नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपके लिए उत्तर प्रदेश की #लेखपाल की परीक्षा जोकि #UPSSSC LUCKNOW द्वारा संचालित की जाएगी जिसमें हिंदी गणित जनरल नॉलेज और ग्राम विकास और ग्राम समाज संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.
इस पोस्ट में मैंने आपके लिए ग्राम विकास और ग्राम समाज से संबंधित प्रश्नों का संकलन किया है यह प्रश्न आने वाली लेखपाल परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आशा करता हूं आपको यह प्रश्न उत्तर पसंद है और यह भी आशा करता हूं क्या आप इन प्रश्नों को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे किसी भी समस्या के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करे.
👉UPSSSC LEKHPAL EXAM QUESTION ANSWER
101. ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तीव्रता से हो रहे परिवर्तनों का सबसे प्रमुख कारण है
(a) ग्रामीण जनता में जागरूकता आना
(b) सरकार द्वारा नियोजित योजनायें
(c) ग्रामीण जनता में बचत की प्रवृत्ति में बढ़ोत्तरी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
👉उत्तर-b
[/bg_collapse]102. चुम्बकीय सुई में होना चाहिए
(a) गुरुत्व केन्द्र पिवेट पर ही
(b) ऋजुता और सममितता
(c) गुरुत्व केन्द्र पिवेट पर ही
(d) ये सभी
👉उत्तर-b
[/bg_collapse]103. एक कम्पास सर्वेक्षण में दृष्टि रेखा कम्पास के केन्द्र से नहीं गुजरती है, वह किस प्रकार की त्रुटि है?
(a) प्राकृतिक
(b) यान्त्रिक
(c) वैयक्तिक
(d) इनमें से कोई नहीं
👉उत्तर-b
[/bg_collapse]104. भूमि के विक्रय के समय मुद्रांक शुल्क लगाया जाता है
(a) भूमि के आकार के आधार पर
(b) भूमि की कीमत के आधार पर
(c) भूमि की किस्म के आधार पर
(d) उपर्युक्त सभी के आधार पर
👉उत्तर-d
[/bg_collapse]105. नक्शा सम्बद्ध क्षेत्र का होता है
(a) क्षैतिज प्रक्षेप
(b) ऊर्ध्व प्रक्षेप
(c) दोनों (a) व (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
👉उत्तर-a
[/bg_collapse]
106. भू-मापन में जरीब लाइन के आरम्भ तथा समाप्त होने के स्थान क्या कहलाते है?
(a) स्टॉक
(b) बिन्दु
(c) मुकाम
(d) टार्गेट
👉उत्तर-c
[/bg_collapse]107. गाँव के नक्शे में लेखपाल दर्शाता है
(a) मोटी काली रेखा से
(b) लाल स्याही से
(c) पेंसिल की बिन्दुदार रेखा द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
👉उत्तर-c
[/bg_collapse]108. जोतबही में पृष्ठों की संख्या होती है
(a) 4
(b) 8
(c) 16
(d) 20
👉उत्तर-c
[/bg_collapse]109. भूदान आन्दोलन कार्यक्रम आचार्य विनोबा भावे द्वारा सर्वप्रथम किस प्रदेश से आरम्भ किया गया था?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश
👉उत्तर-a
[/bg_collapse]110.सर्वेक्षण में एक दुरुस्त त्रिभुज के कोणों को छोटा नहीं होना चाहिए
(a) 30° से
(b) 45° से
(c) 60° से
(d) 350 से
👉उत्तर-a
[/bg_collapse]
111. लेखपाल खसरा तैयार करके अगले वर्ष जमा कर देता है
(a) गाँव प्रधान के पास
(b) रजिस्ट्रार कानूनगो के पास
(c) तहसीलदार के पास
(d) जिला कृषि अधिकारी के पास
👉उत्तर-b
[/bg_collapse]112.दो बिन्दु समस्या विधि से प्लेन टेबल का अनुस्थापन
(a) बिलकुल सही नहीं होता
(b) बिलकुल सही होता है
(c) बिलकुल गलत होता है
(d) ये सभी
👉उत्तर-a
[/bg_collapse]113. एक सर्वेक्षण रेखा तथा उत्तर दिशा के बीच छोटा क्षैतिज कोण कहलाता है
(a) नत कोण
(b) दिकमान
(c) नमनकोण
(d) अजीनुथ
👉उत्तर-d
[/bg_collapse]114. धरातल पर मापी गयी क्षैतिज दूरियाँ, कोणों एवं ऊँचाइयों को मानचित्र पर प्रदर्शित करने की कला को क्या कहते हैं?
(a) मानचित्र कला
(b) मानचित्रांकन
(c) सर्वेक्षण कला
(d) धरातल प्रदर्शन कला
👉उत्तर-c
[/bg_collapse]115. एक चुम्बकीय सुई के उत्तर तथा दक्षिण सिरे पर पढ़े गए पठनांक का अन्तर 180° आता है। इसका अर्थ है कि
(a) सुई टेढ़ी है
(b) सुई सीधी है
(c) सुई पिवेट केन्द्र पर नहीं है
(d) पिवेट का सिरा तिरछा नहीं है
👉उत्तर-b
[/bg_collapse]
116. जमाबन्दी की तैयारी की जाती है
(a) दो प्रतियों में
(b) चार प्रतियों में
(c) आठ प्रतियों में
(d) छ: प्रतियों में
👉उत्तर-a
[/bg_collapse]117. भूमि की पैमाइश (नाप) का कार्य कौन-सा विभाग करता है?
(a) भू-प्रबन्ध विभाग
(b) चिकित्सा विभाग
(c) राजस्व विभाग
(d) शिक्षा विभाग
👉उत्तर-c
[/bg_collapse]118. सर्वेक्षण के लगभग मध्य से गुजरने वाली सबसे अधिक लम्बी रेखा कोकहते हैं
(a) सर्वे रेखा
(b) प्रमाण रेखा
(c) आधार रेखा
(d) योजक रेखा
👉उत्तर-c
[/bg_collapse]119. छोटे खसके की लम्बाई निम्नांकित से कम होती है
(a) 10 मीटर
(b) 12 मीटर
(c) 16 मीटर
(d) 20 मीटर
👉उत्तर-c
[/bg_collapse]120. 1 गीगा बाइट में कितने बाइट होते हैं?
(a) 1010
(b) 1036
(c) 1024
(d) 1056
👉उत्तर-c
[/bg_collapse]
👉इन्हें भी देखे ⤵️
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 1
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 2
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 3
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 4
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 5
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 6
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 7
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 8
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 9
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 10