21. वायु प्रदूषण से मानव को बीमारी पैदा होती है
(a) दमा
(b) तपेदिक (टी.बी.)
(c) मलेरिया
(d) दमा एवं क्षय/तपेदिक रोग दोनों ही
[bg_collapse view=”button-green” color=”#ffffff” icon=”eye” expand_text=”Show Answer ” collapse_text=”Hide Answer ” ]👉उत्तर – a
22. भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पेय जल आपूर्ति में तेजी लाने के लिए ‘राजीव गाँधी राष्ट्रीय पेयजल मिशन’ कार्यक्रम शुरू किया गया
(a) 1991
(b) 1993
(c) 1999
(d) इनमें से कोई नहीं
23. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना 2005 में कौन-से कार्यक्रम का विलय कर दिया गया है?
(a) काम के बदले अनाज योजना
(b) सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त कोई नहीं
24. ग्रामीण पर्यावरण की सुरक्षा किसकी रोकथाम द्वारा की जा सकती है?
(a) वायु प्रदूषण की रोकथाम करके
(b) जल प्रदूषण की रोकथाम करके
(c) मृदा प्रदूषण की रोकथाम करके
(d) उपर्युक्त सभी
25. ग्रामीण पर्यावरण में वायु प्रदूषण होता है
(a) घरेलू चूल्हों तथा धूम्रपान द्वारा उत्पादित धुएँ से
(b) परिवहन-मोटर गाड़ियों से उत्पन्न धुएँ से ।
(c) उद्योग-धन्धे एवं भट्टों की चिमनियों से निकलने वाले धुएँ एवं गैसीय पदार्थों से
(d) उपर्युक्त सभी
26. धात्री माता के 850 मिली दूध से कितने मिग्रा. कैल्सियम की प्राप्ति होती है
(a) 290 मिग्रा.
(b) 390 मिग्रा.
(c) 490 मिग्रा.
(d) 590 मिग्रा.
27. ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की दृष्टि से खेती के बाद कौन-सा महत्वपूर्ण कुटीर उद्योग-धन्धा है?
(a) हथकरघा
(b) मुर्गीपालन
(c) पशुपालन
(d) इनमें से कोई नहीं
28. ग्रामीण क्षेत्रों में बुनकरों की बेहतरी के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी योजना सरकार द्वारा चालू की गई है?
(a) हथकरघा विकास केन्द्र योजना
(b) हैंक यार्न प्राइस सब्सिडी योजना
(c) थ्रिफ्ट फंड योजना
(d) उपर्युक्त सभी
29. भारत में जनपद के राजस्व संग्रहण का सर्वोच्च अधिकारी होता है
(a) जिलाधिकारी
(b) कोषाधिकारी
(c) जिला राजस्व अधिकारी
(d) अतिरिक्त जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व
30. भारत के किस कार्यक्रम को विश्व बैंक ने विश्व का सबसे बड़ा सार्वजनिक कार्य योजना माना है?
(a) काम के बदले अनाज योजना
(b) मनरेगा
(c) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
(d) जवाहर रोजगार योजना
31. सूखा प्रवण क्षेत्र कार्यक्रम निम्नलिखित में से किस राज्य में नहीं चलाया गया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) जम्मू-मश्मीर
(c) बिहार
(d) पंजाब
32. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम निम्नलिखित में से किसके जरिए समावेशी विकास सुनिश्चित करता है?
(a) सामाजिक सुरक्षा प्रदान करके
(b) आजीविका सुरक्षा प्रदान करके
(c) लोकतान्त्रिक अधिकारिता पर अपने प्रभाव के जरिए
(d) उपर्युक्त सभी
33. सूखा प्रवण क्षेत्र कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के किस जनपद समूह में नहीं चलाया गया?
(a) एटा, मैनपुरी, आगरा
(b) मिर्जापुर, सोनभद्र, इलाहाबाद
(c) झाँसी, जालौन, हमीरपुर
(d) बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर
34. योजना आयोग ने निम्नलिखित में से किसे विकासात्मक आयोजन की आधारभूत इकाई माना है।
(a) जिला
(b) तहसील
(c) विकासखण्ड
(d) न्याय पंचायत
35. सीमान्त कृषक किसे कहा जाता है?
(a) जिसके पास 1 हेक्टेयर से कम भूमि हो
(b) जिसके पास 1 हेक्टेयर से अधिक, किन्तु 2 हेक्टेयर से कम भूमि हो
(c) जिसके पास 2 हेक्टेयर से अधिक, किन्तु 5 हेक्टेयर से कम भूमि हो।
(d) जिसके पास 5 हेक्टेयर से अधिक, किन्तु 10 हेक्टेयर से कम भूमि हो
36. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्राम्य विकास का एक कार्यक्रम नहीं है?
(a) सामुदायिक विकास कार्यक्रम
(b) दस लाख कुआँ योजना
(c) इंदिरा आवास योजना
(d) सार्वजनिक वितरण प्रणाली
37. बीस सूत्रीय कार्यक्रम किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में प्रारम्भ किया गया?
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) राजीव गाँधी
(c) मोरारजी देसाई
(d) इंदिरागाँधी
38. श्रीमती इंदिरा गाँधी द्वारा प्रारम्भ किए गए 20 सूत्रीय कार्यक्रम में निम्नलिखित में से कौन-सा सूत्र शामिल नहीं था?
(a) गरीबी हटाओ
(b) लोकतान्त्रिक विकेन्द्रीकरण
(c) सबके लिए स्वास्थ्य
(d) पर्यावरण संरक्षण
39. चकबन्दी का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) ऊसर सुधार योजना से
(b) अधिक अन्न उपजाओं कार्यक्रम से
(c) भूमि सुधार कार्यक्रम से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
40. निम्नलिखित में से कौन-सा भूमि सुधार का कार्यक्रम है?
(a) मध्यस्थों का उन्मूलन
(b) काश्तकारी सुधार
(c) खेती योग्य भूमि की सीमाबन्दी
(d) उपर्युक्त सभी
इन्हें भी देखे