से
(c) इनवार फीता से
(d) पहाड़ी क्षेत्र के मापन में

सही उत्तर

👉उत्तर-c

93. छोटे खसकों का मापन होता है
(a) इस्पात टेप से
(b) इनवार फीता से
(c) धातु के टेप से
(d) साधारण चेन से

सही उत्तर

👉उत्तर-d

94. सर टॉमस मुनरो किस भू-राजस्व बंदोबस्त से सम्बद्ध थे?
(a) रैयतवाड़ी बंदोबस्त
(b) महालवाड़ी बंदोबस्त
(c) स्थायी बंदोबस्त
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर

👉उत्तर-a

95. प्लेन टेबल स्टेशन के बिन्दुओं की स्थिति का निर्धारण करता है
(a) ट्राउसिंग विधि से
(b) अन्तछेदन विधि से
(c) दोनों से
(d) प्रतिच्छेदन से

सही उत्तर

👉उत्तर-c

96. भूमि सुधार हेतु कानून बनाने की शक्ति किसके पास है?
(a) राज्य सरकार
(b) केन्द्र सरकार
(c) पंचायती राज संस्थाएँ
(d) (a) तथा (b) दोनों

सही उत्तर

👉उत्तर-a

97. ग्रामीण जीवन एवं ग्रामीण समस्याओं का अध्ययन किया जाता है
(a) औद्योगिक समाजशास्त्र
(b) नगरीय समाजशास्त्र
(c) ग्रामीण समाजशास्त्र
(d) अपराधशास्त्र

सही उत्तर

👉उत्तर-c

98. ग्रामीण समाज में उत्पादन एवं उपभोग के बीच
(a) अन्योन्यता बनी रहती है
(b) असंतुलन बना रहता है
(c) सन्तुलन बना रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर

👉उत्तर-c

99. खतौनी में लेखपाल परिवर्तन करता है
(a) लाल रोशनाई से
(b) हरी रोशनाई से
(c) नीली रोशनाई से
(d) काली रोशनाई से

सही उत्तर

👉उत्तर-a

100. लेखपाल के कागजात पर हस्ताक्षर होते हैं
(a) जिलाधिकारी
(b) राजस्व अधिकारी के
(c) ब्लॉक प्रमुख के
(d) बैक के महाप्रबन्धक के

सही उत्तर

👉उत्तर-b

👉इन्हें भी देखे ⤵️ 

 

दोस्तो आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे

किसी भी सुझाव और सहायता के लिए कमेन्ट करे

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *