नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपके लिए उत्तर प्रदेश की #लेखपाल की परीक्षा जोकि #UPSSSC LUCKNOW द्वारा संचालित की जाएगी जिसमें हिंदी गणित जनरल नॉलेज और ग्राम विकास और ग्राम समाज संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.
इस पोस्ट में मैंने आपके लिए ग्राम विकास और ग्राम समाज से संबंधित प्रश्नों का संकलन किया है यह प्रश्न आने वाली लेखपाल परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आशा करता हूं आपको यह प्रश्न उत्तर पसंद है और यह भी आशा करता हूं क्या आप इन प्रश्नों को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे किसी भी समस्या के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करे.
👉UPSSSC LEKHPAL EXAM QUESTION ANSWER
121. पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध में सुई का उत्तरी सिरा झुका होता है
(a) ऊपर की ओर
(b) क्षैतिज रहता है
(c) नीचे की ओर
(d) इनमें से कोई नहीं
👉उत्तर-c
[/bg_collapse]122. भूमि का उपयोग करने के एवज में किसानों से वसूल किया जाने वाला टैक्स कौन-सा है?
(a) लगान
(b) विक्रयकर
(c) आयकर
(d) उपकर
👉उत्तर-a
[/bg_collapse]123. सीधा या सामान्य वर्नियर का n भाग बराबर होता है, मुख्य पैमान के
(a) n भाग के
(b) n + 1 भाग के
(c) n 1 भाग के
(d) n(n 1) भाग के
👉उत्तर-c
[/bg_collapse]124. दूरी नापने में व्यवहृत होता है
(a) पेडोमीटर
(b) ओडोमीटर
(c) स्वीडोमीटर
(d) ये सभी
👉उत्तर-d
[/bg_collapse]125. सर्वे कार्य में समकोण बनाने वाला भी लम्ब खसका डालने में सहायक यन्त्र है
(a) क्रॉस स्टाफ
(b) प्रकाशीय गुनिया
(c) प्रिज्य स्क्वायर
(d) ये सभी
👉उत्तर-d
[/bg_collapse]
126. भारतीय समाज को माना जाता है
(a) जनजातीय समाज
(b) औद्योगिक समाज
(c) कृषक समाज
(d) ये सभी
👉उत्तर-c
[/bg_collapse]127. किसने कहा है कि ‘समाज एक अधिजैविक व्यवस्था है’?
(a) मैकाइवर और पेज
(b) क्रिग्सले डेविस
(c) ऑगबर्न
(d) हरबर्ट स्पेन्सर
👉उत्तर-d
[/bg_collapse]128. जनजातीय समाज के लोग होते हैं
(a) धार्मिक
(b) वस्तु-पूजा में विश्वास करने वाले
(c) टोटमवाद से प्रेरित
(d) उपर्युक्त सभी को मानने वाले
👉उत्तर-d
[/bg_collapse]129. निम्नलिखित में से कौन-से सूचकांक सामाजिक विकास को इंगित करते हैं?
(a) मानव विकास सूचकांक
(b) मानव निर्धनता सूचकांक
(c) लिंक सम्बद्ध विकास सूचकांक
(d) उपर्युक्त सभी
👉उत्तर-d
[/bg_collapse]130. गाँवों में मृत पशुओं द्वारा प्रदूषण होता है, अतः रोकथाम हेतु करना चाहिए
(a) चमड़ा उतारकर मृत पशु को गड्ढे में दबाना
(b) चमड़ा उतार कर पशु को गाँव से काफी दूर निश्चित स्थान पर डालकर
(c) प्राकृतिक सफाईकर्मी (गिद्ध, चील, कौए, गीदड़) के द्वारा स्वतः ही
(d) उपर्युक्त सभी
👉उत्तर-d
[/bg_collapse]
131. देश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली’ (Goverment Distribution System) से उपभोक्ताओं को मिलता है
(a) लेवी की चीनी
(b) मिट्टी का तेल
(c) खाद्यान्न गेहूँ, चावल तथा खाद्य तेल
(d) उपर्युक्त सभी पदार्थ
👉उत्तर-d
[/bg_collapse]132. भारतीय ग्रामीण समाज में दूल्हा (Groom) की उम्र शादी के समय के वैध रूप से होनी चाहिए
(a) 21 वर्ष से कम हो
(b) ऐसा कोई नियम नहीं
(c) कम-से-कम 21 वर्ष
(d) कम-से-कम 25 वर्ष
👉उत्तर-c
[/bg_collapse]133. अगस्त कॉम्टे के अनुसार समाज आधुनिक जटिल स्वरूप तक पहुँचने से पहले इनमें से किन विकास चरणों से गुजर चुका है?
(a) धार्मिक
(b) तात्विक
(c) सकारात्मक
(d) ये सभी से
👉उत्तर-d
[/bg_collapse]134. हर्बर्ट स्पेन्सर ने सामाजिक विकास के मार्ग में प्रयुक्त इनमें से किन अवस्थाओं का वर्णन किया है?
(a) आदिम अवस्था
(b) सैनिक अवस्था
(c) औद्योगिक अवस्था
(d) ये सभी
👉उत्तर-d
[/bg_collapse]135. भूमण्डल पर कितने प्रकार के समाज पाए जाते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
👉उत्तर-c
[/bg_collapse]
136. ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति के पास कृषि भूमि बहुत कम है,जो है उसकी सुरक्षा हेतु क्या उपाय किया गया है?
(a) ग्राम सभा को विशेष अधिकार देना
(b) सार्वजनिक उपयोग पर रोक लगाना
(c) गैरअनुसूचित को हस्तान्तरण जिलाधिकारी की आज्ञा से ही होगा
(d) रजिस्ट्रार को पंजीकरण के पूर्व विशेष ध्यान रखना
👉उत्तर-c
[/bg_collapse]137. भारत सरकार द्वारा भारतीय खाद्य निगम (FCI-Food Corporation of India) एक सार्वजनिक उपक्रम की स्थापना (विश्व बैंक की सलाह पर कब हुई थी?
(a) 1950
(b) 1952
(c) 1955
(d) 1965
👉उत्तर-d
[/bg_collapse]138. इनमें से कौन-सी कृषक समाज की इकाई है?
(a) भू-स्वामी
(b) पर्यवेक्षी कृषक
(c) काश्तकार
(d) ये सभी
👉उत्तर-d
[/bg_collapse]139. कृषि एवं पशुपालन के अतिरिक्त कृषक समाज के लोग इनमें से कौन-सी आर्थिक क्रियाएँ करते हैं?
(a) शिल्पकारी
(b) लोहार कार्य
(c) मिट्टी के बर्तन बनाने का कार्य
(d) उपर्युक्त सभी
👉उत्तर-d
[/bg_collapse]140. ग्रामीण आर्थिक संरचना का सीधा सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) कृषक
(b) कृषि योजना
(c) कृषि श्रमिक
(d) कृषि अर्थशास्त्र
👉उत्तर-d
[/bg_collapse]
👉इन्हें भी देखे ⤵️
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 1
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 2
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 3
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 4
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 5
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 6
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 7
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 8
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 9
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 10