इस पोस्ट में मैंने सामान्य हिंदी की प्रैक्टिस के लिए बहुविकल्प प्रश्नों पोस्ट किया है जो कि UPSSSC, UP POLICE, UPPSC, MPPSC, UKPSC, UKSSSC, UPPCL, HIGH COURT आदि परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है l आशा करते हैं कि आप को यह पोस्ट बहुत ही पसंद आयेगी l अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कमेन्ट करे.
🔷सामान्य हिंदी प्रैक्टिस सेट 3🔷
(1) निम्नलिखित पद ”इक” प्रत्यय लगने से बने है। इनमें से एक पद गलत है वह कौन सा है।
(2) ‘वह कार मेरी है।’ इस वाक्य में कौन सा कारक है।
(3) जयद्रथ का संधि विच्छेद होगा।
(4) ‘चिकना घड़ा होना’ मुहावरे का अर्थ है।
(5) ‘अनुज’ शब्द का स्त्रीवाचक बनाने के लिए आप किस प्रत्यय का प्रयोग करेंगे।
(6) ‘कृदन्त’ प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते है।
(7) ‘तोता डाली पर बैठा है।’ इस वाक्य में कारक है।
(8) ‘पेट की अग्नि’ के लिए शुद्ध शब्द है।
(9) ‘जिसे बुलाया न गया हो’ वाक्य के लिए एक शब्द होगा।
(10) कपटी मित्र के लिए सही मुहावरा है।
(11) इन्द्रियों को जीतने वाले के लिए एक शब्द है।
(12) पवन का संधि विच्छेद है।
(13) पुनर्जन्म का संधि विच्छेद है।
(14) ‘इत्यादि’ शब्द में कौन सी सन्धि है।
(15) ‘नाक रगड़ना’ का क्या अर्थ है।
(16) उन्मूलन का विलोम क्या है।
(17) बच्चों के सामाजिक विकास में ……… का विशेष महत्व है।
(18) भाटिया बैटरी का प्रयोग निम्न में से किसके परीक्षण हेतु किया जाता है।
(19) कोहलबर्ग का विकास सिद्धान्त निम्न में से किससे सम्बन्धित है।
(20) महावीर प्रसाद द्विवेदी ने आदिकाल को क्या संज्ञा दी है।
Other Hindi Quiz
[pt_view id=”a7ce2b27l8″]
नोट
दोस्तो आपको ये QUIZ कैसी लगी । हमें कमेंट करके जारुर बतायें
Please Share This Post With Your Friends