सामान्य हिंदी प्रैक्टिस सेट – सर्वनाम

नमस्कार दोस्तों,
अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण विषय सर्वनाम (Pronoun) है। यह संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाने वाले शब्द होते हैं और परीक्षा में इससे जुड़े प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। आज हम आपके लिए सर्वनाम पर आधारित एक प्रैक्टिस सेट लेकर आए हैं, जिससे आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं।

सर्वनाम की परिभाषा और प्रकार

सर्वनाम वे शब्द होते हैं जो संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं, जिससे वाक्य संक्षिप्त और प्रभावी बनते हैं।
सर्वनाम के मुख्य प्रकार इस प्रकार हैं:

  1. पुरुषवाचक सर्वनाम – जो किसी व्यक्ति या वस्तु की ओर संकेत करते हैं। जैसे – मैं, तुम, वह, हम।
  2. निजवाचक सर्वनाम – जो किसी व्यक्ति द्वारा स्वयं के लिए प्रयुक्त होते हैं। जैसे – स्वयं, अपना।
  3. संबंधवाचक सर्वनाम – जो दो वाक्यों को जोड़ने के लिए प्रयुक्त होते हैं। जैसे – जो, जिसे, जिस।
  4. प्रश्नवाचक सर्वनाम – जिनका प्रयोग किसी प्रश्न को पूछने के लिए किया जाता है। जैसे – कौन, क्या, किसने।
  5. निश्चित सर्वनाम – जो किसी निश्चित व्यक्ति या वस्तु की ओर संकेत करते हैं। जैसे – यही, वही।
  6. अनिश्चित सर्वनाम – जो किसी अनिश्चित व्यक्ति या वस्तु की ओर संकेत करते हैं। जैसे – कोई, कुछ, कोई भी।
  7. निर्देशात्मक सर्वनाम – जो किसी विशेष व्यक्ति या वस्तु की ओर इशारा करते हैं। जैसे – यह, वह, वे।

प्रैक्टिस सेट

नीचे हमने सर्वनाम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न तैयार किए हैं। इन प्रश्नों को हल करके आप अपनी परीक्षा की तैयारी को और अधिक सशक्त बना सकते हैं।

प्रश्नों को हल करते समय ध्यान दें

✔ पहले प्रश्न को ध्यान से पढ़ें।
✔ सही उत्तर का चुनाव करने से पहले सभी विकल्पों को ध्यानपूर्वक समझें।
✔ उत्तरों को नोट करें और सही उत्तर पोस्ट के अंत में देखें।


सामान्य हिंदी सर्वनाम प्रैक्टिस सेट 

Sarvnam (सर्वनाम) Quiz 1

प्रश्नों को हल करते समय ध्यान दें

  • पहले प्रश्न को ध्यान से पढ़ें।
  • उत्तर देने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आप विकल्पों को अच्छी तरह समझ चुके हैं।
  • अपने उत्तर को नोट करें और सही उत्तर पोस्ट के अंत में चेक करें।

1 / 10

1.

Q. ‘कौन आ रहा है‘ इस वाक्य में ‘कौन‘ कौन-सा सर्वनाम है ?
[A] निजवाचक
[B] निश्चयवाचक
[C] अनिश्चयवाचक
[D] प्रश्नवाचक

2 / 10

2.

Q.‘वे‘ किस प्रकार का सर्वनाम है ?
[A] निश्चयवाचक
[B] अनिश्चयवाचक
[C] संबंधवाचक
[D] पुरूषवाचक

3 / 10

3.

Q. प्रश्नवाचक सर्वनाम का उदाहरण कौन सा है ?
[A] जो
[B] वे
[C] कौन
[D] आप

4 / 10

4.

Q. ‘कोई‘ किस प्रकार के सर्वनाम का उदाहरण है ?
[A] प्रश्नवाचक सर्वनाम
[B] अनिश्चयवाचक सर्वनाम
[C] संबंधवाचक सर्वनाम
[D] निजवाचक सर्वनाम

5 / 10

5. Q.1: सर्वनाम के भेदों (sarvanam ke bhed) की संख्या कितनी है ?
[A] पांच
[B] चार
[C] छह
[D] सात

6 / 10

6.

Q.‘आप आजकल कहां है?‘ इस वाक्य में ‘आप‘ कौन सा सर्वनाम है ?
[A] निजवाचक
[B] प्रश्नवाचक
[C] पुरूषवाचक
[D] संबंधवाचक

7 / 10

7.

Q. ‘जो, सो‘ किस प्रकार का सर्वनाम (sarvanam in hindi) है ?
[A] संबंधवाचक
[B] प्रश्नवाचक
[C] निश्चयवाचक
[D] अनिश्चयवाचक

8 / 10

8.

Q.‘वह अच्छा है।‘ इस वाक्य में ‘वह‘ कौन-सा सर्वनाम है ?
[A] निजवाचक
[B] प्रश्नवाचक
[C] पुरूषवाचक
[D] निश्चयवाचक

9 / 10

9.

Q.कौन सा अनिश्चयवाचक सर्वनाम नहीं है ?
[A] कुछ भी
[B] कुछ न कुछ
[C] सब कुछ
[D] जो, वह

10 / 10

10.

Q.‘मैं‘ किस प्रकार का सर्वनाम है ?
[A] निजवाचक सर्वनाम
[B] पुरूषवाचक सर्वनाम
[C] निश्चयवाचक सर्वनाम
[D] अनिश्चयवाचक सर्वनाम

Your score is

The average score is 20%

0%

Sarvnam सर्वनाम 2

प्रश्नों को हल करते समय ध्यान दें

  • पहले प्रश्न को ध्यान से पढ़ें।
  • उत्तर देने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आप विकल्पों को अच्छी तरह समझ चुके हैं।
  • अपने उत्तर को नोट करें और सही उत्तर पोस्ट के अंत में चेक करें।

1 / 10

1.

Q. ‘यह‘ कौन सा सर्वनाम (sarvanam in hindi) है ?
[A] पुरूषवाचक सर्वनाम
[B] निजवाचक सर्वनाम
[C] निश्चयवाचक सर्वनाम
[D] संबंधवाचक सर्वनाम

2 / 10

2.

Q. ‘तुम्हारा‘ किस सर्वनाम का उदाहरण है ?
[A] संबंधवाचक सर्वनाम
[B] पुरूषवाचक सर्वनाम
[C] प्रश्नवाचक सर्वनाम
[D] अनिश्चयवाचक सर्वनाम

3 / 10

3.

Q.  मेरा खिलौना टूटा है। वाक्य में सर्वनाम है –

(A) निजवाचक
(B) अनिश्चयवाचक
(C) पुरूषवाचक
(D) संबंधवाचक

4 / 10

4. Q. किस विकल्प में सर्वनाम का संबंधकारक प्रयुक्त हुआ है –
(A) तेरा
(B) आपने
(C) उसके
(D) उन्हें

5 / 10

5. Q. उसका भाई खेलता है, वाक्य में सर्वनाम है –
(A) संबंधवाचक
(B) पुरूषवाचक
(C) निजवाचक
(D) निश्चयवाचक

6 / 10

6. Q. मध्यम पुरूष वाचक सर्वनाम का बहुवचन है –
(A) तुझे
(B) तुझमें
(C) तेरे
(D) तुम्हें

7 / 10

7.

Q. ‘मुझे‘ पुरूषवाचक सर्वनाम के किस रूप का शब्द है ?
[A] उत्तम पुरूष
[B] मध्यम पुरूष
[C] अन्य पुरूष
[D] कोई नहीं

8 / 10

8. Q.  प्रश्नवाचक सर्वनाम का उदाहरण है –
(A) कब
(B) किन्हें
(C) उसको
(D) कहां

9 / 10

9. Q.  निम्न में से पुरूष वाचक सर्वनाम है –
(A) यह
(B) वह
(C) उस
(D) तुम

10 / 10

10. Q. निजवाचक सर्वनाम का उदाहरण नहीं है –
(A) मेरा
(B) अपने आप
(C) स्वयं
(D) अपनी

Your score is

The average score is 0%

0%


Q.1: सर्वनाम के भेदों (sarvanam ke bhed) की संख्या कितनी है ?
[A] पांच
[B] चार
[C] छह
[D] सात[

सही उत्तर
सही उत्तर -c

Q.2: प्रश्नवाचक सर्वनाम का उदाहरण कौन सा है ?
[A] जो
[B] वे
[C] कौन
[D] आप

सही उत्तर

सही उत्तर -c

 

Q.3: ‘मैं‘ किस प्रकार का सर्वनाम है ?
[A] निजवाचक सर्वनाम
[B] पुरूषवाचक सर्वनाम
[C] निश्चयवाचक सर्वनाम
[D] अनिश्चयवाचक सर्वनाम

सही उत्तर

सही उत्तर -B

 

Q.4: ‘कोई‘ किस प्रकार के सर्वनाम का उदाहरण है ?
[A] प्रश्नवाचक सर्वनाम
[B] अनिश्चयवाचक सर्वनाम
[C] संबंधवाचक सर्वनाम
[D] निजवाचक सर्वनाम

सही उत्तर

सही उत्तर -B

 

Q.5: ‘कौन आ रहा है‘ इस वाक्य में ‘कौन‘ कौन-सा सर्वनाम है ?
[A] निजवाचक
[B] निश्चयवाचक
[C] अनिश्चयवाचक
[D] प्रश्नवाचक

सही उत्तर

सही उत्तर -D

 

Q.6: ‘वह अच्छा है।‘ इस वाक्य में ‘वह‘ कौन-सा सर्वनाम है ?
[A] निजवाचक
[B] प्रश्नवाचक
[C] पुरूषवाचक
[D] निश्चयवाचक

सही उत्तर

सही उत्तर -D

 

Q.7: ‘आप आजकल कहां है?‘ इस वाक्य में ‘आप‘ कौन सा सर्वनाम है ?
[A] निजवाचक
[B] प्रश्नवाचक
[C] पुरूषवाचक
[D] संबंधवाचक

सही उत्तर

सही उत्तर -A

 

Q.8: कौन सा अनिश्चयवाचक सर्वनाम नहीं है ?
[A] कुछ भी
[B] कुछ न कुछ
[C] सब कुछ
[D] जो, वह

सही उत्तर

सही उत्तर -D

 

Q.9: ‘वे‘ किस प्रकार का सर्वनाम है ?
[A] निश्चयवाचक
[B] अनिश्चयवाचक
[C] संबंधवाचक
[D] पुरूषवाचक

सही उत्तर

सही उत्तर -D

 

Q.10: ‘जो, सो‘ किस प्रकार का सर्वनाम (sarvanam in hindi) है ?
[A] संबंधवाचक
[B] प्रश्नवाचक
[C] निश्चयवाचक
[D] अनिश्चयवाचक

सही उत्तर

सही उत्तर -A

 

Q.11: ‘तुम्हारा‘ किस सर्वनाम का उदाहरण है ?
[A] संबंधवाचक सर्वनाम
[B] पुरूषवाचक सर्वनाम
[C] प्रश्नवाचक सर्वनाम
[D] अनिश्चयवाचक सर्वनाम

सही उत्तर

सही उत्तर -A

 

Q.12: ‘मुझे‘ पुरूषवाचक सर्वनाम के किस रूप का शब्द है ?
[A] उत्तम पुरूष
[B] मध्यम पुरूष
[C] अन्य पुरूष
[D] कोई नहीं

सही उत्तर

सही उत्तर -A

 

Q.13: ‘यह‘ कौन सा सर्वनाम (sarvanam in hindi) है ?
[A] पुरूषवाचक सर्वनाम
[B] निजवाचक सर्वनाम
[C] निश्चयवाचक सर्वनाम
[D] संबंधवाचक सर्वनाम

सही उत्तर

सही उत्तर -C

 
 
Q. 14: मेरा खिलौना टूटा है। वाक्य में सर्वनाम है –

(A) निजवाचक
(B) अनिश्चयवाचक
(C) पुरूषवाचक
(D) संबंधवाचक

सही उत्तर

सही उत्तर -C

 

Q. 15: निम्न में से पुरूष वाचक सर्वनाम है –
(A) यह
(B) वह
(C) उस
(D) तुम

सही उत्तर

सही उत्तर -C

 

Q. 16: प्रश्नवाचक सर्वनाम का उदाहरण है –
(A) कब
(B) किन्हें
(C) उसको
(D) कहां

सही उत्तर

सही उत्तर -B

 

Q.17: निजवाचक सर्वनाम का उदाहरण नहीं है –
(A) मेरा
(B) अपने आप
(C) स्वयं
(D) अपनी

सही उत्तर

सही उत्तर -A

 

Q.18: मध्यम पुरूष वाचक सर्वनाम का बहुवचन है –
(A) तुझे
(B) तुझमें
(C) तेरे
(D) तुम्हें

सही उत्तर

सही उत्तर -A

 

Q.19: किस विकल्प में सर्वनाम का संबंधकारक प्रयुक्त हुआ है –
(A) तेरा
(B) आपने
(C) उसके
(D) उन्हें

सही उत्तर

सही उत्तर -A

 

Q.20: उसका भाई खेलता है, वाक्य में सर्वनाम है –
(A) संबंधवाचक
(B) पुरूषवाचक
(C) निजवाचक
(D) निश्चयवाचक

सही उत्तर

सही उत्तर -B

 

इन्हें भी देखे ⤵️ 

Post Comment