नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपके लिए उत्तर प्रदेश की #लेखपाल की परीक्षा जोकि #UPSSSC LUCKNOW द्वारा संचालित की जाएगी जिसमें हिंदी गणित जनरल नॉलेज और ग्राम विकास और ग्राम समाज संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.
इस पोस्ट में मैंने आपके लिए ग्राम विकास और ग्राम समाज से संबंधित प्रश्नों का संकलन किया है यह प्रश्न आने वाली लेखपाल परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आशा करता हूं आपको यह प्रश्न उत्तर पसंद है और यह भी आशा करता हूं क्या आप इन प्रश्नों को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे किसी भी समस्या के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करे.
👉UPSSSC LEKHPAL EXAM QUESTION ANSWER
141. कृषि कार्यों के लिए ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने का कार्य निम्नलिखित में से कौन करता है?
(a) जमींदार
(b) पुरोहित
(c) ग्रामीण महाजन
(d) श्रमिक
142. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का क्या उद्देश्य है?
(a) खाद्यान्नों का निर्माण करना
(b) खाद्यान्नों का निःशुल्क वितरण करना
(c) खाद्यान्नों का संग्रहण करना
(d) खाद्यान्नों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना
143. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना किस पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत प्रारम्भ हुई थी?
(a) आठवीं पंचवर्षीय योजना
(b) नौवीं पंचवर्षीय योजना
(c) दसवीं पंचवर्षीय योजना
(d) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना
144. ग्रामीण समाज की मूलभूत इकाई (Basic Unit of Society) है
(a) परिवार
(b) गाँव
(c) शहर
(d) देश
145. मानव समाज एवं पशु समाज के मध्य श्रेणी इनमें से कौन-सी है?
(a) जैविकीय श्रेणी
(b) सामाजिक सांस्कृतिक श्रेणी
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
146. ग्रामीण अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार है
(a) नौकरी
(b) मजदूरी
(c) गाँव में दुकान खोलकर दुकानदारी
(d) कृषि उत्पादन हेतु भूमि का उपयोग कर फसलें उगाना एवं पशुपालन
147. ग्राम भू-प्रबन्ध समिति का अध्यक्ष होता है
(a) ग्राम प्रधान
(b) लेखपाल
(c) नायब तहसीलदार
(d) कानून गो
148. ग्रामीण क्षेत्रों में धर्म सम्बन्धी कार्य कौन करता है?
(a) पुरोहित
(b) वैश्य
(c) शिक्षक
(d) ये सभी
149. ‘सामाजिक इंजीनियरिंग’ शब्दों का प्रयोग किस सन्दर्भ में किया जाता
(a) जाति व्यवस्था की समाप्ति
(b) साम्प्रदायिक सौहार्द
(c) वर्ग संघर्ष का एक स्वरूप
(d) लोकतान्त्रिक शासन प्रणाली में पारस्परिक विपरीत विचारधारा एवं निष्ठा वाले वर्गों (जातियों) का एक साथ मिलकर चुनाव लड़ना
150. निम्नलिखित में से कौन-सा सामाजिक विकास का एक उपयुक्त सूचक नहीं है?
(a) निर्धनता के विरुद्ध संघर्ष
(b) प्रच्छन्न बेराजगारी में कमी
(c) सामाजिक समरसता
(d) समाज में उचित स्थान
151. ‘मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है।’ यह कथन है
(a) रूसो का
(b) हरबर्ट-स्पेन्सर का
(c) मैकाइवर व पेज का
(d) अरस्तू का
152. भारतीय ग्रामीण समाज के आर्थिक ढाँचे का वास्तविक विश्लेषण किसने
प्रस्तुत किया है?
(a) श्रीनिवास
(b) सी. सी. टेलर
(c) मेवोवोई
(d) जी. आर. मदान
153. ‘पहली बार कृषि संगणना’ (FirstAgricultural Census) कराई गई
(a) 1949 में
(b) 1970 में
(c) 1980 में
(d) 1990 में
154. अधिक उपज देने वाली किस्मों के कार्यक्रम (High Yielding Varieties HYV Programme ) से कृषि क्षेत्र में हरित क्रान्ति की शुरुआत हुई
(a) 1966 में
(b) 1970 में
(c) 1980 में
(d) 1987 में
155. निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(a) ऑपरेशन बर्गा : पश्चिम बंगाल
(b) जमींदारी प्रथा : बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश
(c) महालवाड़ी प्रथा : अवध
(d) रैयतवारी प्रथा : कर्नाटक
156. जमींदारी प्रथा का प्रारम्भ किसने किया था?
(a) कार्नवालिस
(b) जॉन शोर
(c) लार्ड मिन्टो
(d) विलियम बेंटिंक
उत्तर-(a) 157. वसंत ऋतु की फसलों की बुवाई की जाती है
(a) जून-जुलाई
(b) मध्य फरवरी से मध्य मार्च
(c) अप्रैल-मई
(d) इनमें से कोई नहीं
158. ग्रीष्म ऋतु की फसलों की अवधि होती है
(a) अप्रैल से जून तक
(b) जुलाई से अक्टूबर
(c) नवम्बर-अप्रैल
(d) इनमें से कोई नहीं
159. सामंत शब्द निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(a) श्रमिक
(b) जमींदार
(c) कारीगर
(d) पुरोहित
160. निम्नलिखित में से ग्रामीण कारीगर की श्रेणी में कौन आता है?
(a) लोहार
(b) कुम्हार
(c) जुलाहा
(d) ये सभी
👉इन्हें भी देखे ⤵️
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 1
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 2
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 3
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 4
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 5
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 6
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 7
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 8
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 9
- ग्राम समाज एवं विकास व कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग 10