General Science Question Answer ( Physics) part 4

61. पद ‘अधिकेद्र’ (एपीसेंटर) का संबंध किससे है?
(a) भूकंपों से
(b) ज्वालामुखियों से
(c) चक्रवातों से
(d) भूस्खलनों से

62. ध्वनि प्रदूषण (स्तर) की यूनिट क्या है?
(a) डेसिबस
(b) डेसिमल
(c) ppm
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

63. डेसिबल क्या है?
(a) एक संगीत वाद्य
(b) शोर का तरंगदैर्ध्य
(c) संगीत का एक स्वर
(d) ध्वनि स्तर का एक माप

64. पराध्वनिक विमान – नामक कौन-सी एक प्रघाती तरंग पैदा करते हैं?
(a) संक्रमण तरंग
(b) पराक्षव्य तरंग
(c) अनुप्रस्थ तरंग
(d) ध्वनि बूम

65. निम्नलिखित में से किसका धवनि के वेग का कोई प्रभाव नहीं पड़ता?
(a) दाब
(b) तापमान
(c) आर्द्रता
(d) घनत्व


66. खुले पाइप से वायुधमन किसका उदाहरण है?
(a) समआयतनी प्रक्रिया
(b) समदाबी प्रक्रिया
(c) रुद्धोष्म प्रक्रिया
(d) समतापी प्रक्रिया
S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2015

67. निम्न द्रव्यों में से ध्वनि सबसे तेज यात्रा किसमे करती है।
(a) स्टील में
(b) वायु में
(c) निर्वात में
(d) जल में

68. निम्नलिखित किस माध्यम में ध्वनि अपेक्षाकृत तेज चलती है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) लोहे की छड़
(c) भाप
(d) जल

69. चमागादड़ निम्नलिखित में किस कारण से अंधेरे में उड़ सकते हैं।
(a) वे अंधेरे में वस्तुओं को देख सकते हैं
(b) उनकी टांगें कमजोर होती हैं और भूमि पर परभक्षी उन पर आक्रमण कर सकते हैं।
(c) वे रोशनी की कौंध उत्पन्न करते हैं
(d) वे पराश्रव्य ध्वनि तरंगें उत्पन्न करते हैं

70. कोई कण एकसमान गति पर कैसा होना चाहिए?
(a) उसका वेग एकसमान ही होना चाहिए
(b) उसका वेग एकसमान नहीं हो सकता
(c) उसका वेग एकसमान हो सकता है
(d) वह वेगरहित होगा


71. रेडियो-तरंगों के संचारण के लिए प्रयुक्त वायुमंडल का स्तर कौन-सा है?
(a) वर्णमंडल
(b) क्षोभमंडल
(c) आयनमंडल
(d) समातापमंडल

72. जब कंपन स्वरित्र द्विभुज-मेज पर रखा जाता है तो एक तेज ध्वनि सुनाई देती है। यह किस कारण से होती है?
(a) परिवर्तन
(b) अपवर्तन
(c) प्रणोदित कंपन
(d) अवमंदित कंपन

73. MRI मशीन में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) ध्वनि तरंग
(b) ‘X’- किरण
(c) पराश्रव्य तरंग
(d) चुंबकीय तरंग यांत्रिकी

74. न्यूटन का पहला गति-नियम क्या संकल्पना देता है?
(a) ऊर्जा की
(b) कार्य की
(c) संवेग की
(d) जड़त्व का

75. रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(a) न्यूटन की तृतीय नियम
(b) न्यूटन का प्रथम नियम
(c) न्यूटन का द्वितीय नियम
(d) आर्किमिडीज़ का सिद्धांत


76. पत्थर को ठोकर मारने से व्यक्ति को चोट लगने का कारण क्या है?
(a) जड़त्व
(b) वेग
(c) प्रतिक्रिया
(d) संवेग

77. साइकिल का टायर अचानक फट जाता है। यह क्या दर्शाता है?
(a) समदाबी प्रक्रिया
(b) समआयतनिक प्रक्रिया
(c) समतापी प्रक्रिया
(d) रुद्धोष्म प्रक्रिया
S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2015

78. लिफ्ट में मनुष्य का प्रत्यक्ष वजन वास्तविक वजन से कम कब रहता है।
(a) जब लिफ्ट समान गति से नीचे आ रही हो।
(b) जब लिफ्ट तेज़ी से ऊपर जा रही हो।
(c) जब लिफ्ट तेज़ी से नीचे जा रही हो।
(d) जब लिफ्ट समान गति से ऊपर जा रही हो।
S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा,2015

79. निम्न में से कौन-सा बल ‘क्षयकारी बल’ है।
(a) गुरुत्व बल
(b) घर्षण बल
(c) स्थिर-वैद्युत बल
(d) चुंकीय बल

80. किसी उपग्रह में किसी अंतरिक्ष यात्री द्वारा गिराया गया चम्मच किस दशा में रहेगा?
(a) फ़र्श पर गिर जाएगा
(b) अचल रहेगा
(c) उपग्रह की गति का अनुसरण करता रहगा
(d) स्पर्श-रेखीय दिशा में चला जाएगा

🔷🔴🔷🔴🔷🔴🔷🔴🔷

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ icon=”eye” expand_text=”Show Answers” collapse_text=”Hide Answers” ]

61. (a) 62. (a) 63. (d) 64. (d) 65. (a) 66. (b) 67. (a) 68. (b) 69. (d) 70. (c) 71. (c) 72. (d) 73. (d) 74. (d) 75. (a) 76. (c) 77. (d) 78. (c) 79. (b) 80. (c)

 

[/bg_collapse]


👉इन्हें भी देखे 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *