ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 9

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपके लिए उत्तर प्रदेश की #लेखपाल की परीक्षा जोकि #UPSSSC LUCKNOW द्वारा संचालित की जाएगी जिसमें हिंदी गणित जनरल नॉलेज और ग्राम विकास और ग्राम समाज संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.

इस पोस्ट में मैंने आपके लिए ग्राम विकास और ग्राम समाज से संबंधित प्रश्नों का संकलन किया है यह प्रश्न आने वाली लेखपाल परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आशा करता हूं आपको यह प्रश्न उत्तर पसंद है और यह भी आशा करता हूं क्या आप इन प्रश्नों को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे किसी भी समस्या के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करे.

👉UPSSSC LEKHPAL EXAM QUESTION ANSWER 

161. निम्नलिखित में से कौन कीटनाशी नहीं है?
(a) रोगोर
(b) मोटासिस्टॉक्स
(c) फ्यूराडॉन
(d) 2, 4-डी

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]

👉उत्तर-d

[/bg_collapse]

162. निम्नलिखित में से कौन खरपतबारनाशी है?
(a) जिन्क फॉस्फाइड
(b) मैलाथियान
(c) सेन्कौर
(d) सैलफॉस

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]

👉उत्तर-c

[/bg_collapse]

163. निम्नलिखित में कौन कीटनाशी पर फसलों में प्रयोग हेतु प्रतिबन्ध (बैन) है?
(a) डाइमेक्रॉन
(b) क्लोरपायरीफॉस
(c) बी. एच. सी.
(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]

👉उत्तर-c

[/bg_collapse]

164. फसलों की जड़ों में पाए जाने वाले सूत्रकृमि (नेमेटोड) को रोका जा सकता है
(a) फसल में गेंदा की सहखेती से
(b) फसल चक्र बदलकर
(c) दोनों (a) व (b) के प्रयोग से
(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]

👉उत्तर-c

[/bg_collapse]

165. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रारम्भ की गई सामूहिक जीवन बीमा योजना के तहत पॉलिसीधारकों को ₹ 5000 का जीवन सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया जाता है। बीमा चाहने वाले व्यक्तियों को इसके लिए अधिकतम कितने रुपये वार्षिक प्रीमियम चुकाना पड़ता है?
(a) ₹ 70
(b) ₹ 350
(c) ₹ 170
(d) कुछ भी नहीं

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]


👉उत्तर-a

[/bg_collapse]

166. ‘नाबार्ड’ (NABARD) क्या है?
(a) गरीबी निवारण कार्यक्रम
(b) सामाजिक सुरक्षा योजना
(c) बैंक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]

👉उत्तर-c

[/bg_collapse]

167. जुलाई 2001 में प्रारम्भ की गई कृषि श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना (KSSSY) का कार्यान्वयन निम्नलिखित में से किसके माध्यम से किया जा रहा है?
(a) नेशनल इंश्योरेन्स कम्पनी
(b) ग्रामीण विकास एजेन्सी
(c) लाइफ इंश्योरेन्स कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया
(d) नाबार्ड

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]

👉उत्तर-c

[/bg_collapse]

168. ‘कुटीर ज्योति योजना’ से निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम सम्बन्धित है?
(a) ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को विद्युत उपलब्ध कराना
(b) ग्रामीण बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाना
(c) ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन देना
(d) उपर्युक्त सभी

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]

👉उत्तर-a

[/bg_collapse]

169. भारत में बहुफसल कार्यक्रम कब शुरू किया गया था?

(a) वर्ष 1967-68
(b) वर्ष 1977-78
(c) वर्ष 1987-88
(d) वर्ष 1997-98

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]

👉उत्तर-a

[/bg_collapse]

170. कृषि सेवा केन्द्र नामक योजना किस पंचवर्षीय योजना के कार्यकाल में प्रारम्भ हुई थी?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]

👉उत्तर-d

[/bg_collapse]


171. ‘ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुख-सुविधाएँ प्रदान करना’ (PURA) योजना किसके द्वारा प्रतिपादित है?
(a) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) जय प्रकाश नारायण
(d) डॉ. मनमोहन सिंह

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]

👉उत्तर-a

[/bg_collapse]

172. भूदान और ग्रामदान आन्दोलन किसके द्वारा चलाया गयरा था?
(a) विनोबा भावे
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) महात्मा गाँधी

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]

👉उत्तर-a

[/bg_collapse]

173. हरित क्रान्ति को अमली जामा पहनाने का श्रेय निम्नलिखित में से किस कृषि वैज्ञानिक को दिया जाता है?
(a) डा. ए. आर. देसाई
(b) डॉ. मार्शल
(c) डॉ. नॉरमन बोरलॉग
(d) डॉ. ऑगबर्न

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]

👉उत्तर-c

[/bg_collapse]

174. ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य सरकार ने खेतिहर मजदूर एवं भूमिहीनों के सहायतार्थ ऊसर भूमि सुधार के लिए, ऊसर प्रभावित जनपदों में …. का कार्यान्वयन किया गया है?
(a) सामूहिक बीमा योजना
(b) 10 लाख नलकूप योजना
(c) हथकरघा विकास केन्द्र योजना
(d) भूमि सेना योजना

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]

👉उत्तर-d

[/bg_collapse]

175. जिला ग्राम विकास अभिकरण का अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन होता
(a) मुख्य विकास अधिकारी
(b) जिला परिषद् का अध्यक्ष
(c) जिलाधिकारी
(d) जिले का प्रभारी मन्त्री

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]

👉उत्तर-c

[/bg_collapse]


176. भारत में कृषि सम्बन्धी तनाव के कारण …… स्वरूप नामक रिपोर्ट कब प्रकाशित की गई थी?
(a) वर्ष 1959
(b) वर्ष 1969
(c) वर्ष 1979
(d) वर्ष 1989

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]

👉उत्तर-c

[/bg_collapse]

177. निम्नलिखित में से कौन कृषि-निवेश (Agricultural Inputs) में नहीं आता?
(a) तकनीकी ज्ञान
(b) खाद (उर्वरक)
(c) सिंचाई जल
(d) बीज

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]

👉उत्तर-a

[/bg_collapse]

178. ‘महाल’ शब्द का अर्थ है
(a) गाँव
(b) कस्बा
(c) नगर
(d) जिला

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]

👉उत्तर-a

[/bg_collapse]

179. भारत में महालवाड़ी व्यवस्था कब प्रारम्भ हुई थी?
(a) वर्ष 1823
(b) वर्ष 1833
(c) वर्ष 1843
(d) वर्ष 1853

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]

👉उत्तर-b

[/bg_collapse]

180. निम्न में से कौन-सा कथन जमींदारी प्रथा के बारे में सही नहीं है?
(a) इसे बंगाल में लागू किया गया था
(b) इसमें जमींदार को भूमि का स्वामी बना दिया गया था (c) स्वतन्त्रता के पूर्व यह प्रथा भारत के 19% क्षेत्रफल पर लागू थी।
(d) इसमें जमींदार कुल कर का 80% अंग्रेजों को देता था और 20% अपने पास रख लेता था

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]

👉उत्तर-d

[/bg_collapse]


👉इन्हें भी देखे ⤵️

दोस्तो आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे

किसी भी सुझाव और सहायता के लिए कमेन्ट करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *