ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 10

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपके लिए उत्तर प्रदेश की #लेखपाल की परीक्षा जोकि #UPSSSC LUCKNOW द्वारा संचालित की जाएगी जिसमें हिंदी गणित जनरल नॉलेज और ग्राम विकास और ग्राम समाज संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.

इस पोस्ट में मैंने आपके लिए ग्राम विकास और ग्राम समाज से संबंधित प्रश्नों का संकलन किया है यह प्रश्न आने वाली लेखपाल परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आशा करता हूं आपको यह प्रश्न उत्तर पसंद है और यह भी आशा करता हूं क्या आप इन प्रश्नों को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे किसी भी समस्या के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करे.

👉UPSSSC LEKHPAL EXAM QUESTION ANSWER 

181. महालवाड़ी प्रथा को किसने शुरू किया था?
(a) आगरा एवं अवध
(b) बंगाल एवं बिहार
(c) पंजाब एवं हरियाणा
(d) महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर

👉उत्तर-a

182. जमींदारी उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत किस राज्य में से हुई थी?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार

👉उत्तर-a

183. ऑपरेशन बर्गा का सम्बन्ध किससे है?
(a) जमींदारों के संरक्षण से
(b) बँटाईदारों के संरक्षण से
(c) उपर्युक्त दोनों से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

👉उत्तर-b

184. निम्न में से कौन-सा भूमि सुधार के अन्तर्गत नहीं आता है?
(a) ड्रिप सिंचाई
(b) सहकारी खेती
(c) काश्तकारी सुधार
(d) चकबन्दी

👉उत्तर-a

185. अन्त्योदय कार्यक्रम का उद्देश्य क्या था?
(a) शहरी गरीबी दूर करना
(b) अल्पसंख्यकों को उन्नत करना
(c) अनुसूचित जातियों के स्तर में सुधार करना
(d) गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की मदद करना

👉उत्तर-c


186. प्रायः गाँवों में किसान कृषि रसायनों का उपयोग पशुओं के शरीर से जुएँ आदि परजीवियों को नष्ट करने हेतु करते हैं, जो
(a) सर्वथा हानिकारक तथा गलत है
(b) यह हानिकारक नहीं है
(c) इससे परजीवी नष्ट हो जाते हैं जो सही है
(d) इनमें से कोई नहीं

👉उत्तर-a

187. पीली क्रान्ति सम्बन्धित है
(a) तिलहनों की उत्पादकता में वृद्धि से
(b) पशुपालन से
(c) दुग्ध उत्पादन से
(d) उपर्युक्त सभी से

👉उत्तर-a

188. अनवरत योजना (Rolling Plan) किस अवधि के लिए बनाई गई थी?
(a) वर्ष 1971 से 1978
(b) वर्ष 1978 से 1983
(c) वर्ष 1980 से 1985
(d) वर्ष 1992 से 1999

👉उत्तर-b

189. सूची-| व सूची-|| का सुमेल कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनि
(a) एक्वाकल्चर. 1. रेशम
(b) फ्लोरीकल्चर. 2. अंगूर
(c) सेरीकल्चर. 3. पुष्प
(d) विटीकल्चर. 4. मत्स्य
(a) 4 3 2 1 (b) 4 3 1 2 (c) 3 4 2 1 (d) 3 4 1 2

👉उत्तर-b

190. ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि रसायनों द्वारा उत्पन्न प्रदूषण की रोकथाम की जा सकती है
(a) कृषि रसायनों की उचित मात्रा एवं उसके प्रयोग हेतु विशेषज्ञ की सलाह पर
(b) मिट्टी अथवा फसल कीट-रोग का परीक्षण करवाकर
(c) वातावरण की परिस्थियों जैसे- वर्षाकाल, हवा की गति आदि के अनुकूल होने पर
(d) उपर्युक्त सभी

👉उत्तर-d


191. भारत के राष्ट्रीय किसान आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(a) भारतीनाथ
(b) स्वामीनाथन
(c) हरिओम पँवार
(d) सुबोध राय

👉उत्तर-b

192. प्रो. एम.एस. स्वामीनाथन भारत में किस क्रान्ति के जन्मदाता के रूप में जाने जाते हैं?
(a) नीली क्रान्ति
(b) श्वेत क्रान्ति
(c) हरित क्रान्ति
(d) पीली क्रान्ति

👉उत्तर-c

193. भारत में कितने प्रतिशत कृषि वर्षा पर निर्भर है?
(a) 25%
(b) 35%
(c) 45%
(d) 55%

👉उत्तर-b

194. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग कृषित पर निर्भर नहीं है?
(a) शिक्षा
(b) बागान उद्योग
(c) चीनी उद्योग
(d) सूती उद्योग

👉उत्तर-a

195. राष्ट्रीय बागवानी मिशन कब प्रारम्भ हुआ था?
(a) वर्ष 2002
(b) वर्ष 2003
(c) वर्ष 2004
(d) वर्ष 2006

👉उत्तर-c


196. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना कब प्रारम्भ हुई?
(a) 16 अगस्त, 2007
(b) 16 सितम्बर, 2007
(c) 26 नवम्बर, 2007
(d) 26 दिसम्बर, 2007

👉उत्तर-c

197. भारत के किस राज्य में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अभी स्थापित नहीं किए गए
(a) नगालैण्ड
(b) बिहार तथा राजस्थान
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) सिक्किम तथा गोवा

👉उत्तर-d

198. ऐसा कौन-सा गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम चलाया गया था जिसमें बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका थी?
(a) आई. आर. डी. पी.
(b) जवाहर रोजगार योजना
(c) रोजगार बीमा योजना
(d) न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम

👉उत्तर-a

199. किस वृक्ष (पेड़) को आजकल कृषि में उसकी महत्ता को देखते हुए ‘अद्भुत वृक्ष’ (Wonder Tree) या 21वीं सदी का पेड़ कहा जाने लगा है, जिसका अमेरिकी पेटेन्ट रद्द किया गया?
(a) नीम
(b) बेल
(c) आम
(d) पपीता

👉उत्तर-a

200. ‘औषधीय फसलों/पौधों में कौन-सा नहीं आता?
(a) धान
(b) मुश्कदाना (कस्तूरी भिण्डी)
(c) नीम
(d) तुलसी

👉उत्तर-a


👉इन्हें भी देखे ⤵️

दोस्तो आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे

किसी भी सुझाव और सहायता के लिए कमेन्ट करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *